चन्दौली: योगी सरकार बनने के बाद भले ही भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए एंटी भूमाफिया सेल का गठन किया गया हो, लेकिन चंदौली में भूमाफिया इस कदर हावी हैं कि डीएम के नाम दर्ज जमीन पर ही धान की फसल की बुआई कर दी.
इस पूरे मामले से बेपरवाह जिला प्रशासन की नींद तब टूटी, जब दबंग धान की तैयार फसल भी काट ले गए. अब दबंगों द्वारा धान काटने के मामले में चन्दौली सदर के उपजिलाधिकारी द्वारा 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है.
दरअसल, कुछ साल पहले कलेक्ट्रेट से सटे जसुरी गांव में स्थित एक मठ की तकरीबन 40 बीघे जमीन पर विवाद चल रहा था. इस जमीन पर गांव के कुछ दबंगों की पहले से ही नजर थी, जिसको लेकर आए दिन विवाद भी होता रहता था.
दो साल पहले तत्कालीन तहसीलदार ने जांच पड़ताल के बाद इस विवादित भूमि को सरकारी जमीन घोषित कर दिया था और इस भूमि पर जिलाधिकारी का नाम दर्ज हो गया. भूमि को देख रेख के लिए जसुरी ग्राम सभा की सुपुर्दगी में दे दी गई, लेकिन इसके बाद भी दबंग इस जमीन के कुछ हिस्से पर खेती करते रहे और फसल काटते रहे.
ये भी पढ़ें: चंदौली: बाल शिशु गृह की संवेदनहीनता, आठ दिन के नवजात को नहीं दिया आश्रय
विवाद को देखते हुए चन्दौली सदर तहसील के उपजिलाधिकारी हीरालाल ने इसी साल नवंबर माह में इस जमीन को कुर्क कर दिया, लेकिन इसके बाद भी दबंगों का हौसला कम नहीं हुआ. इस सरकारी जमीन पर उगाई गई धान की एक बीघे के करीब फसल को दबंग काट ले गए, जिसके बाद एसडीएम सदर के नेतृत्व में पुलिस पीएसी बल की मौजूदगी में बची हुई फसल की कटाई कराई गई. साथ ही बनारसी यादव, नरसिंह यादव, रामलाल, मनोज यादव और प्रमोद यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया.