चंदौली: दीनदयाल नगर में स्थित केंद्रीय विद्यालय परिसर में रविवार को कमिश्नर दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल और पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने पौधरोपण अभियान की शुरूआत की. इस दौरान शारीरिक दूरी का पालन किया गया. जनपद में 42 लाख पौधे रोपित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
![chandauli news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-chn-02-vanmahotsav-image1-7203256_05072020231431_0507f_1593971071_134.jpg)
मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने रोपित पौधों के संरक्षण का निर्देश दिया. मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया कि मंडल में डेढ़ करोड़ पौधरोपण की लक्ष्य रखा गया है. जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा जनपद में रोपित किए जाने वाले पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी लोगों को सौंपी जा रही है. अधिकारी व कर्मचारी पौधों का समय समय पर जायजा भी लेते रहेंगे.
प्रभारी मंत्री ने भी किया पौधरोपण
जिले में वन महोत्सव के तहत चकिया में भी पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वन महोत्सव सप्ताह अभियान के क्रम में चकिया स्थित CRPF सोनहुल कैंप परिसर में प्रभारी मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल व जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल सहित आलाधिकारियों की उपस्थिति में 20100 पौधों को लगाया गया. इस दौरान धरती को हरा-भरा रखने के लिए सभी लोगों ने संकल्प लिया.
25 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य पूरा
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार सुबह लखनऊ में वन महोत्सव के तहत 25 करोड़ पौधे लगाने के अभियान का शुभारंभ किया. सीएम ने राजधानी के कुकरैल वन क्षेत्र में पौधा रोपा. प्रदेश में मिशन 25 करोड़ पौधरोपण अभियान के अंतर्गत रविवार को प्रदेश भर में 25 करोड़ का बड़ा लक्ष्य पूरा कर लिया गया. शाम 7 बजे तक 25 करोड़ 87 लाख पौधे प्रदेश भर में रोपे जाने की लाइव फीडिंग कंट्रोल रूम और वन विभाग के मुख्यालय में दर्ज की गई है. वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने लक्ष्य पूरा करने को लेकर सभी को बधाई दी है.