ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! ...मास्क न पहनने पर RPF बनाएगी मुर्गा - chandauli news

कोविड नियमों का उल्लंघन और बिना मास्क के डीडीयू जंक्शन परिसर पर पहुंचे यात्रियों को आरपीएफ ने मुर्गा बनाया. यात्रियों को हिदायत दी गई कि दोबारा बिना मास्क स्टेशन परिसर में प्रवेश न करें.

बिना मास्क पहने यात्रियों को RPF ने बनाया मुर्गा
बिना मास्क पहने यात्रियों को RPF ने बनाया मुर्गा
author img

By

Published : Jul 4, 2021, 6:15 AM IST

चंदौली : यात्रीगण कृपया ध्यान दें. यह श्लोगन आप अक्सर रेलवे स्टेशनों पर सुनते होंगे. तो अब डीडीयू पर जाने से पूर्व यात्रीगण कृपया जरूर ध्यान दें. क्योंकि, अगर आप डीडीयू स्टेशन पर कोविड नियमों का उल्लंघन कर बिना मास्क के जा रहे हैं तो आरपीएफ आपको मुर्गा बना सकती है. शनिवार को इसकी बानगी भी डीडीयू जंक्शन पर देखने को मिली. यहां कोविड नियमों के पालन के लिए आरपीरफ ने स्टेशन परिसर पर अभियान चलाकर बिना मास्क के आ रहे यात्रियों को मुर्गा बना दिया. इतनी ही नहीं, उन्हें हिदायत दी गई कि आगे से बिना मास्क पाए जाने पर कठोर कार्यवाई होगी. आरपीएफ की इस कार्रवाई से लापरवाह यात्रियों में खासा आक्रोश है.

यह है पूरा मामला

दरअसल, कोविड काल को देखते हुए उच्चधिकारियों के निर्देश पर आरपीएफ डीडीयू शनिवार को स्टेशन परिसर में बिना मास्क वाले लोगों के खिलाफ अभियान चला रही थी. इसमें बिना मास्क के स्टेशन पर घूम रहे लोगों को पकड़कर उनका चालान करने या नसीहत देने की बजाय उन्हें सार्वजनिक रूप से मुर्गा बनाकर जलील किया गया. इस दौरान आने जाने लोग उन पर हंसते हुए जा रहे थे जबकि यात्री शर्म से सिर नीचे किए रहे.

आरपीएफ को कोसते रहे लोग

आरपीएफ ने हिदायत दी कि अगर आगे से बिना मास्क के पकड़े जाते हैं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. आरपीरफ के इस अभियान के कारण स्टेशन पर यात्री सतर्क रहे. इस दौरान लगभग दर्जनों लोगों को स्टेशन के फुटओवर ब्रिज पर मुर्गा बनाया गया था. यात्री आरपीएफ को कोसते हुए वहां से चले गए.

इसे भी पढ़ें-बिना मास्क वाले लोगों को व्यापारी न बेचे कोई सामान: डीएम अभिषेक प्रकाश


कोविड रूल फॉलो करने के लिए चलाया अभियान

आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि रेलवे के निर्देश के बाद कोविड गाइडलाइन के प्रति लापरवाह यात्रियों के खिलाफ एक अभियान चलाया गया जिसमें बिना मास्क पाए जाने वाले यात्रियों को मुर्गा बनाया गया. इसके साथ ही हिदायत दी गई कि दोबारा बिना मास्क स्टेशन परिसर में प्रवेश न करें.

रेल कर्मियों को रहेगी छूट

आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि अगर कोई रेलवे कर्मचारी बिना मास्क के स्टेशन परिसर में देखा जाएगा तो उसे वार्निंग देकर छोड़ दिया जाएगा. अगर रेलवे स्टाफ को मुर्गा बनाया जाएगा तो कहानी कुछ और ही हो जाएगी.

चंदौली : यात्रीगण कृपया ध्यान दें. यह श्लोगन आप अक्सर रेलवे स्टेशनों पर सुनते होंगे. तो अब डीडीयू पर जाने से पूर्व यात्रीगण कृपया जरूर ध्यान दें. क्योंकि, अगर आप डीडीयू स्टेशन पर कोविड नियमों का उल्लंघन कर बिना मास्क के जा रहे हैं तो आरपीएफ आपको मुर्गा बना सकती है. शनिवार को इसकी बानगी भी डीडीयू जंक्शन पर देखने को मिली. यहां कोविड नियमों के पालन के लिए आरपीरफ ने स्टेशन परिसर पर अभियान चलाकर बिना मास्क के आ रहे यात्रियों को मुर्गा बना दिया. इतनी ही नहीं, उन्हें हिदायत दी गई कि आगे से बिना मास्क पाए जाने पर कठोर कार्यवाई होगी. आरपीएफ की इस कार्रवाई से लापरवाह यात्रियों में खासा आक्रोश है.

यह है पूरा मामला

दरअसल, कोविड काल को देखते हुए उच्चधिकारियों के निर्देश पर आरपीएफ डीडीयू शनिवार को स्टेशन परिसर में बिना मास्क वाले लोगों के खिलाफ अभियान चला रही थी. इसमें बिना मास्क के स्टेशन पर घूम रहे लोगों को पकड़कर उनका चालान करने या नसीहत देने की बजाय उन्हें सार्वजनिक रूप से मुर्गा बनाकर जलील किया गया. इस दौरान आने जाने लोग उन पर हंसते हुए जा रहे थे जबकि यात्री शर्म से सिर नीचे किए रहे.

आरपीएफ को कोसते रहे लोग

आरपीएफ ने हिदायत दी कि अगर आगे से बिना मास्क के पकड़े जाते हैं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. आरपीरफ के इस अभियान के कारण स्टेशन पर यात्री सतर्क रहे. इस दौरान लगभग दर्जनों लोगों को स्टेशन के फुटओवर ब्रिज पर मुर्गा बनाया गया था. यात्री आरपीएफ को कोसते हुए वहां से चले गए.

इसे भी पढ़ें-बिना मास्क वाले लोगों को व्यापारी न बेचे कोई सामान: डीएम अभिषेक प्रकाश


कोविड रूल फॉलो करने के लिए चलाया अभियान

आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि रेलवे के निर्देश के बाद कोविड गाइडलाइन के प्रति लापरवाह यात्रियों के खिलाफ एक अभियान चलाया गया जिसमें बिना मास्क पाए जाने वाले यात्रियों को मुर्गा बनाया गया. इसके साथ ही हिदायत दी गई कि दोबारा बिना मास्क स्टेशन परिसर में प्रवेश न करें.

रेल कर्मियों को रहेगी छूट

आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि अगर कोई रेलवे कर्मचारी बिना मास्क के स्टेशन परिसर में देखा जाएगा तो उसे वार्निंग देकर छोड़ दिया जाएगा. अगर रेलवे स्टाफ को मुर्गा बनाया जाएगा तो कहानी कुछ और ही हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.