चन्दौली: प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ सोमवार पंडित दीनदयाल उपाध्यय स्मृति स्थल पहुंचे. यहां उन्होंने स्मृति स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों से तैयारियों का जायजा लिया. करीब 30 मिनट तक सीएम योगी स्मृति स्थल पर रहे. सीएम योगी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस स्मारक से देश विदेश में क्षेत्र की पहचान बनेगी.
सीएम योगी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर यहां समीक्षा करने आया हूं. पंडित जी के नाम पर यहां स्टेशन, नगर और इस स्थल के नाम जुड़ जाने से देश दुनिया में इनका महत्ब बढ़ेगा. फिलहाल प्रथम फेज का काम खत्म होने पर प्रधानमंत्री मोदी इसे राष्ट्र को सौपेंगे. अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचे यहीं इसे एक नया शंखनाद होगा. इसके बाद सीएम योगी ने पड़ाव चौराहे के गन्ना संस्थान की 10 एकड़ जमीन पर 39.75 करोड़ की लागत से निर्मित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल उपवन का भी निरीक्षण किया.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: एआरटीओ संजीव गुप्ता ने किया आईएमसी सेंटर का औचक निरीक्षण