चन्दौलीः जिले में आरपीएफ की मेरी सहेली टीम ने डीडीयू जंक्शन पर भटक रहे एक मासूम बच्चे को रेस्क्यू किया है. बच्चे को डीडीयू पोस्ट लाया गया और उसकी काउंसिलिंग कर परिजनों को सूचना दी गई है. बच्चा पटना से चला था और परिजनों से नाराज होकर दिल्ली जा रहा था. फिलहाल बच्चे को अग्रिम कार्रवाई के लिए बाल सहायता केंद्र के सुपुर्द किया गया है.
ये है पूरा मामला
मंगलवार की देर रात आरपीएफ के उपनिरीक्षक सुनील कुमार के साथ मेरी सहेली टीम के सदस्य डीडीयू रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 व 4 पर गश्त कर रहे थे. इस दौरान टीम ने एक बच्चे को प्लेटफार्म पर भटकते हुए देखा. टीम ने बच्चे से पूछताछ की और उसे रेसुब पोस्ट डीडीयू पर लाई और उसकी काउंसिलिंग किया.
मां के मारने से था नाराज
काउंसिलिंग में बच्चे ने बताया कि उसे उसकी मां ने मारा था. इसी वजह से वह नाराज होकर पटना से ट्रेन पकड़कर दिल्ली जा रहा था. किसी कारण से चंदौली में ट्रेन से उतर गया था. बच्चे ने अपना नाम आयुष कुमार, उम्र करीब 7 वर्ष, माता का नाम वंदना देवी, ग्राम-सलेमपुर और जिला कटिहार (बिहार) बताया.
इसे भी पढ़ेंः पत्नी ने पहले जुटाई RTI से जानकारी, फिर DGP के सामने खोली दारोगा की पोल सारी
ये बोले अधिकारी
इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि उपरोक्त बच्चे को आगे की कार्रवाई के लिए बाल सहायता केंद्र, डीडीयू के टीम मेंबर पीयूष मिश्रा को सौंपा गया है. बच्चे के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. परिजनों के आने पर उनके सुपुर्द कर दिया जाएगा.