चन्दौली: अफगानिस्तान (afghanistan) में तालिबानी (Taliban) कब्जे के बाद से वहां हालात बद से बदतर हो गए हैं. इसमें चन्दौली (पूर्वी उत्तर प्रदेश) के लाल सूरज चौहान भी फंस थे. हालांकि, 5 दिन बाद उनकी सकुशल वतन वापसी हो गई, जिसके बाद घर परिवार में खुशी का माहौल है, लेकिन अफगानिस्तान के हालात पर चर्चा करते ही सूरज सहम जा रहे हैं.
अफगानिस्तान के बिगड़े हालात के बीच फंसे सूरज चौहान की सकुशल घर वापसी तो हो गई, लेकिन उनके जेहन से वो खौफनाक यादें नहीं निकल पा रहीं. सोमवार की सुबह 3 बजे सूरज घर पहुंचे. उनके घर पहुंचते ही परिवार में खुशियां वापस लौट आईं. अपने लाल को देखते ही परिजनों की आंखें नम हो गईं. हालांकि, सुबह होते ही आसपास के लोगों का घर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. हर कोई सूरज को सकुशल देखकर खुश था. लोग मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार कर रहे थे और सूरज को सकुशल घर वापसी की शुभकामनाएं दे रहे थे.
इसे भी पढ़ें-UNHCR कार्यालय के बाहर प्रदर्शन, अफगान नागरिकों ने बयां किया दर्द
उन्होंने कहा कि बदलते हालात के बीच जब सरकार ने वहां से भारतीय दूतावास (Indian Embassy) वापस बुला लिया तो उम्मीद भी डोर टूटने लगी था. एक पल के लिए ऐसा लगा कि अब वतन वापसी नहीं होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इंडियन एम्बेसी की तरफ से लगातार संपर्क बना रहा और इंडियन एयर फोर्स की मदद से हिंडन एयर बेस लाया गया, जिसके बाद वे सोमवार की सुबह घर पहुंचे.
अफगानिस्तान से वापसी के बाद सूरज ने कहा कि अब कभी वो अफगानिस्तान नहीं जाएंगे. कोरोना काल में उनकी नौकरी चली गई. परिवार के भरण पोषण के लिए नौकरी की जरूरत थी. लिहाजा, सूरज को अफगानिस्तान जाना पड़ गया. अगर, यहीं रोजगार मिल जाए तो कोई क्यों विदेश जाएं. उनके पिता बुद्धिराम चौहान ने कहा कि बेटे की घर वापसी से बेहद खुश हैं और अब वे अपने जीते जी विदेश नहीं जाने देंगे. हालांकी, इस दौरान मीडिया और भारत सरकार के सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया.