चंदौलीः जनपद के धानापुर ब्लाक के एक पूर्व प्रधान और ग्राम पंचायत सचिवों पर 36 लाख 19 हजार 265 रुपये के सरकारी धन के गबन का आरोप लगा है. जांच में मामला सही पाए जाने के बाद जिलाधिकारी ने दोषियों को ग्राम पंचायत निधि में धन जमा करने के लिए 15 दिन समय दिया है. इसके बाद आरसी के जरिए सरकारी धन की वसूली की जाएगी.
धानापुर ब्लाक के बहेरी गांव के अचल सिंह ने वर्ष 2020 में लिखित तौर पर शिकायत की थी. उन्होंने तत्कालीन ग्राम प्रधान रामा और ग्राम पंचायत सचिव अभय सिंह पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. इसके बाद डीएम ने जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक और एक्सईएन निर्माण खंड की तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच का निर्देश दिया था. जांच में पाया गया कि प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव और अश्वनी सिंह के साथ मिलकर गांव के विकास में सरकारी धन को गबन किया है. 12 फर्जी लोगों के नाम शौचालय बनवा कर भी धन निकाला गया था.
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में खेलगढ़िया योजना में भ्रष्टाचार का खेल
इसके अलावा ठेकेदार का नाम मनरेगा मजदूरी में डालकर उसे एक लाख 70 हजार रुपये का मजदूरी भुगतान किया गया था. नाली और सड़क निर्माण में भी जमकर अनियमितता पाई गई. ग्राम पंचायत में एक ही काम को दो से तीन बार दिखाकर भुगतान कराया गया था. इस तरह तत्कालीन प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव और अश्वनी सिंह 36 लाख 19 हजार 265 रुपये डकार गए. जिसमें सेक्रेटरी अभय सिंह की मौत हो चुकी है. डीएम ने पूर्व प्रधान रामा, ग्राम पंचायत सचिव और सचिव अश्वनी सिंह से रिकवरी का आदेश जारी किया है. उन्होंने कहा कि अभय सिंह की मौत हो जाने के कारण उनके हिस्से की धनराशि के संबंध में बाद में निर्णय लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें-जिला पंचायत ने सिर्फ कागजों पर बनवाई सवा दो करोड़ की सड़क, 17 लोगों पर FIR दर्ज