चंदौली : जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. कोरोना पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन कदम उठाने के साथ ही तरह-तरह से जागरूकता अभियान भी चला रहा है. इसी दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए चंदौली पुलिस ने नया तरीका अपनाया है.
सोशल मीडिया पर SMS रूल फॉलो करने की अपील
चंदौली पुलिस ने एक ग्राफिक के जरिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है. उस ग्राफिक इमेज में लिखा है की Defeat Covid-19 by S.M.S. पुलिस ने इस मैसेज में लोगों को समझाने का प्रयास किया है. कोरोना से हम बच सकते हैं बस हमें S.M.S. के प्रोसेस को फॉलो करना पड़ेगा. एसएमएस का फूल फॉर्म है S- Social Distancing, M- Wearing A Mask, S- Sanitising/Washing Your Hands
सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइज की अपील
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क पहना और समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज करते रहने से संक्रमण पर रोक लगाई जा सकती है. साथ ही अपने पूरे परिवार को भी बचाया जा सकता है.
ग्राफिक मैसेज के जरिये लोगों से अपील
पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने में जुटी हुई है. इस तरह के मैसेज से लोगों को जागरूक करने के दौरान पुलिस भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रही है. चंदौली पुलिस द्वारा ग्राफिक्स मैसेज का नायाब तरीका लोगों को काफी पसंद आ भी आ रहा है.
इसे भी पढ़ें-कोरोना के कारण प्रदेश में 1 से 12वीं तक के स्कूल रहेंगे बंद, सीएम ने किया वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा