ETV Bharat / state

तीन हत्या आरोपी गिरफ्तार, हैंडपंप लगाने के विवाद में चली गई थी वृद्ध की जान - चंदौली में वृद्ध की हत्या का मामला

चंदौली में बुधवार को वृद्ध की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया. इन पर आरोप है कि इन्होंने हैंडपंप की बोरिंग करा रहे एक शख्स पर लाठी डंडे से हमला कर दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी.

चंदौली
चंदौली
author img

By

Published : Apr 6, 2023, 7:10 AM IST

चंदौली: बलुआ पुलिस ने बुधवार को वृद्ध की हत्या के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को पपौरा बाजार के पास से दबोच लिया. तीनों आरोपियों ने हैंडपंप की बोरिंग करा रहे रामलाल के उपर लाठी-डंडे से प्रहार कर दिया था. इसके बाद वृद्ध की इलाज के दौरान सकलडीहा के सरकारी अस्पताल में मौत हो गई थी. हालांकि, मुकदमा दर्ज होने के बाद तीनों आरोपी फरार चल रहे थे. लेकिन, पुलिस की सक्रियता के चलते तीनों को घटना के दो दिन बाद दबोच लिया गया.

दरअसल, तीन अप्रैल को बलुआ थाना क्षेत्र के अमिलाई गांव में अपनी जमीन पर रामलाल और सुभाष भारती हैंडपंप की बोरिंग करा रहे थे. इसी बीच दूसरे पक्ष के सतीश, विकास और मिथिलेश लाठी-डंडा लेकर मौके पर पहुंच गए और बोरिंग को रुकवा दिया. इसके बाद रामलाल ने लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, लोग नहीं माने. दोनों के बीच कहासुनी होने लगी और मामला मारपीट तक पहुंच गया.

इसी बीच दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा लाठी-डंडे से प्रहार कर दिया गया. इसमें रामलाल के सिर में गंभीर चोटें आईं. घटना के तत्काल बाद सुभाष चन्द्र भारती ने अपने पिता रामलाल को सकलडीहा सीएचसी में भर्ती कराया. लेकिन, यहां इलाज के दौरान वृद्ध रामलाल ने दम तोड़ दिया.

बलुआ थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि मामले में सुभाष चन्द्र भारती की तहरीर पर आरोपी सतीश कुमार उर्फ शिवशंकर, श्रीकान्त आजाद और बेचन प्रसाद के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ. लेकिन, घटना के बाद से सभी आरोपी फरार चल रहे थे. बुधवार को पपौरा बाजार के पास से तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें: चौकी में बुलाकर पुलिस ने युवक को पीटा, लहूलुहान अवस्था में कराया अस्पताल में भर्ती

चंदौली: बलुआ पुलिस ने बुधवार को वृद्ध की हत्या के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को पपौरा बाजार के पास से दबोच लिया. तीनों आरोपियों ने हैंडपंप की बोरिंग करा रहे रामलाल के उपर लाठी-डंडे से प्रहार कर दिया था. इसके बाद वृद्ध की इलाज के दौरान सकलडीहा के सरकारी अस्पताल में मौत हो गई थी. हालांकि, मुकदमा दर्ज होने के बाद तीनों आरोपी फरार चल रहे थे. लेकिन, पुलिस की सक्रियता के चलते तीनों को घटना के दो दिन बाद दबोच लिया गया.

दरअसल, तीन अप्रैल को बलुआ थाना क्षेत्र के अमिलाई गांव में अपनी जमीन पर रामलाल और सुभाष भारती हैंडपंप की बोरिंग करा रहे थे. इसी बीच दूसरे पक्ष के सतीश, विकास और मिथिलेश लाठी-डंडा लेकर मौके पर पहुंच गए और बोरिंग को रुकवा दिया. इसके बाद रामलाल ने लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, लोग नहीं माने. दोनों के बीच कहासुनी होने लगी और मामला मारपीट तक पहुंच गया.

इसी बीच दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा लाठी-डंडे से प्रहार कर दिया गया. इसमें रामलाल के सिर में गंभीर चोटें आईं. घटना के तत्काल बाद सुभाष चन्द्र भारती ने अपने पिता रामलाल को सकलडीहा सीएचसी में भर्ती कराया. लेकिन, यहां इलाज के दौरान वृद्ध रामलाल ने दम तोड़ दिया.

बलुआ थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि मामले में सुभाष चन्द्र भारती की तहरीर पर आरोपी सतीश कुमार उर्फ शिवशंकर, श्रीकान्त आजाद और बेचन प्रसाद के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ. लेकिन, घटना के बाद से सभी आरोपी फरार चल रहे थे. बुधवार को पपौरा बाजार के पास से तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें: चौकी में बुलाकर पुलिस ने युवक को पीटा, लहूलुहान अवस्था में कराया अस्पताल में भर्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.