चंदौली: जिस पर जिम्मेदारी अपराध रोकने की है, अगर वह खुद ही अपराध में लिप्त हो तो यह मान लीजिए कि कानून व्यवस्था भगवान भरोसे ही चल रही है. जी हां, जिले के नक्सल प्रभावित इलाके में नौगढ़ पुलिस पर पैसा लेकर गांजा तस्कर को छोड़ने का आरोप लगा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी चंदौली ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
ये है पूरा मामला
दरअसल, नक्सल प्रभावित नौगढ़ के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के बजरडीहा गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय यादव ने आरोप लगाया है कि पिछले दिनों चकरघट्टा थाना क्षेत्र के केसार गांव के एक बस्ती में पहुंची डायल 112 पुलिस ने राम भरत यादव की झोपड़ी से कई बोरी गांजा पकड़ा था. मय आरोपी और बरामद माल लेकर वह चकरघट्टा थाने गए, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्जकर गांजा तस्कर के खिलाफ कार्रवाई के बजाय बीच रास्ते में ही उससे 20 हजार रुपये लेकर छोड़ दिया.
एसपी सहित अन्य आलाधिकारियों को लिखा पत्र
फिलहाल, इस मामले को लेकर पक्षकार संजय यादव ने एसपी चंदौली सहित पुलिस के अन्य आला अधिकारियों को पत्र के माध्यम से नौगढ़ पुलिस की कारस्तानी से अवगत कराया है. मामला सार्वजनिक होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. नौगढ़ के क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय यादव की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने मामले की जांच एडिशनल एसपी को सौंपी है. इस बाबत एसपी चंदौली हेमन्त कुटियाल ने बताया कि गांजा तस्कर को पैसे लेकर छोड़ने के बाबत शिकायत मिली है. जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
जांच रिपोर्ट का इंतजार
बहरहाल इस पूरे मामले की जांच एडिशनल एसपी नक्सल अनिल कुमार कर रहे हैं. शिकायतकर्ता समेत डायल 112 के पुलिसकर्मियों का भी बयान दर्ज हो चुका है. अब यह देखना होगा कि भ्रष्टाचार के इस आरोप की जांच कब तक पूरी होती है और उसे सार्वजनिक किया जाता है या नहीं.