ETV Bharat / state

चंदौली: विधायक की पत्नी इंस्पेक्टर वंदना सिंह के खिलाफ भाजपाई लामबंद

author img

By

Published : Nov 3, 2020, 12:58 PM IST

चंदौली में भाजपा नेताओं ने सकलडीहा इंस्पेक्टर वंदना सिंह पर भ्रस्टाचार और बदसलूकी का आरोप लगाया है. उन्होंने इंस्पेक्टर को तत्काल हटाने की मांग की है.

etv bharat
कोतवाल वन्दना सिंह के खिलाफ भाजपाई लामबंद.

चंदौली: योगी सरकार भले ही मित्र पुलिस के दावे करती है, लेकिन उसकी सच्चाई क्या है, वह चंदौली में देखी जा सकती है. यहां सकलडीहा कोतवाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बीजेपी नेताओं ने ही बिगुल फूंक दिया है. भाजपाइयों का एक दल एएसपी प्रेमचंद से मिला. इस दौरान भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि सकलडीहा इंस्पेक्टर वंदना सिंह भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. इतना ही नहीं थाने पर शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों के प्रति उनका आचरण ठीक नहीं है. फरियादियों को थाने से भगाने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं. वंदना सिंह के इस कृत्य से भाजपा सरकार की छवि धूमिल हो रही है. भाजपाइयों ने कहा कि इसे संज्ञान में लेते हुए जांच कर तत्काल सकलडीहा इंस्पेक्टर को हटाया जाए.

बीजेपी कार्यकर्ताओं से बदसलूकी का आरोप

जिला पंचायत सदस्य सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि जब भाजपा कार्यकर्ता जन समस्याओं को लेकर सकलडीहा इंस्पेक्टर वंदना सिंह से बातचीत करते हैं या फिर पीड़ित पक्ष की बातों को रखते हैं. तो वह भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करती हैं. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि थाने पर जाने वाले फरियादियों के प्रति भी उनका आचरण सही नहीं है.

सकलडीहा कोतवाल पर फर्जी मुकदमे में फंसाने का आरोप

उन्होंने कहा कि हाल ही में सकलडीहा के सरेहुआ में जमीन संबंधित एक मामले में पुलिस पीड़ित परिवार को प्रताड़ित कर रही है. यहीं नहीं न्याय करने के बजाय पीड़ित परिवार पर फर्जी तरीके से पाक्सो एक्ट, छेड़खानी, जैसी गंभीर धाराएं लादकर उस परिवार का दमन करने का काम किया है. उनका यह कृत्य अपराध की श्रेणी में आता है. ऐसे में पुलिस के आलाधिकारी मामले की जांचकर इंस्पेक्टर वंदना सिंह के खिलाफ कार्रवाई करें.

सकलडीहा कोतवाल को हटाने की मांग की

एसपी कार्यालय पहुंचे भाजपाइयों ने सकलडीहा इंस्पेक्टर के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई. जिला संयोजक रमाशंकर खरवार ने कहा कि सकलडीहा इंस्पेक्टर भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. उनकी कार्यशैली जन-विरोधी है. सकलडीहा इंस्पेक्टर को हटाया जाय, ताकि भाजपा सरकार की छवि धूमिल न होने पाए.

विधायक की पत्नी हैं सकलडीहा कोतवाल वंदना सिंह

दरअसल, सूर्यमुनि तिवारी सकलडीहा से बीजेपी प्रत्याशी रहे हैं. वह केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय के करीबी माने जाते हैं. तो वहीं सकलडीहा इंस्पेक्टर वंदना सिंह भी अपना दल से विधायक नीलरतन सिंह पटेल की पत्नी हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा की दोनों के इस टकराव में कौन किस पर भारी पड़ता है.

जांच में दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई

इस बाबत एएसपी प्रेमचंद ने बताया कि सकलडीहा इंस्पेक्टर की कार्यशैली को लेकर बीजेपी के लोगों ने शिकायती पत्र दिया है. उनकी शिकायतों की जांच कराई जाएगी. आरोप सत्य पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

चंदौली: योगी सरकार भले ही मित्र पुलिस के दावे करती है, लेकिन उसकी सच्चाई क्या है, वह चंदौली में देखी जा सकती है. यहां सकलडीहा कोतवाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बीजेपी नेताओं ने ही बिगुल फूंक दिया है. भाजपाइयों का एक दल एएसपी प्रेमचंद से मिला. इस दौरान भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि सकलडीहा इंस्पेक्टर वंदना सिंह भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. इतना ही नहीं थाने पर शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों के प्रति उनका आचरण ठीक नहीं है. फरियादियों को थाने से भगाने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं. वंदना सिंह के इस कृत्य से भाजपा सरकार की छवि धूमिल हो रही है. भाजपाइयों ने कहा कि इसे संज्ञान में लेते हुए जांच कर तत्काल सकलडीहा इंस्पेक्टर को हटाया जाए.

बीजेपी कार्यकर्ताओं से बदसलूकी का आरोप

जिला पंचायत सदस्य सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि जब भाजपा कार्यकर्ता जन समस्याओं को लेकर सकलडीहा इंस्पेक्टर वंदना सिंह से बातचीत करते हैं या फिर पीड़ित पक्ष की बातों को रखते हैं. तो वह भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करती हैं. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि थाने पर जाने वाले फरियादियों के प्रति भी उनका आचरण सही नहीं है.

सकलडीहा कोतवाल पर फर्जी मुकदमे में फंसाने का आरोप

उन्होंने कहा कि हाल ही में सकलडीहा के सरेहुआ में जमीन संबंधित एक मामले में पुलिस पीड़ित परिवार को प्रताड़ित कर रही है. यहीं नहीं न्याय करने के बजाय पीड़ित परिवार पर फर्जी तरीके से पाक्सो एक्ट, छेड़खानी, जैसी गंभीर धाराएं लादकर उस परिवार का दमन करने का काम किया है. उनका यह कृत्य अपराध की श्रेणी में आता है. ऐसे में पुलिस के आलाधिकारी मामले की जांचकर इंस्पेक्टर वंदना सिंह के खिलाफ कार्रवाई करें.

सकलडीहा कोतवाल को हटाने की मांग की

एसपी कार्यालय पहुंचे भाजपाइयों ने सकलडीहा इंस्पेक्टर के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई. जिला संयोजक रमाशंकर खरवार ने कहा कि सकलडीहा इंस्पेक्टर भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. उनकी कार्यशैली जन-विरोधी है. सकलडीहा इंस्पेक्टर को हटाया जाय, ताकि भाजपा सरकार की छवि धूमिल न होने पाए.

विधायक की पत्नी हैं सकलडीहा कोतवाल वंदना सिंह

दरअसल, सूर्यमुनि तिवारी सकलडीहा से बीजेपी प्रत्याशी रहे हैं. वह केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय के करीबी माने जाते हैं. तो वहीं सकलडीहा इंस्पेक्टर वंदना सिंह भी अपना दल से विधायक नीलरतन सिंह पटेल की पत्नी हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा की दोनों के इस टकराव में कौन किस पर भारी पड़ता है.

जांच में दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई

इस बाबत एएसपी प्रेमचंद ने बताया कि सकलडीहा इंस्पेक्टर की कार्यशैली को लेकर बीजेपी के लोगों ने शिकायती पत्र दिया है. उनकी शिकायतों की जांच कराई जाएगी. आरोप सत्य पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.