ETV Bharat / state

चंदौली पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, चुनाव संचालन समिति को दिया जीत का मंत्र

सुब्रत पाठक ने बताया कि बुधवार को चंदौली में कार्यकर्ताओं संग बैठक आयोजित की गई. अब तक किए गए कामों और आगामी दिनों में किए जाने वाले कामों पर विस्तार से राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने चर्चा की. विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल के महत्व पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए पूर्वांचल काफी महत्वपूर्ण है.

author img

By

Published : Oct 21, 2021, 9:41 PM IST

चंदौली पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, चुनाव संचालन समिति को दिया जीत का मंत्र
चंदौली पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, चुनाव संचालन समिति को दिया जीत का मंत्र

चंदौली : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल चुनावी रणनीति बनाने में जुटे हैं. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष चंदौली पहुंचे. यहां जिला विधानसभा चुनाव समिति के लोगों संग बंद कमरे में बैठक की. इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का मंत्र दिया. उनके साथ उत्तर प्रदेश के संगठन महामंत्री और कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक भी मौजूद रहे.

सुब्रत पाठक ने बताया कि बुधवार को चंदौली में कार्यकर्ताओं संग बैठक आयोजित की गई. अब तक किए गए कामों और आगामी दिनों में किए जाने वाले कामों पर विस्तार से राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने चर्चा की. विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल के महत्व पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए पूर्वांचल काफी महत्वपूर्ण है. इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि देश के प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से सांसद है.

अब तक विकास के क्षेत्र में पूर्वांचल काफी पिछड़ गया था. इस दृष्टि से पिछले 5 सालों में पूर्वांचल का भरपूर विकास हुआ है. इससे निश्चित रूप से पूर्वांचल की आम जनता का भरोसा भारतीय जनता पार्टी के संग आगामी चुनाव में दिखेगा. हम अपनी चुनावी तैयारी अपने कामों के आधार पर कर रहे हैं.


राजस्थान और छत्तीसगढ़ से करें वादों की शुरुआत

वहीं, प्रियंका गांधी के महिला आरक्षण और सरकार बनने पर स्कूटी और स्मार्टफोन देने के वायदे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी उनकी सरकार है. इसकी शुरुआत पहले वहीं से करनी चाहिए. तब यहां ऐसे दावों का कोई महत्व होगा.

रही बात महिलाओं को तरजीह देने की तो केंद्र में बीजेपी की सरकार है. हमारी सरकार ने अब तक के इतिहास में जितनी महिलाओं को मंत्री बनाया है, उतनी महिलाएं भारतीय इतिहास में अब तक मंत्री नहीं बनीं. निश्चित रूप से वित्त मंत्री जैसा महत्वपूर्ण मंत्री पद भी महिलाओं को दिया है. हम लोग संगठन या सरकार दोनों में महिलाओं को समान अधिकार दिए हैं.

यह भी पढ़ें : हम जिसके साथ जाएंगे उसी की सरकार बनेगी: ओमप्रकाश राजभर

सुब्रत पाठक ने अपनी सरकार की कामयाबी बताते हुए कहा कि हर संगठन में महिलाओं को अहमियत दी गई. बूथ कमेटी हो या केंद्रीय कमेटी. केंद्रीय समिति की तरफ से स्पष्ट निर्देश है कि जहां महिलाएं नहीं मिलतीं, वहां रिक्त पद छोड़ दिया जाएगा. वहां किसी अन्य की भर्ती नहीं की जाएगी.

आज सरकार की तरफ से आवाज भी दिए जा रहे हैं. शहरी क्षेत्रों या ग्रामीण क्षेत्रों में तो उसका अधिकार भी महिलाओं के हाथों में दिया जा रहा है. महिला हितों को लेकर जनता पार्टी जो कर रही है, लोग उसको सोच भी नहीं सकते. अंत में उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि प्रियंका बताएं कि वे किन महिलाओं को टिकट देंगी. किस परिवार की महिलाओं को टिकट देंगी. जैसे परिवार से वह आईं हैं, उस तरह के या किसी आम महिला को जो साधारण परिवार से आती है.


ओमप्रकाश राजभर की विश्वसनीयता पर सवाल

वहीं, ओमप्रकाश राजभर के सपा से गठबंधन की घोषणा पर सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर की विश्वसनीयता पर सदैव सवाल उठते रहें हैं. आगे देखिए चुनाव तक वह किसके साथ जा रहे हैं. उनके जाने न जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता. फर्क पड़ता है कि जनता किधर जा रही है. जनता भारतीय जनता पार्टी के साथ है. इससे ज्यादा टिप्पणी करना उचित नहीं है.

कार्यकर्ताओं को दिया बूथ जीत का टिप्स

वहीं, ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए भाजपा कार्यकर्ता उमाशंकर सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय संगठन महामंत्री ने आगामी चुनाव में जीत का मंत्र दिया. उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में नामों की बढ़ोतरी. सरकार की जनहित योजनाओं को लेकर लोगों के बीच जाना.

100 करोड़ देशवासियों का टीकाकरण, कोरोना काल में जब तक पूरा विपक्ष घरों में सो रहा था, उस वक्त भी योगी सरकार जनता के जूझ रही थी. सरकार के विकासकार्य, संबंधों के आधार पर लोगों को जोड़े रखने समेत कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए. उन्हें लेकर हम जनता के बीच जाएंगे. निश्चित तौर पर इनके सहारे 2022 में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनवाएंगे.

चंदौली : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल चुनावी रणनीति बनाने में जुटे हैं. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष चंदौली पहुंचे. यहां जिला विधानसभा चुनाव समिति के लोगों संग बंद कमरे में बैठक की. इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का मंत्र दिया. उनके साथ उत्तर प्रदेश के संगठन महामंत्री और कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक भी मौजूद रहे.

सुब्रत पाठक ने बताया कि बुधवार को चंदौली में कार्यकर्ताओं संग बैठक आयोजित की गई. अब तक किए गए कामों और आगामी दिनों में किए जाने वाले कामों पर विस्तार से राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने चर्चा की. विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल के महत्व पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए पूर्वांचल काफी महत्वपूर्ण है. इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि देश के प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से सांसद है.

अब तक विकास के क्षेत्र में पूर्वांचल काफी पिछड़ गया था. इस दृष्टि से पिछले 5 सालों में पूर्वांचल का भरपूर विकास हुआ है. इससे निश्चित रूप से पूर्वांचल की आम जनता का भरोसा भारतीय जनता पार्टी के संग आगामी चुनाव में दिखेगा. हम अपनी चुनावी तैयारी अपने कामों के आधार पर कर रहे हैं.


राजस्थान और छत्तीसगढ़ से करें वादों की शुरुआत

वहीं, प्रियंका गांधी के महिला आरक्षण और सरकार बनने पर स्कूटी और स्मार्टफोन देने के वायदे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी उनकी सरकार है. इसकी शुरुआत पहले वहीं से करनी चाहिए. तब यहां ऐसे दावों का कोई महत्व होगा.

रही बात महिलाओं को तरजीह देने की तो केंद्र में बीजेपी की सरकार है. हमारी सरकार ने अब तक के इतिहास में जितनी महिलाओं को मंत्री बनाया है, उतनी महिलाएं भारतीय इतिहास में अब तक मंत्री नहीं बनीं. निश्चित रूप से वित्त मंत्री जैसा महत्वपूर्ण मंत्री पद भी महिलाओं को दिया है. हम लोग संगठन या सरकार दोनों में महिलाओं को समान अधिकार दिए हैं.

यह भी पढ़ें : हम जिसके साथ जाएंगे उसी की सरकार बनेगी: ओमप्रकाश राजभर

सुब्रत पाठक ने अपनी सरकार की कामयाबी बताते हुए कहा कि हर संगठन में महिलाओं को अहमियत दी गई. बूथ कमेटी हो या केंद्रीय कमेटी. केंद्रीय समिति की तरफ से स्पष्ट निर्देश है कि जहां महिलाएं नहीं मिलतीं, वहां रिक्त पद छोड़ दिया जाएगा. वहां किसी अन्य की भर्ती नहीं की जाएगी.

आज सरकार की तरफ से आवाज भी दिए जा रहे हैं. शहरी क्षेत्रों या ग्रामीण क्षेत्रों में तो उसका अधिकार भी महिलाओं के हाथों में दिया जा रहा है. महिला हितों को लेकर जनता पार्टी जो कर रही है, लोग उसको सोच भी नहीं सकते. अंत में उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि प्रियंका बताएं कि वे किन महिलाओं को टिकट देंगी. किस परिवार की महिलाओं को टिकट देंगी. जैसे परिवार से वह आईं हैं, उस तरह के या किसी आम महिला को जो साधारण परिवार से आती है.


ओमप्रकाश राजभर की विश्वसनीयता पर सवाल

वहीं, ओमप्रकाश राजभर के सपा से गठबंधन की घोषणा पर सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर की विश्वसनीयता पर सदैव सवाल उठते रहें हैं. आगे देखिए चुनाव तक वह किसके साथ जा रहे हैं. उनके जाने न जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता. फर्क पड़ता है कि जनता किधर जा रही है. जनता भारतीय जनता पार्टी के साथ है. इससे ज्यादा टिप्पणी करना उचित नहीं है.

कार्यकर्ताओं को दिया बूथ जीत का टिप्स

वहीं, ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए भाजपा कार्यकर्ता उमाशंकर सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय संगठन महामंत्री ने आगामी चुनाव में जीत का मंत्र दिया. उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में नामों की बढ़ोतरी. सरकार की जनहित योजनाओं को लेकर लोगों के बीच जाना.

100 करोड़ देशवासियों का टीकाकरण, कोरोना काल में जब तक पूरा विपक्ष घरों में सो रहा था, उस वक्त भी योगी सरकार जनता के जूझ रही थी. सरकार के विकासकार्य, संबंधों के आधार पर लोगों को जोड़े रखने समेत कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए. उन्हें लेकर हम जनता के बीच जाएंगे. निश्चित तौर पर इनके सहारे 2022 में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनवाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.