ETV Bharat / state

भाजपाइयों ने किया मुगलसराय कोतवाली का घेराव

चंदौली जनपद में सोशल मीडिया पर कहासुनी के बाद दबंगों द्वारा बहादुरपुर निवासी युवक दुर्गेश मिश्रा के घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ के मामला सामने आया हैं. वही पीड़ित पक्ष ने एसपी से मिलकर शिकायत करने की बात कही है.

भाजपाइयों ने किया मुगलसराय कोतवाली का घेराव
भाजपाइयों ने किया मुगलसराय कोतवाली का घेराव
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 5:05 AM IST

चंदौली: सोशल मीडिया पर कहासुनी के बाद दबंगों द्वारा बहादुरपुर निवासी युवक दुर्गेश मिश्रा के घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ के मामले में पुलिस के ढीले रवैये से नाराज भाजपाई ने गुरुवार की रात मुगलसराय कोतवाल का घेराव किया. हीलाहवाली का आरोप लगाते हुए उचित कार्रवाई की मांग की. इस दौरान पुलिस की भाजपा नेताओं संग हल्की नोकझोंक भी हुई. कोतवाल की दलील से असंतुष्ट लोगों ने एसपी से मिलकर शिकायत करने की बात कही है.

कोतवाली में भिड़ गए भाजपाई और पुलिस

दअरसल मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर दो युवक आपस में भिड़ गए. जिसके बाद एक पक्ष ने लोगों घर में घुस कर न सिर्फ दुर्गेश मिश्रा संग मारपीट की बल्कि परिवार के अन्य सदस्यों संग की बदसलूकी और तोड़फोड़ किया.

जेल भेजने के बजाय छोड़ देने का आरोप

यहीं नहीं, मुगलसराय पुलिस पर आरोप है कि पीड़ित की तहरीर बदल कर मामले को हल्का कर दिया गया. कुछ घंटे थाने में बैठाने के बाद आरोपी को छोड़ दिया गया. जिसके बाद दबंग दोबारा घर पहुँचकर धमकी दे रहे हैं. जिससे आजिज आकर पीड़ित ने पलायन की बात करते हुए मदद की गुहार लगाई थी.

जिसके बाद आक्रोशित भाजपाई ने कोतवाल का घेराव किया. भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ केएन पांडेय, सकलडीहा विधानसभा प्रभारी सूर्यमुनि तिवारी, जिला पंचायत सदस्य संजय पांडेय, श्रीराम द्विवेदी समेत दर्जनों भाजपाई कोतवाल पर तहरीर बदलने व उचित कार्रवाई न करके मामले को ठंडे बस्ते में डालने और हीलाहवाली करने का आरोप लगाया.

कोतवाल को हटाने की मांग की

इस दौरान कोतवाली में हंगामा हुआ और नाराज लोगों के साथ पुलिस की नोकझोंक भी हुई. इस दौरान कोतवाल एनएन सिंह को हटाने की मांग भी की गई. भाजपाइयों ने चेताया कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी और पीड़ित को न्याय नहीं मिला तो कप्तान से मिलकर इस मामले को उठाया जाएगा.

चंदौली: सोशल मीडिया पर कहासुनी के बाद दबंगों द्वारा बहादुरपुर निवासी युवक दुर्गेश मिश्रा के घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ के मामले में पुलिस के ढीले रवैये से नाराज भाजपाई ने गुरुवार की रात मुगलसराय कोतवाल का घेराव किया. हीलाहवाली का आरोप लगाते हुए उचित कार्रवाई की मांग की. इस दौरान पुलिस की भाजपा नेताओं संग हल्की नोकझोंक भी हुई. कोतवाल की दलील से असंतुष्ट लोगों ने एसपी से मिलकर शिकायत करने की बात कही है.

कोतवाली में भिड़ गए भाजपाई और पुलिस

दअरसल मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर दो युवक आपस में भिड़ गए. जिसके बाद एक पक्ष ने लोगों घर में घुस कर न सिर्फ दुर्गेश मिश्रा संग मारपीट की बल्कि परिवार के अन्य सदस्यों संग की बदसलूकी और तोड़फोड़ किया.

जेल भेजने के बजाय छोड़ देने का आरोप

यहीं नहीं, मुगलसराय पुलिस पर आरोप है कि पीड़ित की तहरीर बदल कर मामले को हल्का कर दिया गया. कुछ घंटे थाने में बैठाने के बाद आरोपी को छोड़ दिया गया. जिसके बाद दबंग दोबारा घर पहुँचकर धमकी दे रहे हैं. जिससे आजिज आकर पीड़ित ने पलायन की बात करते हुए मदद की गुहार लगाई थी.

जिसके बाद आक्रोशित भाजपाई ने कोतवाल का घेराव किया. भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ केएन पांडेय, सकलडीहा विधानसभा प्रभारी सूर्यमुनि तिवारी, जिला पंचायत सदस्य संजय पांडेय, श्रीराम द्विवेदी समेत दर्जनों भाजपाई कोतवाल पर तहरीर बदलने व उचित कार्रवाई न करके मामले को ठंडे बस्ते में डालने और हीलाहवाली करने का आरोप लगाया.

कोतवाल को हटाने की मांग की

इस दौरान कोतवाली में हंगामा हुआ और नाराज लोगों के साथ पुलिस की नोकझोंक भी हुई. इस दौरान कोतवाल एनएन सिंह को हटाने की मांग भी की गई. भाजपाइयों ने चेताया कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी और पीड़ित को न्याय नहीं मिला तो कप्तान से मिलकर इस मामले को उठाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.