ETV Bharat / state

चंदौली: एलबीएस छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर अविनाश कुमार हुए विजयी - अविनाश कुमार बने एलबीएस पीजी कॉलेज के अध्यक्ष

चंदौली जिले के एलबीएस पीजी कॉलेज छात्रसंघ का चुनाव भारी गहमागहमी के बीच शनिवार को सम्पन्न हुआ. अध्यक्ष पद पर अविनाश कुमार ने जीत दर्ज की. वहीं उपाध्यक्ष पद पर विकास यादव, जबकि विक्की गुप्ता महामंत्री बने.

etv bharat
अविनाश कुमार बने एलबीएस पीजी कॉलेज के नए अध्यक्ष.
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 4:57 AM IST

चंदौली: एलबीएस पीजी कॉलेज के छात्रसंघ का चुनाव भारी गहमागहमी के बीच शनिवार को सम्पन्न हुआ. अध्यक्ष पद पर अविनाश कुमार ने जीत दर्ज की. वहीं उपाध्यक्ष पद पर विकास यादव, जबकि विक्की गुप्ता महामंत्री बने. इस चुनाव में कुल 1899 मत पड़े, जिसमें 81 मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया. मतदान के मद्देनजर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात रही.

अविनाश कुमार बने एलबीएस पीजी कॉलेज के नए अध्यक्ष.

शनिवार की सुबह आठ बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई. शुरुआती दौर में मतदान की गति धीमी रही. बाद में मतदान में तेजी आई. कुल 3,222 में 1,899 छात्र-छात्राओं ने मतों का इस्तेमाल किया. अ‌ध्यक्ष पद पर विजयी रहे अविनाश कुमार को कुल 1,068 मत मिले, जबकि जितेंद्र यादव को 425 मत ही मिले. उपाध्यक्ष पद पर विकास यादव 790 मत पाकर विजयी रहे. वहीं महामंत्री पद पर विजयी रहे विक्की गुप्ता को 1,001 मत मिले, जबकि पुस्तकालय मंत्री पद पर रवि कुमार ने 1,249 मत पाकर जीत दर्ज की. कला संकाय प्रतिनिधि पद पर अभिषेक कुमार मेहता को 675 मत मिले. वाणिज्य संकाय प्र‌ति‌निधि पर जितेंद्र कुमार सोनकर को 147 मत मिले. वहीं शिक्षा संकाय प्रतिन‌िधि पद पर अजीत पाल निर्विरोध चुने गए.

चंदौली: एलबीएस पीजी कॉलेज के छात्रसंघ का चुनाव भारी गहमागहमी के बीच शनिवार को सम्पन्न हुआ. अध्यक्ष पद पर अविनाश कुमार ने जीत दर्ज की. वहीं उपाध्यक्ष पद पर विकास यादव, जबकि विक्की गुप्ता महामंत्री बने. इस चुनाव में कुल 1899 मत पड़े, जिसमें 81 मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया. मतदान के मद्देनजर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात रही.

अविनाश कुमार बने एलबीएस पीजी कॉलेज के नए अध्यक्ष.

शनिवार की सुबह आठ बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई. शुरुआती दौर में मतदान की गति धीमी रही. बाद में मतदान में तेजी आई. कुल 3,222 में 1,899 छात्र-छात्राओं ने मतों का इस्तेमाल किया. अ‌ध्यक्ष पद पर विजयी रहे अविनाश कुमार को कुल 1,068 मत मिले, जबकि जितेंद्र यादव को 425 मत ही मिले. उपाध्यक्ष पद पर विकास यादव 790 मत पाकर विजयी रहे. वहीं महामंत्री पद पर विजयी रहे विक्की गुप्ता को 1,001 मत मिले, जबकि पुस्तकालय मंत्री पद पर रवि कुमार ने 1,249 मत पाकर जीत दर्ज की. कला संकाय प्रतिनिधि पद पर अभिषेक कुमार मेहता को 675 मत मिले. वाणिज्य संकाय प्र‌ति‌निधि पर जितेंद्र कुमार सोनकर को 147 मत मिले. वहीं शिक्षा संकाय प्रतिन‌िधि पद पर अजीत पाल निर्विरोध चुने गए.

Intro:चंदौली - एलबीएस पीजी कालेज के छात्रसंघ का चुनाव भारी गहमागहमी के बीच शनिवार को सम्पन्न हुआ. अध्यक्ष पद पर अविनाश कुमार ने जीत दर्ज की वहीं उपाध्यक्ष पद पर विकास यादव जबकि विक्की गुप्ता महामंत्री बने.

Body:इस दौरान कुल 1899 मत पड़े, जिसमें 81 मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया. मतदान के मद्देनजर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात रही. छात्रसंघ चुनाव में शनिवार की सुबह आठ
बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई. शुरुआती दौर में मतदान की गति धीमी रही. बाद मतदान में तेजी आई. कुल 3222 में 1899 छात्र-छात्राओं ने मतों का इस्तेमाल किया. अ‌ध्यक्ष पद पर विजयी रहे अविनाश कुमार को कुल 1068 मत मिले, जबकि जितेंद्र यादव को 425 मत ही मिले. उपाध्यक्ष पद पर विकास यादव पुत्र रामविलास यादव 790 मत पाकर विजयी रहे. वहीं महामंत्री पद पर विजयी रहे विक्की गुप्ता को 1001 मत मिले.जबकि पुस्तकालय मंत्री पद रवि कुमार 1249 मत पाकर जीत दर्ज की. वहीं
कलासंकाय प्रतिनिधि पद पर अभिषेक कुमार मेहता को 675 मत मिले, वाणिज्य संकाय प्र‌ति‌निधि पर जितेंद्र कुमार सोनकर को 147 पद पर मिलें. वहीं शिक्षा संकाय प्रतिन‌िधि पद पर अजीत पाल निर्विरोध चुना गया.

एलबीएस छात्रसंघ चुनाव में राजनीतिक साजिश भी देखने को मिली. यही वजह अध्यक्ष पद पर डमी प्रत्यासी अविनाश कुमार भारी मतों से विजयी हुए. लेकिन जीत का सेहरा बांधकर अविनाश लखन इसका श्रेय लेते दिखे. अविनाश लखन ने अविनाश कुमार के हमनाम होने का फायदा उठाते हुए ये साजिश रची. इस चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्यासी के लिए के लिए अविनाश कुमार ने अपना नामांकन किया था. जो सिर्फ नामांकन तक ही सीमित रहा. जबकि कालेज परिसर में चुनाव प्रचार अविनाश लखन के लिए किया गया. कालेज परिसर के बाहर होर्डिंग बैनर में अविनाश लखन ही प्रचार करते दिखे. यही नहीं और लखन 1 नंबर पर अपने लिए वोट मांगते भी दिखे. जबकि उस पोस्टर में असली प्रत्यासी अविनाश कुमार का कहीं भी जिक्र नहीं है. इस पूरे घटनाक्रम पर लोगों की नजर तब पड़ी जब पूरे चुनाव के दौरान अंडरग्राउंड रहा प्रत्यासी अविनाश कुमार अध्यक्ष पद की शपथ और प्रमाण पत्र लेने पहुँचा. इस दौरान मीडिया की तरफ से सवाल पूछे जाने पर अध्यक्ष अविनाश बोले हम तो यहां थे ही नहीं बाहर गए हुए थे, अभी पहुँचे है.

वहीं नामांकन से एक दिन पूर्व गलत तरीके से एडमिशन लेने के कारण अविनाश लखन का प्रवेश निरस्त कर दिया गया था. जिससे अविनाश लखन चुनावी मैदान से बाहर से हो गए. लेकिन खेल खत्म नहीं हुआ और फिर साजिश का नया दौर शुरू हुआ. कल तक जो अविनाश के विरोधी का गोल का हथियार था. उसे चुनावी मैदान से बाहर हो चुके अविनाश लखन ने ब्रह्मास्त्र की तरह उपयोग किया. अविनाश कुमार को अपने पाले में मिलाते हुए उसे एक डमी कैंडिडेड के रूप में मोहरा बनाकर उसे अध्यक्ष पद के लिए खड़ा किया गया. जो सिर्फ कागजी प्रत्यासी था. जबकी उसके नाम पर असली चुनाव अविनाश लखन लड़ रहा था. जिसका श्रेय भी लेता दिखा. इस साजिश को अंजाम देने वाला अविनाश लखन सीआरपीएफ कमाण्डेन्ट का पुत्र है.

गौरतलब है कि अविनाश लखन के पिता सीआरपीएफ कमाण्डेन्ट राम लखन भी इसी कालेज के छात्र रह चुके है, और अध्यक्ष पद चुनाव भी लड़ चुके है. लेकिन अपेक्षित सफलता नहीं मिल सकी. हालांकि बाद में सीआरपीएफ में कमाण्डेन्ट बन गए. लेकिन राजनैतिक महत्वाकांक्षा खत्म नहीं हुई. उस महत्वकांक्षा की पूर्ति के लिए अपने बेटे को गलत तरीके से पहले एडमिशन करवाया और फिर बाद में चुनावी मैदान में उतारा. लेकिन ऊनकी उम्मीदों पर तब पानी फिर गया. जब अविनाश लखन कुलसचिव के आदेश पर गलत तरीके से एडमिशन का दोषी पाए जाने पर प्रवेश निरस्त कर दिया.


बाइट - कामेश सिंह (चुनाव अधिकारी)
बाइट - अविनाश कुमार (निर्वाचित अध्यक्ष)
बाइट - अविनाश लखन (छात्र नेता)Conclusion:कमलेश गिरी
चंदौली
9452845730

Note - send by wrap
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.