ETV Bharat / state

पशु तस्करों का आतंक: पुलिस टीम को कुचलने का प्रयास, नहर में पलटी पशु तस्कर की गाड़ी - चंदौली क्राइम न्यूज

चंदौली में मंगलवार को शहाबगंज में पुलिस तस्करों के खिलाफ कॉम्बिंग कर रही थी. पुलिस ने इस दौरान तीन तस्करों को गिरफ्तार भी किया है. इनके पास से तीन वाहनों में 11 मवेशी बरामद हुए हैं.

नहर में गिरी गाड़ी को निकालते लोग.
नहर में गिरी गाड़ी को निकालते लोग.
author img

By

Published : Sep 21, 2021, 3:26 PM IST

चंदौलीः जनपद पशु तस्करी का ट्रांजिट जोन बन गया है. पुलिस भी इन तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर धरपकड़ का प्रयास करती रहती है, लेकिन पुलिस की यह कार्रवाई कभी-कभी जानलेवा हो भी जाती है. मंगलवार को शहाबगंज पुलिस तस्करों के खिलाफ कॉम्बिंग करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से तीन वाहनों में 11 मवेशी बरामद हुए हैं. खास बात यह रही की इस कार्रवाई के दौरान पशु तस्करों की गाड़ी पुलिस टीम को कुचलने के प्रयास में नहर में पलट गई.

एसपी चंदौली अमित कुमार के अपराध और अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश के क्रम में शहाबगंज पुलिस मुखबिर की सूचना पर बिहार बॉर्डर से गांव तियरा के समीप पशु तस्करों की कॉम्बिंग कर रही थी. इस दौरान तीन वाहन पिकअप, बोलेरो, सूमो आती दिखाई दी. जिसे रुकने का इशारा किया तो बजाय गाड़ी रोकने के उसकी स्पीड और बढ़ा दी. पुलिस पार्टी को कुचलने का प्रयास करते हुए भागने लगे. हालांकी पुलिस कर्मियों ने खुद को सुरक्षित बचाते हुए पीछा किया. इस दौरान पशु तस्करों की एक बोलेरो में नहर में पलट गई. जिससे पुलिस महकमें समेत पशु तस्करों में हड़कंप मच गया. वहीं घटना के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों ने सभी तस्करों को सुरक्षित बाहर निकाला. जिसके बाद पुलिस उन्हें अपने साथ ले गई.

बता दें कि पशु तस्कर बिहार बॉर्डर से सटे थानों के लिए बड़ा सिरदर्द बन गए हैं. पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद पशु तस्कर अपने मंसूबों में कामयाब हो जा रहे हैं. जिस पर प्रभावी लगाम लगाने में पुलिस कार्रवाई करती तो है, लेकिन उनकी कार्रवाई जनलेवा हो जाती है. पिछले दिनों चकिया पुलिस की कार्रवाई के दौरान तीन पशु सुखी नदी में कूद गए थे. जिसमें तीनों की मौत हो गई. इसके अलावा चकिया पुलिस की कार्रवाई दौरान दोबारा 5 तस्कर कूद गए थे. हालांकि नदी में पानी होने के चलते उनकी जान बच गई और रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया.

इसे भी पढ़ें- बेवफा पत्नी को मिली आजीवन कारावास की सजा, जानिए क्या है पूरा मामला...


एसपी पीआरओ अमित कुमार ने बताया कि शहाबगंज के तियरा से गांव के समीप तीन पशु तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं. तीन वाहनों से 11 मवेशियों को लेकर जा रहे थे. धर पकड़ के दौरान पशु तस्करों की गाड़ी नहर में गिर गई. सभी गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जा रही है.

चंदौलीः जनपद पशु तस्करी का ट्रांजिट जोन बन गया है. पुलिस भी इन तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर धरपकड़ का प्रयास करती रहती है, लेकिन पुलिस की यह कार्रवाई कभी-कभी जानलेवा हो भी जाती है. मंगलवार को शहाबगंज पुलिस तस्करों के खिलाफ कॉम्बिंग करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से तीन वाहनों में 11 मवेशी बरामद हुए हैं. खास बात यह रही की इस कार्रवाई के दौरान पशु तस्करों की गाड़ी पुलिस टीम को कुचलने के प्रयास में नहर में पलट गई.

एसपी चंदौली अमित कुमार के अपराध और अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश के क्रम में शहाबगंज पुलिस मुखबिर की सूचना पर बिहार बॉर्डर से गांव तियरा के समीप पशु तस्करों की कॉम्बिंग कर रही थी. इस दौरान तीन वाहन पिकअप, बोलेरो, सूमो आती दिखाई दी. जिसे रुकने का इशारा किया तो बजाय गाड़ी रोकने के उसकी स्पीड और बढ़ा दी. पुलिस पार्टी को कुचलने का प्रयास करते हुए भागने लगे. हालांकी पुलिस कर्मियों ने खुद को सुरक्षित बचाते हुए पीछा किया. इस दौरान पशु तस्करों की एक बोलेरो में नहर में पलट गई. जिससे पुलिस महकमें समेत पशु तस्करों में हड़कंप मच गया. वहीं घटना के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों ने सभी तस्करों को सुरक्षित बाहर निकाला. जिसके बाद पुलिस उन्हें अपने साथ ले गई.

बता दें कि पशु तस्कर बिहार बॉर्डर से सटे थानों के लिए बड़ा सिरदर्द बन गए हैं. पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद पशु तस्कर अपने मंसूबों में कामयाब हो जा रहे हैं. जिस पर प्रभावी लगाम लगाने में पुलिस कार्रवाई करती तो है, लेकिन उनकी कार्रवाई जनलेवा हो जाती है. पिछले दिनों चकिया पुलिस की कार्रवाई के दौरान तीन पशु सुखी नदी में कूद गए थे. जिसमें तीनों की मौत हो गई. इसके अलावा चकिया पुलिस की कार्रवाई दौरान दोबारा 5 तस्कर कूद गए थे. हालांकि नदी में पानी होने के चलते उनकी जान बच गई और रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया.

इसे भी पढ़ें- बेवफा पत्नी को मिली आजीवन कारावास की सजा, जानिए क्या है पूरा मामला...


एसपी पीआरओ अमित कुमार ने बताया कि शहाबगंज के तियरा से गांव के समीप तीन पशु तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं. तीन वाहनों से 11 मवेशियों को लेकर जा रहे थे. धर पकड़ के दौरान पशु तस्करों की गाड़ी नहर में गिर गई. सभी गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.