चंदौली : उत्तर प्रदेश में बिजली चोरी और लाइन लॉस की समस्या को दूर करने के लिए पॉवर कॉर्पोरेशन ने स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत की. लेकिन अब आम आदमी पार्टी ने स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. यही नहीं, पार्टी ने योगी सरकार पर इन्हें प्रश्रय देने का भी गंभीर आरोप लगाया है.
प्रदेश में 12 लाख स्मार्ट मीटर
मंगलवार को संतोष कुमार पाठक ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि प्रदेश में लगभग 12 लाख उपभोक्ताओं का बिजली बिल 30 प्रतिशत से लेकर 100 प्रतिशत तक बढ़कर आता है. एक मीटर पर यदि 500-600 रूपये तक बिजली बिल बढ़कर आ रहा है तो लगभग 12 लाख मीटरों पर 60 करोड़ रूपये प्रतिमाह बिजली विभाग उपभोक्ताओं से चोरी कर रहा है. यह सीधी-सादी जनता के साथ धोखा है.
'अधिक बिल आने की मिल रही शिकायत'
उन्होंने बताया कि बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं की शिकायकों को फर्जी करार देते हुए एक कॉल सेंटर लगाया था. उस कॉल सेंटर में पहले ही दिन 2230 उपभोक्ताओं ने कॉल कर शिकायत दर्ज करवाए. पहले दिन के आंकड़ों की मानें तो 61 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने अधिक बिल आने की बात कही है. वहीं 38 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने सही बिल आने की बात की है. जबकि हमारा दावा है कि अगर घर-घर जाकर मीटर चेक किया जाये तो 99 प्रतिशत उपभोक्ता पहले से ज्यादा बढ़ाकर बिल आने की शिकायत कर रहा है.
ब्याज समेत पैसा लौटाने की मांग
इस दौरान AAP के जिला सचिव प्रवीण चौबे ने बताया कि उपभोक्ताओं की समस्या का सामाधान करने की बजाय उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री जनता के घर जाकर उनसे जबरन पैसे वसूलते हैं. आम आदमी पार्टी मांग करती है कि उपभोक्ताओं से पैसा लेने की बजाय उनसे अधिक वसूला गया पैसा ब्याज समेत वापस करने के लिए जाना चाहिए.
स्मार्ट बिजली मीटर पर AAP ने उठाए सवाल, दी आंदोलन की चेतावनी - आम आदमी पार्टी के आरोप
चंदौली में आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्मार्ट बिजली मीटर में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. पार्टी ने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं के बिजली बिल स्मार्ट मीटर की वजह से ज्यादा आ रहे हैं, जिसे सरकार को ब्याज के साथ वापस करना चाहिए.
![स्मार्ट बिजली मीटर पर AAP ने उठाए सवाल, दी आंदोलन की चेतावनी स्मार्ट बिजली मीटर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9729456-520-9729456-1606830062648.jpg?imwidth=3840)
चंदौली : उत्तर प्रदेश में बिजली चोरी और लाइन लॉस की समस्या को दूर करने के लिए पॉवर कॉर्पोरेशन ने स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत की. लेकिन अब आम आदमी पार्टी ने स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. यही नहीं, पार्टी ने योगी सरकार पर इन्हें प्रश्रय देने का भी गंभीर आरोप लगाया है.
प्रदेश में 12 लाख स्मार्ट मीटर
मंगलवार को संतोष कुमार पाठक ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि प्रदेश में लगभग 12 लाख उपभोक्ताओं का बिजली बिल 30 प्रतिशत से लेकर 100 प्रतिशत तक बढ़कर आता है. एक मीटर पर यदि 500-600 रूपये तक बिजली बिल बढ़कर आ रहा है तो लगभग 12 लाख मीटरों पर 60 करोड़ रूपये प्रतिमाह बिजली विभाग उपभोक्ताओं से चोरी कर रहा है. यह सीधी-सादी जनता के साथ धोखा है.
'अधिक बिल आने की मिल रही शिकायत'
उन्होंने बताया कि बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं की शिकायकों को फर्जी करार देते हुए एक कॉल सेंटर लगाया था. उस कॉल सेंटर में पहले ही दिन 2230 उपभोक्ताओं ने कॉल कर शिकायत दर्ज करवाए. पहले दिन के आंकड़ों की मानें तो 61 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने अधिक बिल आने की बात कही है. वहीं 38 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने सही बिल आने की बात की है. जबकि हमारा दावा है कि अगर घर-घर जाकर मीटर चेक किया जाये तो 99 प्रतिशत उपभोक्ता पहले से ज्यादा बढ़ाकर बिल आने की शिकायत कर रहा है.
ब्याज समेत पैसा लौटाने की मांग
इस दौरान AAP के जिला सचिव प्रवीण चौबे ने बताया कि उपभोक्ताओं की समस्या का सामाधान करने की बजाय उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री जनता के घर जाकर उनसे जबरन पैसे वसूलते हैं. आम आदमी पार्टी मांग करती है कि उपभोक्ताओं से पैसा लेने की बजाय उनसे अधिक वसूला गया पैसा ब्याज समेत वापस करने के लिए जाना चाहिए.