ETV Bharat / state

Chandauli में अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत - चन्दौली न्यूज

चन्दौली में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत हाे गई. इसके अलावा कई लोग घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

चंदौली में कई हादसे हुए.
चंदौली में कई हादसे हुए.
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 7:58 AM IST

चन्दौली : जिले में सोमवार काे कई हादसे हुए. मुगलसराय में पिकअप की टक्कर से युवक की जान चली गई. वहीं मुख्यालय पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. इसके अलावा चकिया इलाके में एक बाइक सवार युवक की बिजली पोल से टकरा कर मौत हो गई. सभी मामलों में पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत : सोमवार की सुबह मुख्यालय स्थित मझवार स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार पर ट्रेन की चपेट में आने से एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई. लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी जीआरपी पुलिस को दी. सदर कोतवाली क्षेत्र के पिपरी गांव निवासी दीपक कुमार यादव (22) रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पार कर रहा था कि अचानक तेज रफ़्तार ट्रेन की चपेट में आ गया. घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.

ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत : सदर कोतवाली क्षेत्र के जसुरी गांव के समीप ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवार को कुचल दिया. इससे युवक की मौत हो गई. इलिया थाना क्षेत्र के लड़ुआ गांव निवासी दिनेश वनबासी सुनील के साथ जसुरी गांव आया था. मोटरसाइकिल से जसुरी के रास्ते मुगलसराय की तरफ जा रहे थे. तभी सामने से आ रही ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. बाइक सवार ट्राली के नीचे आ गए. जिसके बाद सुनील के ऊपर से ट्राली गुजर गया. इससे उसकी मौत हो गई.

पिकअप की चपेट में आने बाइक सवार की मौत : सोमवार की शाम कोतवाली क्षेत्र के चंधासी कोयला मंडी में तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार पति और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. पति कुछ दूर तक पिकअप में फंसकर घिसटते हुए चला गया. आसपास के लोगों ने दौड़ाकर पिकअप चालक को पकड़ा और घायल को बाहर निकाला. अस्पताल ले जाते समय पति की मौत हो गई. वहीं पत्नी को भर्ती कराया गया. हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया. बता दें बाइक सवार सैयदराजा थाना के हलुवा नरहन गांव निवासी रामनरेश पाल (50) बाइक से पत्नी मीना देवी (48) को लेकर जीटी रोड पर जा रहे थे. इसी बीच चंधासी के पास तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी. पुलिस पिकअप व चालक को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई में जुटी है.

सोमवार की रात चकिया कोतवाली क्षेत्र वार्ड नंबर 3 कबीर नगर निवासी गौरव श्रीवास्तव 32 वर्ष की बाइक बिजली के खंभे में जा टकरा गई. हादसे में युवक की मौत हो गई. गौरव श्रीवास्तव वाराणसी से कुछ आवश्यक कार्य के लिए गये थे, जहां से वह चकिया अपने घर वापस आ ही रहे थे कि बुढ़वल गांव के समीप बाइक से आचानक दुर्घटना हो गई. जिससे उनकी मौत गई. गौरव श्रीवास्तव अपने मां बाप का इकलौते बेटे थे.

यह भी पढ़ें : चंदौली में लापरवाही के आरोप में दो इंस्पेक्टर निलंबित

चन्दौली : जिले में सोमवार काे कई हादसे हुए. मुगलसराय में पिकअप की टक्कर से युवक की जान चली गई. वहीं मुख्यालय पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. इसके अलावा चकिया इलाके में एक बाइक सवार युवक की बिजली पोल से टकरा कर मौत हो गई. सभी मामलों में पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत : सोमवार की सुबह मुख्यालय स्थित मझवार स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार पर ट्रेन की चपेट में आने से एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई. लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी जीआरपी पुलिस को दी. सदर कोतवाली क्षेत्र के पिपरी गांव निवासी दीपक कुमार यादव (22) रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पार कर रहा था कि अचानक तेज रफ़्तार ट्रेन की चपेट में आ गया. घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.

ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत : सदर कोतवाली क्षेत्र के जसुरी गांव के समीप ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवार को कुचल दिया. इससे युवक की मौत हो गई. इलिया थाना क्षेत्र के लड़ुआ गांव निवासी दिनेश वनबासी सुनील के साथ जसुरी गांव आया था. मोटरसाइकिल से जसुरी के रास्ते मुगलसराय की तरफ जा रहे थे. तभी सामने से आ रही ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. बाइक सवार ट्राली के नीचे आ गए. जिसके बाद सुनील के ऊपर से ट्राली गुजर गया. इससे उसकी मौत हो गई.

पिकअप की चपेट में आने बाइक सवार की मौत : सोमवार की शाम कोतवाली क्षेत्र के चंधासी कोयला मंडी में तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार पति और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. पति कुछ दूर तक पिकअप में फंसकर घिसटते हुए चला गया. आसपास के लोगों ने दौड़ाकर पिकअप चालक को पकड़ा और घायल को बाहर निकाला. अस्पताल ले जाते समय पति की मौत हो गई. वहीं पत्नी को भर्ती कराया गया. हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया. बता दें बाइक सवार सैयदराजा थाना के हलुवा नरहन गांव निवासी रामनरेश पाल (50) बाइक से पत्नी मीना देवी (48) को लेकर जीटी रोड पर जा रहे थे. इसी बीच चंधासी के पास तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी. पुलिस पिकअप व चालक को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई में जुटी है.

सोमवार की रात चकिया कोतवाली क्षेत्र वार्ड नंबर 3 कबीर नगर निवासी गौरव श्रीवास्तव 32 वर्ष की बाइक बिजली के खंभे में जा टकरा गई. हादसे में युवक की मौत हो गई. गौरव श्रीवास्तव वाराणसी से कुछ आवश्यक कार्य के लिए गये थे, जहां से वह चकिया अपने घर वापस आ ही रहे थे कि बुढ़वल गांव के समीप बाइक से आचानक दुर्घटना हो गई. जिससे उनकी मौत गई. गौरव श्रीवास्तव अपने मां बाप का इकलौते बेटे थे.

यह भी पढ़ें : चंदौली में लापरवाही के आरोप में दो इंस्पेक्टर निलंबित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.