ETV Bharat / state

चंदौली: 37 नए मिले कोरोना संक्रमित, संख्या पहुंची 592

author img

By

Published : Jul 23, 2020, 7:36 AM IST

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में बुधवार को 37 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. सभी मरीजों को कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. वहीं कोरोना संक्रमितों की संंख्या बढ़कर 592 हो चुकी है.

जिले में 49 मरीज हुए डिस्चार्ज.
जिले में 49 मरीज हुए डिस्चार्ज.

चंदौली: जिले में बीती रात बुधवार को 37 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. जिले के मिनी महानगर डीडीयू में तेजी से संक्रमण फैल रहा है. पुलिस, बैंक कर्मी, मेडिकल स्टोर, स्वस्थ्य कर्मी समेत रेलवे में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे है. कुल कोरोना मरीजों की संख्या अब 592 तक पहुंच गई है.

जिले में 49 मरीज हुए डिस्चार्ज.
जिले में 49 मरीज हुए डिस्चार्ज.

इन स्थानों से संबंधित हैं मरीज
दरअसल शासन और प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद लोगों का आवागमन जारी है. बुधवार को प्राप्त परिणाम में 37 लोगों की रिर्पोट पॉजिटिव मिली है, जिनमें से 6 महिला और 31 पुरूष शामिल हैं. इन मरीजों में 1 प्रयागराज, 1 पुणे, 2 कोलकत्ता से, 1 दिल्ली, 1 फरिदाबाद, 1 मध्य प्रदेश, 1 मुम्बई, 1 पटना, 1 पंजाब से संबंध रखते हैं. अन्य सभी लोकल ट्रैवलिंग व अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए हैं.

इन क्षेत्रों से मरीज शामिल
कोरोना पॉजिटीव मरीजों में 2 स्वास्थ्य विभाग से, 1 मेडिकल स्टोर, 2 पुलिस कर्मी, 2 रेलवे कर्मी, 2 बैंक कर्मी शामिल हैं. चंदौली में बरहनी ब्लॉक के 3, चकिया ब्लॉक के नगरीय क्षेत्र से 2 व ग्रामीण से क्षेत्र से 3, चंदौली ब्लॉक के नगरीय क्षेत्र से 5 व ग्रामीण क्षेत्र से 8, नौगढ़ के 1, दिनदयाल नगर के 8, नियामताबाद के 4, सकलडीहा के 1, शहाबगंज के 2 रहने वाले हैं.

282 मरीज हुए डिस्चार्ज
इन सभी मरीजों के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों के कॉन्टेक्ट की ट्रेसिंग की जा रहीं है. इसके अतिरिक्त बुधवार को ही 49 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं. एल-1 अटैच्ड फेसेलिटी आईटीआई कॉलेज-रेवसा से 24, भोगवारा से 18, जबकि 7 सनबीम से डिस्चार्ज हुए है. इस तरह जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 592 है, जिनमें एक्टीव केस की संख्या 305 है. वहीं 282 मरीज डिस्चार्ज किये जा चुके है, जबकि मृतकों की संख्या 5 है.

चंदौली: जिले में बीती रात बुधवार को 37 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. जिले के मिनी महानगर डीडीयू में तेजी से संक्रमण फैल रहा है. पुलिस, बैंक कर्मी, मेडिकल स्टोर, स्वस्थ्य कर्मी समेत रेलवे में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे है. कुल कोरोना मरीजों की संख्या अब 592 तक पहुंच गई है.

जिले में 49 मरीज हुए डिस्चार्ज.
जिले में 49 मरीज हुए डिस्चार्ज.

इन स्थानों से संबंधित हैं मरीज
दरअसल शासन और प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद लोगों का आवागमन जारी है. बुधवार को प्राप्त परिणाम में 37 लोगों की रिर्पोट पॉजिटिव मिली है, जिनमें से 6 महिला और 31 पुरूष शामिल हैं. इन मरीजों में 1 प्रयागराज, 1 पुणे, 2 कोलकत्ता से, 1 दिल्ली, 1 फरिदाबाद, 1 मध्य प्रदेश, 1 मुम्बई, 1 पटना, 1 पंजाब से संबंध रखते हैं. अन्य सभी लोकल ट्रैवलिंग व अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए हैं.

इन क्षेत्रों से मरीज शामिल
कोरोना पॉजिटीव मरीजों में 2 स्वास्थ्य विभाग से, 1 मेडिकल स्टोर, 2 पुलिस कर्मी, 2 रेलवे कर्मी, 2 बैंक कर्मी शामिल हैं. चंदौली में बरहनी ब्लॉक के 3, चकिया ब्लॉक के नगरीय क्षेत्र से 2 व ग्रामीण से क्षेत्र से 3, चंदौली ब्लॉक के नगरीय क्षेत्र से 5 व ग्रामीण क्षेत्र से 8, नौगढ़ के 1, दिनदयाल नगर के 8, नियामताबाद के 4, सकलडीहा के 1, शहाबगंज के 2 रहने वाले हैं.

282 मरीज हुए डिस्चार्ज
इन सभी मरीजों के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों के कॉन्टेक्ट की ट्रेसिंग की जा रहीं है. इसके अतिरिक्त बुधवार को ही 49 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं. एल-1 अटैच्ड फेसेलिटी आईटीआई कॉलेज-रेवसा से 24, भोगवारा से 18, जबकि 7 सनबीम से डिस्चार्ज हुए है. इस तरह जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 592 है, जिनमें एक्टीव केस की संख्या 305 है. वहीं 282 मरीज डिस्चार्ज किये जा चुके है, जबकि मृतकों की संख्या 5 है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.