ETV Bharat / state

चंदौली में मिले कोरोना के 31 नए मरीज, 1 की मौत - 31 new corona patients found in chandauli

यूुपी के चंदौली में मंगलवार को 31 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए. वहीं कोविड-19 अस्पताल से 8 व्यक्ति डिस्चार्ज किए गए. मंगलवार को कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई.

etv bharat
आइसोलेशन वार्ड.
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 4:45 AM IST

चंदौली: जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को प्राप्त रिपोर्ट में 31 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए. वहीं कोविड-19 अस्पताल से 8 व्यक्ति डिस्चार्ज किए गए. मंगलवार को कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई. जिले में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1207 हो गया है. संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है.

31 संक्रमितों में 2 बच्ची, 10 महिला और 19 पुरूष शामिल हैं. सभी लोकल ट्रैवलिंग और अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए हैं. संक्रमितों में 3 स्वास्थ्य विभाग की आशा, 2 एम्बुलेंस कर्मी, 1 ड्राईवर, 4 गृहणी, 1 लेबर, 1 मेडिकल रिप्रसंटेटिव, 1 प्राईवेट जाॅब, 1 प्राईवेट टीचर, 1 प्राईवेट हास्पिटल कर्मी, 1 पत्रकार, रेलवे कर्मी, 1 सोशल वर्कर और 5 छात्र शामिल हैं. बरहनी ब्लॉक के 4, सैयदराजा के 1, चहनियां के 1, चकिया ग्रामीण क्षेत्र से 1, नगरी क्षेत्र से 4, धानापुर के 3, नियामताबाद के 13, दीनदयाल नगर के 4 संक्रमित मरीज रहने वाले है.

सभी संक्रमितों के सम्पर्क में आए अन्य व्यक्तियों की ट्रेसिंग की कार्रवाई की जा रही है. इनमें से 2 व्यक्ति जनपद वाराणसी से संबंधित है. इस प्रकार जनपद में कोविड के कुल मरीजों की संख्या 1207 हो गई है. एक्टिव केसों की संख्या 324 है. अब तक 871 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. वहीं कुल मृतकों की संख्या 12 हो गई है.

चंदौली: जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को प्राप्त रिपोर्ट में 31 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए. वहीं कोविड-19 अस्पताल से 8 व्यक्ति डिस्चार्ज किए गए. मंगलवार को कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई. जिले में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1207 हो गया है. संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है.

31 संक्रमितों में 2 बच्ची, 10 महिला और 19 पुरूष शामिल हैं. सभी लोकल ट्रैवलिंग और अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए हैं. संक्रमितों में 3 स्वास्थ्य विभाग की आशा, 2 एम्बुलेंस कर्मी, 1 ड्राईवर, 4 गृहणी, 1 लेबर, 1 मेडिकल रिप्रसंटेटिव, 1 प्राईवेट जाॅब, 1 प्राईवेट टीचर, 1 प्राईवेट हास्पिटल कर्मी, 1 पत्रकार, रेलवे कर्मी, 1 सोशल वर्कर और 5 छात्र शामिल हैं. बरहनी ब्लॉक के 4, सैयदराजा के 1, चहनियां के 1, चकिया ग्रामीण क्षेत्र से 1, नगरी क्षेत्र से 4, धानापुर के 3, नियामताबाद के 13, दीनदयाल नगर के 4 संक्रमित मरीज रहने वाले है.

सभी संक्रमितों के सम्पर्क में आए अन्य व्यक्तियों की ट्रेसिंग की कार्रवाई की जा रही है. इनमें से 2 व्यक्ति जनपद वाराणसी से संबंधित है. इस प्रकार जनपद में कोविड के कुल मरीजों की संख्या 1207 हो गई है. एक्टिव केसों की संख्या 324 है. अब तक 871 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. वहीं कुल मृतकों की संख्या 12 हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.