चंदौली: वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव को लेकर शासन-प्रशासन चाहे लाख दावे कर ले, लेकिन जमीनी हकीकत दावों से इतर है. शायद यहीं वजह है कि कोविड पॉजिटिव मरीज अब एल-1 अटैच्ड फैसिलिटी सेंटर पर जाने से कतरा रहे है. नियामताबाद क्षेत्र के 27 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी लापता हो गए. लिहाजा स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेन्स बैरंग लौट आई. हालांकि बाद में कुछ लोगों रिकवर कर कोविड सेंटर पर रखा गया. बाकी लोगों की तलाश के लिए पुलिस प्रशासन की मदद ली जा रही है.
घरों पर ताला लगाकर फरार हुए कोरोना संक्रमित
दरअसल, 16 और 17 जुलाई की कोरोना रिपोर्ट में 50 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद सभी मरीजों को लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर पहुंची तो 27 लोग लापता हो चुके थे. इनके घरों के बाहर ताला लटकता मिला. इस पर एम्बुलेंस समेत स्वास्थ्य विभाग की टीम शनिवार को बौरंग लौट आई. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने रविवार की सुबह पुलिस और प्रशासन की मदद से दोबारा ट्रेसिंग कराई गई. इसके बाद अब तक 17 लोगों को रिकवर कर लिया गया है. सभी को कोविड एल-1 अटैच्ड फैसिलिटी सेंटर ले जाया गया.
इसके अलावा दो लोगों की ट्रेसिंग गाजीपुर स्थित उनके पैतृक गांव में हुई है. जिन्हें गाजीपुर प्रशासन की मदद से ले आया जाएगा. हालांकि 10 लोग अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. गौरतलब है कि पिछले दिनों रेवसा अटैच्ड एल-1 सेंटर को दुर्व्यवस्था की तश्वीर सोशल मीडया पर वायरल हो रही थी. इसके बाद मरीजों में सुविधाओं और इलाज के नाम पर भ्रम की स्थिति है. शायद यही वजह है कि लोग कोरोना पॉजिटिव आने के बाद घरों में छिप जा है या भाग जा रहे हैं.
संक्रमितों की संख्या हुई 499
चंदौली में कोरोना के आंकड़ों की बात करें तो कोरोना मरीजों को संख्या 499 के करीब पहुंच गई है. इनमें एक्टिव केस की संख्या 295 है. जबकि 199 ठीक होकर वापस लौट चुके हैं. जबकि जिले में 5 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. वहीं एडिशनल सीएमओ और नोडल अधिकारी डॉ. डी. के सिंह ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग मरीज को लेने गई तो उनके घरों के दरवाजे बंद मिले. इस बाबत क्षेत्रीय पुलिस और प्रशासन को अवगत करा दिया गया है. सभी की ट्रेसिंग की जा रही है. अब तक 17 लोगों को रिकवर किया जा चुका है. बाकियों की तलाश की जा रही है.