चंदौली: जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में एक साथ 26 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक हजार पार कर गया है, जबकि बुधवार को 28 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद घर भेजा गया. सभी नए कोरोना संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बुधवार को प्राप्त जांच रिपोर्ट में 1 बच्ची, 5 महिला और 20 पुरुष कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन मरीजों में 2 स्वास्थ्य विभाग, 3 रेलवे कर्मी, 1 न्यायालय, 1 बिजली विभाग सोनभद्र से, 1 प्राइवेट गार्ड, 1 प्रिंटिंग प्रेस, 1 गैस एजेन्सी कर्मी से संबंधित है. इनमें से एक मरीज गाजियाबाद से चंदौली आया था, जबकि एक मरीज हाल ही में मुम्बई लौटकर अपने घर आया हुआ था. अन्य मरीज लोकल ट्रैवलिंग व अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए हैं.
चंदौली में ये सभी मरीज बरहनी, चहनियाॅ, चकिया, चन्दौली ब्लाक के नगरीय क्षेत्र व ग्रामीण, धानापुर, शहाबगंज, नियामताबाद, दिनदयाल नगर के रहने वाले है. इनमें से 6 व्यक्ति वाराणसी जनपद से संबंधित है. इन सभी के सम्पर्क में आए अन्य व्यक्तियों की ट्रेसिंग की जा रही है. वहीं बुधवार को एल-1 फैसिलिटी सेंटर से 28 व्यक्ति डिस्चार्ज किए गए हैं.
चंदौली में कोविड-19 के संक्रमितों की अब तक कुल 1016 हो चुकी है, जिनमें एक्टिव केस की संख्या 284 है, जबकि 723 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. वहीं इस महामारी से अब तक 9 लोगों की मौत भी हो चुकी है. नए मरीजों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज शुरू कर दिया गया है.