मुरादाबादः मझोला थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक का डिलारी थाना क्षेत्र के जंगलों में शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. युवक 6 मई से लापता चल रहा था. मृतक की पत्नी ने मझोला थाने में गुमशुदगी लिखवाई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या करना पाया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर हत्याकांड के खुलासे की बात कह रही है.
मुमताज उर्फ पतली से मिलने गया था युवक
मझोला थाना क्षेत्र के जयंतीपुर मोहल्ले का रहने वाला इरशाद 6 मई को घर से मुमताज उर्फ पतली निवासी सिहाली खद्दर थाना डिलारी से मिलने को पत्नी से कहकर निकला था. दो दिन तक घर वापस नहीं लौटने पर पत्नी आशिया ने मझोला थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. बीते मंगलवार को डायल 112 पर पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव डिलारी के जंगलों में पड़ा है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसकी शिनाख्त इरशाद के रूप में हुई. पत्नी का आरोप है कि इरशाद की हत्या की गई है, क्योंकि मुमताज उर्फ पतली से फोन पर बात करने पर उसने हर बार कोई संतोष भरा जबाब नहीं दिया. उधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोटने से मौत का कारण स्पष्ट हुआ है.
यह भी पढ़ेंः-सपा के समय बनी स्वास्थ्य संरचनाओं का सदुपयोग करे सरकारः अखिलेश
इरशाद और उसकी पत्नी जा चुके हैं जेल
मृतक इरशाद और उसकी पत्नी आशिया का आपराधिक इतिहास है. दोनों ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में डकैती के मामले में जेल भी जा चुके हैं. करीब दो माह पूर्व ही दोनों जेल से छूटकर आए थे. जेल में रहने के दौरान इरशाद की मुलाकात मुमताज उर्फ पतली से हुई थी. वह सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में रहने वाले सर्राफ के घर डकैती के मामले में जेल में बंद थी.
ठाकुरद्वारा सीओ डॉ. अनूप सिंह यादव ने बताया कि डायल 112 पर डिलारी के जंगलों में एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. जानकारी मिली कि शव मझोला निवासी इरशाद का है. उसकी पत्नी ने 6 तारीख को गुमशुदगी लिखवाई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी गमछे से गला घोंटकर मौत की बात सामने आई है. हत्याकांड के संदर्भ में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं. जल्द ही हत्याकांड का पर्दाफाश किया जाएगा.
-अनूप सिंह यादव, सीओ