ETV Bharat / state

मुरादाबाद: दहेज लोभियों ने गर्भवती महिला की पीट-पीटकर की हत्या - दहेज का आरोप

यूपी के मुरादाबाद जिले में एक गर्भवती विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. मृतका के परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने दहेज के लिए गर्भवती महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.

etv bharat
गर्भवती महिला की पीट-पीटकर हत्या
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 7:11 PM IST

मुरादाबाद: जनपद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में विवाहिता की दहेज के लिए हत्या करने का मामला सामने आया है. मायके पक्ष का आरोप है कि आठ महीने की गर्भवती महिला को पीट-पीटकर ससुराल वालों ने जान से मार दिया है. परिजनों के मुताबिक ससुराली आए दिन दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को परेशान करते थे, जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच कई बार पंचायत भी हो चुकी थी. वहीं इस घटना के बाद से ससुराली घर से फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

मूंढापांडे थाना क्षेत्र के सरकड़ा खास गांव में रहने वाले प्रमोद कुमार की शादी दो साल पहले नेहा रानी से हुई थी. नेहा का मायका रामपुर जनपद के टांडा कस्बे में है. बुधवार देर शाम नेहा के भाई को पड़ोसियों ने सूचना दी कि नेहा की हालत खराब है और उसे मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बहन की हालत खराब होने की जानकारी मिलते ही मायके से परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां देखा कि आठ महीने की गर्भवती नेहा की मौत हो चुकी थी.

परिजनों के मुताबिक उनके पहुंचने से पहले ही ससुराली अस्पताल से भाग गए थे. नेहा के भाई के मुताबिक शादी के बाद से ही ससुराली दहेज को लेकर नेहा से मारपीट करते थे और विरोध करने पर उसे प्रताड़ित किया जाता था. दहेज के मामले को सुलझाने के लिए कई बार पंचायत भी कराई गई, लेकिन ससुराल वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आए. परिजनों के हंगामे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया गया.

पुलिस ने नेहा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहीं है, जिसके बाद नेहा की मौत की असल वजह सामने आ सकेगी. सीओ हाइवे के मुताबिक परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी. मामले की शुरुआती जांच में नेहा के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिसके बाद परिजन कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

नेहा की मौत के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है. दहेज की मांग के लिए गर्भवती नेहा को मौत के घाट उतारने वाले ससुरालियों के खिलाफ परिजन सख्त सजा की मांग कर रहें है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

मुरादाबाद: जनपद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में विवाहिता की दहेज के लिए हत्या करने का मामला सामने आया है. मायके पक्ष का आरोप है कि आठ महीने की गर्भवती महिला को पीट-पीटकर ससुराल वालों ने जान से मार दिया है. परिजनों के मुताबिक ससुराली आए दिन दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को परेशान करते थे, जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच कई बार पंचायत भी हो चुकी थी. वहीं इस घटना के बाद से ससुराली घर से फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

मूंढापांडे थाना क्षेत्र के सरकड़ा खास गांव में रहने वाले प्रमोद कुमार की शादी दो साल पहले नेहा रानी से हुई थी. नेहा का मायका रामपुर जनपद के टांडा कस्बे में है. बुधवार देर शाम नेहा के भाई को पड़ोसियों ने सूचना दी कि नेहा की हालत खराब है और उसे मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बहन की हालत खराब होने की जानकारी मिलते ही मायके से परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां देखा कि आठ महीने की गर्भवती नेहा की मौत हो चुकी थी.

परिजनों के मुताबिक उनके पहुंचने से पहले ही ससुराली अस्पताल से भाग गए थे. नेहा के भाई के मुताबिक शादी के बाद से ही ससुराली दहेज को लेकर नेहा से मारपीट करते थे और विरोध करने पर उसे प्रताड़ित किया जाता था. दहेज के मामले को सुलझाने के लिए कई बार पंचायत भी कराई गई, लेकिन ससुराल वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आए. परिजनों के हंगामे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया गया.

पुलिस ने नेहा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहीं है, जिसके बाद नेहा की मौत की असल वजह सामने आ सकेगी. सीओ हाइवे के मुताबिक परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी. मामले की शुरुआती जांच में नेहा के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिसके बाद परिजन कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

नेहा की मौत के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है. दहेज की मांग के लिए गर्भवती नेहा को मौत के घाट उतारने वाले ससुरालियों के खिलाफ परिजन सख्त सजा की मांग कर रहें है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.