मुरादाबाद: जिले में जमीनी विवाद के चलते हुए खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज जारी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है.
थाना मूंढापांडे क्षेत्र के जैतपुर निवासी रियासत और एक अन्य पक्ष में पुराना जमीनी विवाद चला आ रहा था. खेत में जाने वाले रास्ते को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. जिसमें एक बुजुर्ग रियासत की मौत हो गई. जबकि दूसरे पक्ष के विक्की और सर्वेश गम्भीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर मूंढापांडे पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मुरादाबाद के थानां मूंढापांडे के गांव सहरिया में आज दो पक्षों के बीच में झगड़ा हुआ. जिसमें फायरिंग भी की गई. जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई. अगल बगल खेत पर जाने वाले रास्ते को लेकर विवाद शुरू हुआ. एक पक्ष ने रास्ते में गड्ढा खोद दिया था. इसके बाद जब दूसरा पक्ष अपना ट्रैक्टर नहीं ले जा सका तो विवाद शुरू हुआ. दोनों पक्षों की तरफ से लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. घटना का मुख्य आरोपी अभी फरार है उसकी तलाश में 4 टीमों का गठन कर तलाश में लगा दिया गया है.
-अमित पाठक, एसएसपी
इसे भी पढ़ें- LOCKDOWN: घर बना स्कूल, ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे बच्चे