ETV Bharat / state

आयुष्मान खुराना की छोटी बहन बनी मुरादाबाद की उजाली राज - actor ayushman khurana

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की रहने वाली उजाली राज ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म गुलाबो सिताबो में अभिनेता आयुष्मान खुराना की छोटी बहन का किरदार निभाया है. उजाली पिछले तीन सालों से लखनऊ में रहकर थियेटर कर रहीं हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उजाली ने अपनी पहली फिल्म में काम करने के अनुभव को साझा किया.

उजाली राज.
अभिनेत्री उजाली राज ने की ईटीवी भारत से खास बातचीत.
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 5:30 PM IST

मुरादाबाद: हाल ही में रिलीज हुई फिल्म गुलाबो सिताबो में अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना के साथ जिले की उजाली राज ने भी अभिनय किया है. उजाली राज ने फिल्म में आयुष्मान खुराना की दूसरे नंबर की छोटी बहन का किरदार निभाया है. कोरोना संक्रमण के कारण फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज करने के बजाए शुक्रवार को ऐमजान प्राइम पर रिलीज किया गया. फिल्म रिलीज के बाद उजाली के परिजनों में खुशी का माहौल है. वहीं उजाली की मां राजकिरण का कहना है कि पहली ही फिल्म में दो बड़ों सितारों के साथ काम करने का मौका मिलना बहुत ही किस्मत की बात है.

अभिनेत्री उजाली राज ने की ईटीवी भारत से खास बातचीत.

थियेटर से अभिनय की शुरूआत करने वाली उजाली राज एक मध्यवर्गीय परिवार की रहने वाली हैं. जिले के गौर ग्रेशियस में वह अपनी मां, भाई और छोटी बहन के साथ रहती हैं. पिछले तीन वर्षों से लखनऊ में रहकर थियेटर कर रही हैं.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में उजाली ने बताया कि फिल्म की कास्टिंग टीम के सदस्यों ने थियेटर में मेरा एक नाटक देखा था. उस नाटक में उनको मेरा रोल काफी पसंद आया था. फिल्म के ऑडिशन के लिए उन्हीं का फोन आया था और बताया गया कि सुरजीत सरकार के निर्देशन में एक फिल्म बनने जा रही है. जिसमें एक 17 साल की लड़की के किरदार के लिए ऑडिशन होने वाला है. इसके बाद लखनऊ में ऑडिशन दिया और दोनों ही राउंड का ऑडिशन बहुत अच्छा रहा. इसके बाद 10 से 12 दिन बाद फोन आया और बताया कि तुम्हारा चयन फिल्म के लिए हो गया है और सुरजीत सर तुमसे मिलना चाहते हैं.

यकीन नहीं हुआ कि सामने अमिताभ बच्चन हैं

अभिनेत्री ने बताया कि इसके बाद मुझे पता चला कि फिल्म में अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना के साथ काम करने का मौका मिलेगा. फिल्म में आयुष्मान खुराना की छोटी बहन का रोल करने के बारे में बताया गया. उन्होंने बताया कि शूटिंग के समय जब पहली बार अमिताभ बच्चन को देखा, तो यकीन ही नहीं हुआ कि सामने फिल्म जगत के सबसे बड़े एक्टर अमिताभ बच्चन हैं. उजाली के रोल के लिए 15 दिन लखनऊ में शूटिंग की गई, जिसमें से 3 तीन दिन बारिश हुई. कुल 12 दिन शूटिंग चली. फिल्म में आयुष्मान खुराना की छोटी बहन का 11 मिनट का किरदार है.

परिवार का रहा पूरा स्पोर्ट
उजाली राज ने बताया कि फिल्म रिलीज होने के बाद दर्शकों की ओर से काफी सराहना मिल रही है. अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मुझको कम उम्र में मिला और उनसे काफी कुछ सीखने को मिला. यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है. परिवार की तरफ से पूरा स्पोर्ट मिला, जिस कारण मैंने थियेटर पर पूरा ध्यान दिया और पहली ही फिल्म में दो बड़े कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला.

मुरादाबाद: हाल ही में रिलीज हुई फिल्म गुलाबो सिताबो में अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना के साथ जिले की उजाली राज ने भी अभिनय किया है. उजाली राज ने फिल्म में आयुष्मान खुराना की दूसरे नंबर की छोटी बहन का किरदार निभाया है. कोरोना संक्रमण के कारण फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज करने के बजाए शुक्रवार को ऐमजान प्राइम पर रिलीज किया गया. फिल्म रिलीज के बाद उजाली के परिजनों में खुशी का माहौल है. वहीं उजाली की मां राजकिरण का कहना है कि पहली ही फिल्म में दो बड़ों सितारों के साथ काम करने का मौका मिलना बहुत ही किस्मत की बात है.

अभिनेत्री उजाली राज ने की ईटीवी भारत से खास बातचीत.

थियेटर से अभिनय की शुरूआत करने वाली उजाली राज एक मध्यवर्गीय परिवार की रहने वाली हैं. जिले के गौर ग्रेशियस में वह अपनी मां, भाई और छोटी बहन के साथ रहती हैं. पिछले तीन वर्षों से लखनऊ में रहकर थियेटर कर रही हैं.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में उजाली ने बताया कि फिल्म की कास्टिंग टीम के सदस्यों ने थियेटर में मेरा एक नाटक देखा था. उस नाटक में उनको मेरा रोल काफी पसंद आया था. फिल्म के ऑडिशन के लिए उन्हीं का फोन आया था और बताया गया कि सुरजीत सरकार के निर्देशन में एक फिल्म बनने जा रही है. जिसमें एक 17 साल की लड़की के किरदार के लिए ऑडिशन होने वाला है. इसके बाद लखनऊ में ऑडिशन दिया और दोनों ही राउंड का ऑडिशन बहुत अच्छा रहा. इसके बाद 10 से 12 दिन बाद फोन आया और बताया कि तुम्हारा चयन फिल्म के लिए हो गया है और सुरजीत सर तुमसे मिलना चाहते हैं.

यकीन नहीं हुआ कि सामने अमिताभ बच्चन हैं

अभिनेत्री ने बताया कि इसके बाद मुझे पता चला कि फिल्म में अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना के साथ काम करने का मौका मिलेगा. फिल्म में आयुष्मान खुराना की छोटी बहन का रोल करने के बारे में बताया गया. उन्होंने बताया कि शूटिंग के समय जब पहली बार अमिताभ बच्चन को देखा, तो यकीन ही नहीं हुआ कि सामने फिल्म जगत के सबसे बड़े एक्टर अमिताभ बच्चन हैं. उजाली के रोल के लिए 15 दिन लखनऊ में शूटिंग की गई, जिसमें से 3 तीन दिन बारिश हुई. कुल 12 दिन शूटिंग चली. फिल्म में आयुष्मान खुराना की छोटी बहन का 11 मिनट का किरदार है.

परिवार का रहा पूरा स्पोर्ट
उजाली राज ने बताया कि फिल्म रिलीज होने के बाद दर्शकों की ओर से काफी सराहना मिल रही है. अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मुझको कम उम्र में मिला और उनसे काफी कुछ सीखने को मिला. यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है. परिवार की तरफ से पूरा स्पोर्ट मिला, जिस कारण मैंने थियेटर पर पूरा ध्यान दिया और पहली ही फिल्म में दो बड़े कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.