मुरादाबादः पाकबड़ा थाना क्षेत्र के गांव गिन्नौर में 10 जनवरी को युवक का शव चकरोड पर पड़ा मिला था. युवक के गले में निशान होने की वजह से हत्या की आशंका जताई जा रही थी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही लोगों ने अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.
बीते 10 जनवरी को गांव गिन्नौर के पास खेत के चकरोड पर संजय का शव मिला था. खेत में काम कर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी. संजय 9 जनवरी की शाम को घर से बाहर निकला था, लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटा था. मृतक के गले पर चोट के निशान और शव घसीटने के निशान मिलने से पुलिस हत्या की आशंका जता रही थी.
तीन लोगों की हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने हत्या के आरोप में तीन लोग नरेश और शोभित निवासी गिन्नौर थाना पाकबड़ा को गिरफ्तार किया है. वहीं हत्या में लिप्त उनके रिश्तेदार हरिशचन्द्र निवासी शेखुपुर इम्मा थाना नौगावा सादात अमरोहा को गिरफ्तार करके कोर्ट के सामने पेश किया, जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया. पाकबड़ा पुलिस ने इस मामले में धारा 302/201 में मुकदमा दर्ज किया था.
आरोपी ने बताई हत्या की वजह
अभियुक्त नरेश ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसके पास एक इको वैन गाड़ी थी, जिसको दो साल पहले किसी ने आग लगाकर जला दिया था. उसको शक था कि उसकी गाड़ी को गांव के संजय ने जलाया है. इसका बदला लेने के लिए उसने मौका देखकर अपने रिश्तेदार और एक साथी के साथ संजय की हत्या कर दी.
10 जनवरी को गिन्नौर में हुई हत्या मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने अपने जुर्म कबूल कर लिए हैं. पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने हत्या की थी.
-अमित कुमार आंनद, एसपी सिटी