ETV Bharat / state

प्रदेश के कोने-कोने में अनामिका शुक्ला, मुरादाबाद में भी मिली फर्जी शिक्षिका

author img

By

Published : Dec 26, 2020, 3:05 PM IST

यूपी के मुरादाबाद में फर्जी शिक्षिका का मामला सामने आया है. पुलिस ने शिक्षिका के खिलाफ मकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं शिक्षिका के प्रमाण पत्र जांच में फर्जी पाए गए.

मुरादाबाद में भी मिली फर्जी शिक्षिका
मुरादाबाद में भी मिली फर्जी शिक्षिका

मुरादाबाद: बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी शिक्षकों की तैनाती का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है. एक तरफ जहां एसटीएफ बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात फर्जी शिक्षकों की जांच कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ विभागीय जांच में भी ऐसे मामले खुल रहे हैं, जो कहीं न कहीं अचरज में डालने वाले है. गोंडा की रहने वाली अनामिका शुक्ला नाम की फर्जी शिक्षिका का खुलासा होने के बाद कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में फर्जी शिक्षकों के खिलाफ अभियान चल रहा था. इसी कड़ी में मुरादाबाद में भी एक शिक्षिका का नाम सामने आया है.

जनपद में भी सामने आई अनामिका शुक्ला
जिले में भी अनामिका शुक्ला की ही तर्ज पर एक फर्जी शिक्षिका का नाम सामने आया है. पूनम पांडे नाम की यह फर्जी शिक्षिका कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय डीगरपुर में कंप्यूटर विषय के पूर्णकालिक शिक्षिका के पद पर तैनात थी. जिला समन्वयक की शिकायत पर सिविल लाइन थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. बीएसए ने शिक्षकों को पद से बर्खास्त कर दिया है. पुलिस जांच कर रही है और विभाग शिक्षिका से रिकवरी की तैयारी कर रहा है.

2014 में हुई थी ज्वॉइनिंग
बालिका शिक्षा-सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक रजत कुमार भटनागर की तहरीर पर सिविल लाइन पुलिस ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय डीगरपुर में कंप्यूटर विषय की पूर्णकालिक शिक्षिका के पद पर तैनात रही पूनम पांडे के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है. पूनम ने 17 मई 2014 में फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर नियुक्ति करवा ली थी.

हर जगह फर्जी साबित हुई डिग्री
जिला समन्वयक बालिका शिक्षा के अनुसार, पूनम पांडे के प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए श्रीधर विश्वविद्यालय राजस्थान भेजा गया. जहां पर इस शिक्षिका के दस्तावेज फर्जी साबित हुए. वहीं, बीएड के प्रमाण पत्रों की जांच के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, हरियाणा भेजा गया. वहां से इसके प्रमाण पत्र सही साबित नहीं हो सके. अन्य तरह के सत्यापन में भी पूनम पांडे के अंक पत्र और प्रमाणपत्र फर्जी साबित हुई है.

नौकरी से बर्खास्त हुईं पूनम
जांच के बाद करीब 15 दिन पहले बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र सिंह ने शिक्षिका पूनम पांडे की सेवा को समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया था. अब शिक्षिका से रिकवरी की तैयारी चल रही है. फर्जीवाड़ा होने के खुलासे के बाद सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है. सिविल लाइन थाना प्रभारी डीएसपी दरवेश कुमार के अनुसार बर्खास्त शिक्षकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. अग्रिम कार्यवाही प्रेषित है.

मुरादाबाद: बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी शिक्षकों की तैनाती का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है. एक तरफ जहां एसटीएफ बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात फर्जी शिक्षकों की जांच कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ विभागीय जांच में भी ऐसे मामले खुल रहे हैं, जो कहीं न कहीं अचरज में डालने वाले है. गोंडा की रहने वाली अनामिका शुक्ला नाम की फर्जी शिक्षिका का खुलासा होने के बाद कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में फर्जी शिक्षकों के खिलाफ अभियान चल रहा था. इसी कड़ी में मुरादाबाद में भी एक शिक्षिका का नाम सामने आया है.

जनपद में भी सामने आई अनामिका शुक्ला
जिले में भी अनामिका शुक्ला की ही तर्ज पर एक फर्जी शिक्षिका का नाम सामने आया है. पूनम पांडे नाम की यह फर्जी शिक्षिका कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय डीगरपुर में कंप्यूटर विषय के पूर्णकालिक शिक्षिका के पद पर तैनात थी. जिला समन्वयक की शिकायत पर सिविल लाइन थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. बीएसए ने शिक्षकों को पद से बर्खास्त कर दिया है. पुलिस जांच कर रही है और विभाग शिक्षिका से रिकवरी की तैयारी कर रहा है.

2014 में हुई थी ज्वॉइनिंग
बालिका शिक्षा-सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक रजत कुमार भटनागर की तहरीर पर सिविल लाइन पुलिस ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय डीगरपुर में कंप्यूटर विषय की पूर्णकालिक शिक्षिका के पद पर तैनात रही पूनम पांडे के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है. पूनम ने 17 मई 2014 में फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर नियुक्ति करवा ली थी.

हर जगह फर्जी साबित हुई डिग्री
जिला समन्वयक बालिका शिक्षा के अनुसार, पूनम पांडे के प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए श्रीधर विश्वविद्यालय राजस्थान भेजा गया. जहां पर इस शिक्षिका के दस्तावेज फर्जी साबित हुए. वहीं, बीएड के प्रमाण पत्रों की जांच के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, हरियाणा भेजा गया. वहां से इसके प्रमाण पत्र सही साबित नहीं हो सके. अन्य तरह के सत्यापन में भी पूनम पांडे के अंक पत्र और प्रमाणपत्र फर्जी साबित हुई है.

नौकरी से बर्खास्त हुईं पूनम
जांच के बाद करीब 15 दिन पहले बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र सिंह ने शिक्षिका पूनम पांडे की सेवा को समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया था. अब शिक्षिका से रिकवरी की तैयारी चल रही है. फर्जीवाड़ा होने के खुलासे के बाद सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है. सिविल लाइन थाना प्रभारी डीएसपी दरवेश कुमार के अनुसार बर्खास्त शिक्षकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. अग्रिम कार्यवाही प्रेषित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.