मुरादाबादः जिले में रविवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आह्वान पर कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली निकाली. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने लोगों को केंद्र सरकार की विफलताओं और बढ़ते डीजल-पेट्रोल के बारे में बताया. वहीं देहात विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी की उपलब्धियां बताईं और केंद्र सरकार की विफलताओं के लिखे पंफलेट को बांटा. वहीं कोरोना काल में साइकिल रैली निकालने के दौरान पुलिस से कहासुनी भी हुई.
पेट्रोल-डीजल को लेकर रैली
देश में बढ़ते डीजल और पेट्रोल के दामों को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. समाजवादी पार्टी ने भी हर विधानसभा क्षेत्र में साइकिल रैली निकालकर बढ़ते डीजल और पेट्रोल के दामों को लेकर और केंद्र सरकार की विफलताओं को बताने के लिए एक पंफलेट जारी किया है. इसको साइकिल रैली के माध्यम से हर विधानसभा क्षेत्र में घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया.
चार दिशाओं में गई सपा की साइकिल
अखिलेश के आह्वान पर सपा के देहात विधायक हाजी इकराम कुरैशी और जिलाध्यक्ष जयवीर यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ साइकिल रैली निकाली. इसके पहले सपा कार्यकर्ताओं ने मिलक मोहल्ले में बैठक की. साइकिल रैली निकालने से पहले सिविल लाइन इंस्पेक्टर ने उनको रोक लिया, जिसको लेकर पुलिस से नोकझोंक हो गई. इसके बाद पुलिस के कहने के अनुसार चारों दिशाओं में चार-चार साइकिल लेकर कार्यकर्ता निकले.
हैंडबिल में लिखी है सरकार की विफलता
सपा के देहात विधायक हाजी इकराम कुरैशी ने बताया कि सपा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हमको हैंडबिल भेजे हैं. जो हम अपनी विधानसभा के हर गांव-गांव पहुचाएंगे. आज हम चार-चार साइकिल चारों दिशाओं में कुल 20 साइकिल भेजेंगे. जन-जन तक राष्ट्रीय अध्यक्ष का संदेश पहुंचाना है. देश में सबसे ज्यादा महंगा डीजल और पेट्रोल है. हम डीजल और पेट्रोल के आधे रेट होने की मांग करते हैं. हैंडबिल में सरकार की विफलताओं के बारे में बताया गया है. जनता इस बात को पढ़ेगी, उसके बाद जनता फैसला लेगी.