मुरादाबाद: जिला कारागार में निर्धारित संख्या से पांच गुना ज्यादा कैदियों को रखा गया है. इनमें मुरादाबाद के साथ-साथ अमरोहा और संभल के कैदी भी रखे जाते हैं. इसकी सूचना पर आज सम्भल जिले के एक एडीजी ओर दो न्यायिक मजिस्ट्रेट देर शाम को जिला कारागार पहुंचे और जेल प्रशासन को 64 कैदियों के रिहाई के आदेश दिए. जिसके बाद जेल प्रशासन ने उन कैदियों को पैरौल पर रिहा कर दिया.
इसके साथ ही अमरोहा जनपद से भी न्यायिक अधिकारी जिला कारागार पहुंचे और 17 कैदियों को रिहा करने के आदेश दिए. अमरोहा जनपद के कैदियों को कल सुबह रिहा किया जाएगा. जेल से रिहा होने के बाद कैदियों में खुश का ठिकाना नहीं रहा. जेल प्रशासन के मुताबिक आगे भी कैदियों की रिहाई के सिलसिले में जो आदेश प्राप्त होंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. रिहा किये गए 81 कैदियों को दो महीने की पैरौल पर छोड़ा गया है.
सम्बंधित जनपदों की पुलिस कैदियों को उनके घर तक पहुंचाने का कार्य कर रही है. बता दें, जेल प्रशासन द्वारा पैरोल पर उन कैदियों को रिहा किया गया है, जो 7 साल की सजा पर आए थें. इन कैदियों को अगले दो महीने बाद सम्बंधित जनपदों के कोर्ट में पेश होना होगा, जहां से उन्हें कोर्ट के आदेश का पालन करना होगा.