मुरादाबाद: PM मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में जिले के दिव्यांग सलमान का जिक्र करते हुए उनका उदाहरण पेश किया. इस बात का पता लगते ही सलमान ने ईटीवी भारत का शुक्रिया अदा किया. बता दें कि एक महीने पहले ईटीवी भारत ने सलमान की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था.
मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने दिव्यांग सलमान का उदाहरण देते हुए लोगों से अपने दम पर कुछ नया करने और सलमान से प्रेरणा लेने की सीख दी. वहीं, अपने दिव्यांग साथियों के साथ मन की बात कार्यक्रम देख रहे सलमान को पहले तो अहसास ही नहीं हुआ कि पीएम मोदी उनके काम की तारीफ कर रहे हैं, लेकिन पता चलते ही खुशी का ठिकाना न रहा और इसके लिए ईटीवी भारत का शुक्रिया अदा किया.
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद: सलमान ने शुरू की फैक्ट्री, दिव्यांगों को मिला सहारा
सलमान ने अपने जैसे अन्य दिव्यांगों के लिए टारगेट नाम से एक कम्पनी शुरू की है, जिसमें दिव्यांगों को काम दिया जाता है. सलमान के इस प्रयास के बाद आज उनकी फैक्ट्री में चप्पलें और कपड़े धोने का सामान तैयार किया जाता है और वह अभी और भी ज्यादा बड़े स्तर पर काम करने की योजना बना रहे हैं.