मुरादाबाद: चमगादड़ से कोरोना वायरस फैसले की खबर के बाद से ही लोगों में चमगादड़ को लेकर काफी डर है. ताजा मामला जिले के सिविल लाइंस के कंपनीबाग का है. यहां एक बरगद का कई सौ साल पुराना पेड़ है. जिस पर हजारों की संख्या में चमगादड़ों का झुंड का रहता है. जिसे लेकर यहां रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है.
सिविल लाइंस के कंपनीबाग में कई डॉक्टर्स और लेकर भाजपा विधायक राजेश कुमार चुन्नू भी रहते हैं. उनका कहना है कि यहां बड़ी तादात में चमगादड़ हैं, जिसको लेकर लोगों में बीमारी फैलने का डर सता रहा है. दूसरी तरफ शिकायत करने के बाद भी शासन और प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. ऐसे में लोग भय में जी रहे हैं.
न्यूरो सर्जन डॉक्टर अर्पित गुप्ता ने बताया कि वह सब परेशान और डरे हुए हैं. इन चमगादड़ों के मल यानी बीट से बहुत परेशानी है छतों और दीवारों का बुरा हाल हो रखा है. वहीं भाजपा विधायक राजेश कुमार चुन्नू का भी कहना है कि इन चमगादड़ों से लोगों में काफी दहशत है. एक पेड़ पर ही करीब पांच हजार चिमगादड़ हैं. यह पेड़ करीब 500 साल या उससे भी पुराना है. हम यहां पर करीब 50 साल से रह रहे हैं. कई देशों की रिपोर्ट ने बताया है कि कोरोना वायरस इन चमगादड़ों की ही देन है. इनकी वजह से हम लोग छतों पर नहीं जाते और खुले में नहीं बैठ सकते हैं. अब इन चमगादड़ों से कोरोना वायरस का डर सता रहा है. सरकार को कुछ न कुछ समाधान करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: केजीएमयू में प्लाज्मा थेरेपी का होगा क्लीनिकल ट्रायल, ICMR करेगी निगरानी