मुरादाबाद: पाकबड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार शाम से लापता दूल्हे का शव मिलने से हड़कम्प मचा हुआ है. अमरोहा जनपद के रहने वाले युवक की 10 फरवरी को बरेली में रहने वाली लड़की से शादी हुई थी. बताया जा रहा है कि शादी के बाद दूल्हा- दुल्हन को लेकर बारात के साथ घर वापस लौट रहा था. इस दौरान दूल्हा रास्ते से गायब हो गया. परिजन रात भर लापता दूल्हे की तलाश करते रहे, लेकिन कुछ पता नहीं चला. मंगलवार सुबह दूल्हे का शव एक पेड़ से लटका मिला.
10 फरवरी को थी युवक की शादी
अमरोहा जनपद के सैदनगली थाना क्षेत्र स्थित कुंआडाली गांव में रहने वाले दुष्यंत गिरि की 10 फरवरी को शादी थी. बारात लेकर दुष्यंत बरेली गया, जहां पूरे विधि-विधान के साथ उसकी शादी सम्पन्न हुई. बरेली से दुल्हन लेकर वापस लौटते समय दुष्यंत की चाय पीने की इच्छा हुई.
पेड़ से लटका मिला दूल्हे का शव
उसने पाकबड़ा थाना क्षेत्र स्थित हाइवे पर एक ढाबे पर गाड़ी रुकवाई और चाय पीने के लिए गाड़ी से उतरा. दुल्हन और अन्य परिजन चाय पीने उतरे तो दुष्यंत गायब हो गया. काफी देर तक जब दुष्यंत वापस नहीं लौटा, तो बाराती और परिजन उसको तलाश करने में जुट गए, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. मंगलवार सुबह लोदीपुर गांव के बाहर एक पेड़ पर दुष्यंत का शव लटकता मिला. इसके बाद से परिजनों में मातम पसरा है.
हत्या या आत्महत्या नहीं हुआ खुलासा
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया. परिजनों के मुताबिक दुष्यंत क्यों गायब हुआ और उसने खुदकुशी की या उसकी हत्या की गई इसकी कोई जानकारी उन्हें नहीं है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता चलेगी.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का है इंतजार
एसपी सिटी अमित आंनद का कहना है कि शादी से वापस लौटते वक्त दूल्हा रास्ते से लापता हो गया था. उसका शव मिलने से पुलिस भी हैरत में है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह सकेंगे.
यह भी पढ़ें- सफाई कर्मचारी को दबंग ने पीटा, कोतवाली में हुआ प्रदर्शन