ETV Bharat / state

मुरादाबाद: दुल्हन लेकर लौट रहा दूल्हा रास्ते से हुआ लापता, पेड़ पर लटकता मिला शव - पेड़ से लटका मिला दूल्हे का शव

यूपी के मुरादाबाद में शादी कर वापस लौट रहा दूल्हा अचानक रास्ते से गायब हो गया. मंगलवार सुबह दूल्हे का शव एक पेड़ से लटका मिला. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

etv bharat
पेड़ से लटकता मिला लापता दूल्हे का शव.
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 3:18 PM IST

मुरादाबाद: पाकबड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार शाम से लापता दूल्हे का शव मिलने से हड़कम्प मचा हुआ है. अमरोहा जनपद के रहने वाले युवक की 10 फरवरी को बरेली में रहने वाली लड़की से शादी हुई थी. बताया जा रहा है कि शादी के बाद दूल्हा- दुल्हन को लेकर बारात के साथ घर वापस लौट रहा था. इस दौरान दूल्हा रास्ते से गायब हो गया. परिजन रात भर लापता दूल्हे की तलाश करते रहे, लेकिन कुछ पता नहीं चला. मंगलवार सुबह दूल्हे का शव एक पेड़ से लटका मिला.

पेड़ से लटकता मिला लापता दूल्हे का शव.

10 फरवरी को थी युवक की शादी
अमरोहा जनपद के सैदनगली थाना क्षेत्र स्थित कुंआडाली गांव में रहने वाले दुष्यंत गिरि की 10 फरवरी को शादी थी. बारात लेकर दुष्यंत बरेली गया, जहां पूरे विधि-विधान के साथ उसकी शादी सम्पन्न हुई. बरेली से दुल्हन लेकर वापस लौटते समय दुष्यंत की चाय पीने की इच्छा हुई.

पेड़ से लटका मिला दूल्हे का शव
उसने पाकबड़ा थाना क्षेत्र स्थित हाइवे पर एक ढाबे पर गाड़ी रुकवाई और चाय पीने के लिए गाड़ी से उतरा. दुल्हन और अन्य परिजन चाय पीने उतरे तो दुष्यंत गायब हो गया. काफी देर तक जब दुष्यंत वापस नहीं लौटा, तो बाराती और परिजन उसको तलाश करने में जुट गए, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. मंगलवार सुबह लोदीपुर गांव के बाहर एक पेड़ पर दुष्यंत का शव लटकता मिला. इसके बाद से परिजनों में मातम पसरा है.

हत्या या आत्महत्या नहीं हुआ खुलासा
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया. परिजनों के मुताबिक दुष्यंत क्यों गायब हुआ और उसने खुदकुशी की या उसकी हत्या की गई इसकी कोई जानकारी उन्हें नहीं है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता चलेगी.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का है इंतजार
एसपी सिटी अमित आंनद का कहना है कि शादी से वापस लौटते वक्त दूल्हा रास्ते से लापता हो गया था. उसका शव मिलने से पुलिस भी हैरत में है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह सकेंगे.

यह भी पढ़ें- सफाई कर्मचारी को दबंग ने पीटा, कोतवाली में हुआ प्रदर्शन

मुरादाबाद: पाकबड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार शाम से लापता दूल्हे का शव मिलने से हड़कम्प मचा हुआ है. अमरोहा जनपद के रहने वाले युवक की 10 फरवरी को बरेली में रहने वाली लड़की से शादी हुई थी. बताया जा रहा है कि शादी के बाद दूल्हा- दुल्हन को लेकर बारात के साथ घर वापस लौट रहा था. इस दौरान दूल्हा रास्ते से गायब हो गया. परिजन रात भर लापता दूल्हे की तलाश करते रहे, लेकिन कुछ पता नहीं चला. मंगलवार सुबह दूल्हे का शव एक पेड़ से लटका मिला.

पेड़ से लटकता मिला लापता दूल्हे का शव.

10 फरवरी को थी युवक की शादी
अमरोहा जनपद के सैदनगली थाना क्षेत्र स्थित कुंआडाली गांव में रहने वाले दुष्यंत गिरि की 10 फरवरी को शादी थी. बारात लेकर दुष्यंत बरेली गया, जहां पूरे विधि-विधान के साथ उसकी शादी सम्पन्न हुई. बरेली से दुल्हन लेकर वापस लौटते समय दुष्यंत की चाय पीने की इच्छा हुई.

पेड़ से लटका मिला दूल्हे का शव
उसने पाकबड़ा थाना क्षेत्र स्थित हाइवे पर एक ढाबे पर गाड़ी रुकवाई और चाय पीने के लिए गाड़ी से उतरा. दुल्हन और अन्य परिजन चाय पीने उतरे तो दुष्यंत गायब हो गया. काफी देर तक जब दुष्यंत वापस नहीं लौटा, तो बाराती और परिजन उसको तलाश करने में जुट गए, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. मंगलवार सुबह लोदीपुर गांव के बाहर एक पेड़ पर दुष्यंत का शव लटकता मिला. इसके बाद से परिजनों में मातम पसरा है.

हत्या या आत्महत्या नहीं हुआ खुलासा
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया. परिजनों के मुताबिक दुष्यंत क्यों गायब हुआ और उसने खुदकुशी की या उसकी हत्या की गई इसकी कोई जानकारी उन्हें नहीं है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता चलेगी.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का है इंतजार
एसपी सिटी अमित आंनद का कहना है कि शादी से वापस लौटते वक्त दूल्हा रास्ते से लापता हो गया था. उसका शव मिलने से पुलिस भी हैरत में है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह सकेंगे.

यह भी पढ़ें- सफाई कर्मचारी को दबंग ने पीटा, कोतवाली में हुआ प्रदर्शन

Intro:एंकर: मुरादाबाद: मुरादाबाद जनपद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में कल शाम से लापता दूल्हे का शव मिलने से हड़कम्प मचा हुआ है. अमरोहा जनपद के रहने वाले युवक की कल बरेली में रहने वाली लड़की से शादी हुई थी. शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन को लेकर बारात के साथ वापस घर लौटते समय रास्ते से गायब हो गया. परिजन रात भर लापता दूल्हे को तलाश लड़ते रहे लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई. आज सुबह पाकबड़ा थाना क्षेत्र में लापता दूल्हे का शव एक पेड़ से लटका हुआ मिला.Body:वीओ वन: अमरोहा जनपद के सैदनगली थाना क्षेत्र स्थित कुंआडाली गांव में रहने वाले दुष्यंत गिरी की कल शादी थी. बारात लेकर दुष्यंत बरेली गया जहां पूरे विधि-विधान के साथ उसकी शादी सम्पन्न हुई. बरेली से दुल्हन को लेकर वापस लौटते समय दुष्यंत ने मुरादाबाद जनपद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र स्थित हाइवे पर एक ढाबे में गाड़ी रुकवाई और चाय पीने की इच्छा जाहिर की. दुल्हन और अन्य परिजन चाय पीने उतरे तो दुष्यंत बहाना बनाकर मौके से फरार हो गया. काफी देर तक जब दुष्यंत वापस नहीं लौटा तो बाराती और परिजन उसको तलाश करने में जुट गए लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई. आज सुबह लोदीपुर गांव के बाहर एक पेड़ पर दुष्यंत का शव लटकता मिला जिसके बाद परिजनों में मातम पसर गया.
बाईट: रमेश गिरी: ग्राम प्रधान
वीओ टू: स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया. परिजनों के मुताबिक दुष्यंत क्यों गायब हुआ और उसने खुदकुशी की है या उसकी हत्या की गई इसकी कोई जानकारी उन्हें नही है. पुलिस ने शव कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ होगा कि मृतक ने खुदकुशी की या उसकी हत्या कर शव लटकाया गया है. परिजन फिलहाल मातम में है और कोई भी वजह नहीं बता पा रहें है.
बाईट: अमित आंनद: एसपी सिटीConclusion:वीओ तीन: शादी के फेरे लेने के कुछ घण्टे बाद ही दूल्हे का अचानक लापता होना और फिर शव मिलने से पुलिस भी हैरत में है. मृतक के घर पर दुल्हन के स्वागत की तैयारियों के बीच मातम पसरा हुआ है. मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
भुवन चन्द्र
ईटीवी भारत
मुरादाबाद
9634544417
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.