मुरादाबाद: जिले में पुलिस की छवि शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां पुलिस द्वारा रामगंगा नदी के किनारे बोरे में मिले शव को एक नाबालिग से निकलवाया गया. वहीं इस दौरान पुलिसकर्मी किनारे खड़े होकर वीडियो बनाते रहे.
- जिले के नागफनी थाना क्षेत्र के रामगंगा नदी में एक बोरे में शव होने की सूचना पुलिस को मिली थी.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालने के लिए वहीं पर खड़े एक नाबालिग लड़के का सहारा लिया.
- बोरे को बाहर निकालकर खोलते ही बदबू आने से लड़के को उल्टी आ गई.
- बोरे में एक महिला का शव था.
- शव के सड़ने की वजह से उसकी पहचान नहीं हो सकी है.
- शव कितने दिनों से बोरे में था या कही से बहकर आया था, इसकी जानकारी नहीं हो सकी.
एक शव रामगंगा नदी में बोरे में मिला. शव किसका है इसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है. अगर किसी नाबालिग लड़के से पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया है तो इसकी जांच कराई जाएगी.
बलराम, सीओ कोतवाली