मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार में गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने मुरादाबाद मंडल की चीनी मिल मालिकों के साथ बैठक की और किसानों के बकाये के भुगतान को लेकर जरूरी दिशा निर्देश जारी किए. सुरेश राणा ने बताया कि मुरादाबाद मंडल में स्थित सभी चीनी मिलों का पिछले साल के बकाये का भुगतान किया जा चुका है. वहीं उन्होंने विपक्ष की पार्टियां सपा, बसपा पर निशाना साधते कहा कि इन पार्टियों ने पिछले 10 सालों में 29 चीनी मिलों को कौड़ियों के दाम बेच दिया.
जनपद के सर्किट हाउस में गन्ना मंत्रा सुरेश राणा ने गन्ना विभाग के अधिकारियों और चीन मालिकों के साथ बैठक की. गन्ना विभाग के आंकड़ों के मुताबिक मुरादाबाद के गन्ना किसानों का पिछले साल का बकाया भुगतान कर दिया गया है, जब कि इस साल तकरीबन 60 फीसदी किसानों की रकम उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जा चुकी है.
उन्होंने चीनी मिल मालिकों को भरोसा दिलाते कहा कि आनेवाले समय उनके लिए काफी अच्छा है. मैं मिल मालिकों से अपील करूंगा कि वे गन्ना किसानों को अतिरिक्त सुविधा दें और आसपास के गांवों को गोद लेकर उनका विकास करें.
मंत्री सुरेश राणा ने बताया कि प्रदेश सरकार इस समय देश में एथोनॉल के उत्पादन में नंबर एक के पायदान पर है. आने वाले समय में सभी मिलों में एथोनॉल का उत्पादन शुरू कराया जाएगा, जिससे किसानों को ज्यादा फायदा मिल सके.