ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर, इमरान प्रतापगढ़ी ने गुलसफा के परिवार को पहुंचाई मदद

author img

By

Published : Apr 23, 2020, 8:01 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में 10 साल की मासूम बच्ची गुलसफा मास्क बेचकर घर परिवार का खर्च चला रही है. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया. इसके बाद मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने गुलसफा के परिवार को मदद पहुंचाई. इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि गुलसफा की स्टोरी को मैंने ईटीवी भारत पर पढ़ा और खबर को पढ़कर मैं बहुत द्रवित हुआ.

इमरान प्रतापगढ़ी ने गुलसफा के परिवार को पहुंचाई मदद
इमरान प्रतापगढ़ी ने गुलसफा के परिवार को पहुंचाई मदद

मुरादाबाद: लॉकडाउन के चलते जहां लोगों के आगे रोजी रोटी के समस्या बन रही है. वहीं कुछ लोग गरीब लोगों की मदद करने के लिए आगे भी आ रहे हैं. इसी कड़ी में ईटीवी भारत ने 10 साल की गुलसफा के संघर्ष की कहानी प्रकाशित की थी.

इमरान प्रतापगढ़ी ने गुलसफा के परिवार को पहुंचाई मदद

10 साल की गुलसफा साइकिल से रोज गलियों में जाकर मास्क बेचकर घर का खर्च चला रही है. गुलसफा के पिता टेलरिंग का काम किया करते हैं, लेकिन लॉकडाउन की वजह से सारा काम धंधा बंद हो गया, जिसकी वजह से परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया.

खबर प्रकाशित होने के बाद मुरादाबाद से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी और मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने खबर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर इस बच्ची के परिवार की मदद की बात कही थी.

इस बच्ची के परिवार की आगे आकर मदद की. इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने मित्र और कांग्रेस कार्यकर्ता के जरिये गुलसफा के घर 15 दिन का राशन और कुछ नकद सहायता भेजी. मदद मिलने के बाद बच्ची के पिता ने इमरान प्रतापगढ़ी का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि इमरान गरीबों के लिए काम कर रहे हैं. वह बहुत सराहनीय कार्य है.

इमरान प्रतापगढ़ी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि ईटीवी भारत पर मैंने एक खबर देखी थी, जिसमें एक 10 साल की बच्ची साइकिल पर मास्क बेच रही है. मैंने उस परिवार की मदद करने का फैसला किया. आज अपने मित्र के जरिये उनके घर पर कुछ राशन और आर्थिक मदद भेजी है.

इमरान ने आगे कहा कि मेरी गुलसफा के पिता से भी फोन पर बात हुई. मैंने उनसे कहा कि जब तक लॉकडाउन चलेगा, मैं आपकी मदद करता रहूंगा और अब गुलसफा से मास्क बिकवाने की जरूरत नहीं है. इसको आगे पढ़ाओ, जो भी इस परिवार मदद होगी करूंगा.

इसे भी पढ़ें:-चित्रकूट: लॉकडाउन का पर्यावरण पर दिखा असर, हवा-पानी साफ

गुलसफा के पिता इन्तजात हुसैन ने फोन पर बताया कि इमरान प्रतापगढ़ी ने घर के लिए राशन और नकद मदद भेजी है. इमरान जो गरीबों के लिए कर रहे हैं. मेरा पूरा परिवार उनका धन्यवाद करता है. साथ ही धन्यवाद करता हूं ईटीवी भारत का, जिन्होंने हमारी बच्ची की खबर चलाई और इमरान प्रतापगढ़ी मदद के लिए आगे आए.

मुरादाबाद: लॉकडाउन के चलते जहां लोगों के आगे रोजी रोटी के समस्या बन रही है. वहीं कुछ लोग गरीब लोगों की मदद करने के लिए आगे भी आ रहे हैं. इसी कड़ी में ईटीवी भारत ने 10 साल की गुलसफा के संघर्ष की कहानी प्रकाशित की थी.

इमरान प्रतापगढ़ी ने गुलसफा के परिवार को पहुंचाई मदद

10 साल की गुलसफा साइकिल से रोज गलियों में जाकर मास्क बेचकर घर का खर्च चला रही है. गुलसफा के पिता टेलरिंग का काम किया करते हैं, लेकिन लॉकडाउन की वजह से सारा काम धंधा बंद हो गया, जिसकी वजह से परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया.

खबर प्रकाशित होने के बाद मुरादाबाद से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी और मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने खबर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर इस बच्ची के परिवार की मदद की बात कही थी.

इस बच्ची के परिवार की आगे आकर मदद की. इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने मित्र और कांग्रेस कार्यकर्ता के जरिये गुलसफा के घर 15 दिन का राशन और कुछ नकद सहायता भेजी. मदद मिलने के बाद बच्ची के पिता ने इमरान प्रतापगढ़ी का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि इमरान गरीबों के लिए काम कर रहे हैं. वह बहुत सराहनीय कार्य है.

इमरान प्रतापगढ़ी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि ईटीवी भारत पर मैंने एक खबर देखी थी, जिसमें एक 10 साल की बच्ची साइकिल पर मास्क बेच रही है. मैंने उस परिवार की मदद करने का फैसला किया. आज अपने मित्र के जरिये उनके घर पर कुछ राशन और आर्थिक मदद भेजी है.

इमरान ने आगे कहा कि मेरी गुलसफा के पिता से भी फोन पर बात हुई. मैंने उनसे कहा कि जब तक लॉकडाउन चलेगा, मैं आपकी मदद करता रहूंगा और अब गुलसफा से मास्क बिकवाने की जरूरत नहीं है. इसको आगे पढ़ाओ, जो भी इस परिवार मदद होगी करूंगा.

इसे भी पढ़ें:-चित्रकूट: लॉकडाउन का पर्यावरण पर दिखा असर, हवा-पानी साफ

गुलसफा के पिता इन्तजात हुसैन ने फोन पर बताया कि इमरान प्रतापगढ़ी ने घर के लिए राशन और नकद मदद भेजी है. इमरान जो गरीबों के लिए कर रहे हैं. मेरा पूरा परिवार उनका धन्यवाद करता है. साथ ही धन्यवाद करता हूं ईटीवी भारत का, जिन्होंने हमारी बच्ची की खबर चलाई और इमरान प्रतापगढ़ी मदद के लिए आगे आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.