ETV Bharat / state

कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर उमड़ी भीड़, सेंटर प्रभारी बोले संयम रखें लोग - मुरादाबाद समाचार

मुरादाबाद में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका लगवाने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. सभी टीकाकरण केंद्रों पर लोगों का सैलाब नजर आ रहा है. कोविड केंद्र प्रभारी ने कहा कि कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए लोग जागरूक हैं.

वैक्सीन लगवाने के लिए उमड़ी भीड़
वैक्सीन लगवाने के लिए उमड़ी भीड़
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 2:37 PM IST

मुरादाबाद: जिले में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या से लोगों में डर का माहौल है. वहीं दूसरी तरफ लोग कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक भी हुए हैं. यही कारण है कि मुरादाबाद जिला अस्पताल में तादाद से ज्यादा लोग टीकाकरण करवाने वाले पहुंच गए, जिससे कोरोना वैक्सिनेशन सेंटर के काम में व्यवधान उत्पन्न हो गया. वैक्सिनेशन का काम रोककर लोगों को समझाया गया और फिर दोबारा से वैक्सीनेशन लगाने का काम शुरू किया गया.

इसे भी पढ़ें-कोरोना वैक्सीन की जगह लगा दिया था एंटी रैबीज का टीका, फार्मासिस्ट निलंबित

संयम रखे लोग, सभी को लगेगी वैक्सीन
कोविड वैक्सीन सेंटर प्रभारी डॉ. वीर सिंह ने बताया कि जिला चिकित्सालय में कोवीड वैक्सीनेशन सेंटर पर अचानक एक साथ टीकाकरण के लिए भीड़ उमड़ पड़ी, जिसकी वजह से यह कुछ देर के लिए कार्य में व्यवधान उत्पन्न हुआ. कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर इस तरह का माहौल देख कर ऐसा लग रहा है की लोग वैक्सीनेशन की गंभीरता को समझ रहे हैं. सभी पढ़े लिखे लोग हैं. लोगों से अपील है कि भीड़ बढ़ाने के बजाए सभी संयम रखें. सभी को वैक्सीन लगाई जाएगी. फ्रंट लाइन वर्करों का सहयोग करें. नियमों का पालन करें, जिससे बीमारी को कंट्रोल में किया जा सके.

मुरादाबाद: जिले में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या से लोगों में डर का माहौल है. वहीं दूसरी तरफ लोग कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक भी हुए हैं. यही कारण है कि मुरादाबाद जिला अस्पताल में तादाद से ज्यादा लोग टीकाकरण करवाने वाले पहुंच गए, जिससे कोरोना वैक्सिनेशन सेंटर के काम में व्यवधान उत्पन्न हो गया. वैक्सिनेशन का काम रोककर लोगों को समझाया गया और फिर दोबारा से वैक्सीनेशन लगाने का काम शुरू किया गया.

इसे भी पढ़ें-कोरोना वैक्सीन की जगह लगा दिया था एंटी रैबीज का टीका, फार्मासिस्ट निलंबित

संयम रखे लोग, सभी को लगेगी वैक्सीन
कोविड वैक्सीन सेंटर प्रभारी डॉ. वीर सिंह ने बताया कि जिला चिकित्सालय में कोवीड वैक्सीनेशन सेंटर पर अचानक एक साथ टीकाकरण के लिए भीड़ उमड़ पड़ी, जिसकी वजह से यह कुछ देर के लिए कार्य में व्यवधान उत्पन्न हुआ. कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर इस तरह का माहौल देख कर ऐसा लग रहा है की लोग वैक्सीनेशन की गंभीरता को समझ रहे हैं. सभी पढ़े लिखे लोग हैं. लोगों से अपील है कि भीड़ बढ़ाने के बजाए सभी संयम रखें. सभी को वैक्सीन लगाई जाएगी. फ्रंट लाइन वर्करों का सहयोग करें. नियमों का पालन करें, जिससे बीमारी को कंट्रोल में किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.