मुरादाबाद: पहाड़ों व मैदानी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं. जिसकी वजह से मुरादाबाद की रामगंगा व ढेला नदियां भी उफान पर होने से जिले के भोजपुर थाना क्षेत्र के काफ़ियाबाद समेत 12 गांव में पानी आ गया है. गांव के लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गांव के लोगों को गांव से बाहर निकलने के लिए ट्रैक्टर ट्राली पर अपने वाहन रखकर निकल रहे हैं. प्रसाशन की तरफ से गांव वालों को अभी तक किसी भी तरह की कोई मदद नहीं मिली है.
जिले के भोजपुर थाना क्षेत्र के काफियाबाद सहित 12 से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. आसपास के पूरे इलाके में कई फिट पानी घुस गया है. रामगंगा और ढेला नदी उफान पर चल रही है, जिसकी वजह से नदी के किनारे आसपास के गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. गांव में घरों में भी बाढ़ का पानी आने से गांव वालों को आने जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जानवरों के लिए खेतों से चारा लाने के लिए किसानों को पानी में से होकर जाना पड़ रहा है. गांव से बाहर काम पर जाने व अपनी जरूरत का सामान लेने जाने के लिए गांव के लोग अपने वाहनों को ट्रैक्टर ट्राली में रखकर लेकर गांव से बाहर आ रहे है. किसानों की धान की फसल बर्बाद हो गई है. प्रसाशन की तरफ से गांव वालों को अभी तक किसी तरह की मदद नहीं मिली है. 2010 में भी यह पूरा क्षेत्र बाढ़ की चपेट में आया था.
ग्रामीण इसान ने बताया कि बहुत परेशानी का सामान करना पड़ रहा है. गांव से हाइवे तक आने में 20 मिनट लगते थे, लेकिन अब ट्रैक्टर ट्राली का सहारा लेना पड़ रहा है. जिसकी वजह से अब डेढ़ घंटे का समय लग रहा है. वाहनों को ट्रैक्टर ट्राली पर रखकर पानी पार करना पड़ रहा है. गांव में चारों तरफ बहुत पानी है. प्रशासन की तरफ से अभी तक किसी भी तरह की कोई मदद नहीं मिली है. 2010 में भी इस क्षेत्र में बहुत तभी हुई थी.
तहजीब आलम का कहना है कि बाढ़ की वजह से चारों तरफ पानी ही पानी है. दस से पंद्रह गांवों में बाढ़ का पानी घुस आया है. कम से कम चार से छह फुट पानी है. यह पूरा क्षेत्र भोजपुर थाना क्षेत्र में आता है. इसकी वजह से किसानों की खेती बर्बाद हो गयी है. प्रसाशन की तरफ से अभी तक कोई मद्दत नहीं मिली है.