ETV Bharat / state

मुरादाबाद: अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान, 5 गिरफ्तार

यूपी के मुरादाबाद जनपद में आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अवैध शराब बनाने के मामले का भंडाफोड़ हुआ है. जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई कार्रवाई के दौरान एक हजार लीटर तैयार अवैध शराब और 1500 किलो लहन बरामद किया गया. इस दौरान बड़े पैमाने पर शराब बनाने के उपकरण, भट्टियां और अन्य सामान भी मौके से मिला. सिविल लाइन क्षेत्र में आबकारी टीम ने पांच लोगों को शराब बनाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

author img

By

Published : Sep 14, 2020, 10:49 PM IST

अवैध शराब बनाने की भट्टियों को नष्ट करती पुलिस
अवैध शराब बनाने की भट्टियों को नष्ट करती पुलिस

मुरादाबाद: जनपद में आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अवैध शराब बनाने के मामले का भंडाफोड़ हुआ है. जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई कार्रवाई के दौरान एक हजार लीटर तैयार अवैध शराब और 1500 किलो लहन बरामद किया गया. इस दौरान बड़े पैमाने पर शराब बनाने के उपकरण, भट्टियां और अन्य सामान भी मौके से मिला. सिविल लाइन क्षेत्र में आबकारी टीम ने 5 लोगों को शराब बनाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पुलिस और आबकारी टीम की छापेमारी से शराब बनाने वाले आरोपियों में हड़कंप मचा हुआ है और कई लोग घरों से फरार हो गए.

कोरोना काल में शराब माफिया बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनाने और बेचने में जुटे हैं. मुरादाबाद जनपद में आबकारी विभाग ने पुलिस के साथ कई थाना क्षेत्रों में अभियान चलाया, जिसमें बड़ी संख्या में शराब बनाने के धंधे का खुलासा हुआ. आबकारी विभाग की टीम ने सबसे पहले मूंढापांडे थाना क्षेत्र के अक्का डिलारी गांव में दबिश दी, जहां कुछ दिन पहले एक शराब माफिया पकड़ा गया था. दबिश के दौरान गांव में एक घर में शराब बनाने का कार्य हो रहा था, जिसके बाद टीम ने मौके से 400 लीटर तैयार अवैध शराब और 800 किलो लहन बरामद किया. मौके पर मौजूद शराब भट्टियों को तोड़ने के साथ ही लहन को नष्ट किया गया और आरोपियों को तलाश किया जा रहा है.

लहन को नष्ट किया गया
लहन को नष्ट किया गया

सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित आदर्श कॉलोनी में आबकारी टीम तलाशी के लिए पहुंची तो वहां हड़कंप मच गया. आदर्श कॉलोनी में बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनाने का काम किया जाता है. टीम को यहां 600 लीटर अवैध शराब और 700 किलो लहन मौके पर मिला, जिससे शराब बनाने का काम किया जा रहा था. घरों के अंदर भट्टियां लगाकर बड़े पैमाने पर शराब बनाने का खेल जारी था. जिसे देख अधिकारी भी हैरान रह गए. छापामार टीम ने मौके से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में अवैध शराब बनाने में जुटे आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए, जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है. आबकारी आयुक्त कुलदीप मिश्रा के मुताबिक, अवैध शराब बेचे जाने की शिकायतों के बाद विशेष अभियान चलाया जा रहा है जो लगातार जारी रहेगा. आबकारी आयुक्त ने शहर के साथ देहात क्षेत्रों में भी छापेमारी के निर्देश दिए हैं.

अवैध शराब बनाने का यह गोरखधंधा पिछले काफी समय से जारी है. आदर्श कॉलोनी में अवैध शराब पर लगाम लगाने के लिए पूर्व में पुलिस द्वारा युवाओं को उद्योगों में नौकरी भी दिलाई गई थी, लेकिन इसका खास प्रभाव नजर नहीं आ रहा. शहर के अलावा देहात क्षेत्रों में भी अवैध शराब बनाने और बेचने के मामले सामने आने के बाद अब आबकारी विभाग कार्रवाई का दावा कर रहा है.

मुरादाबाद: जनपद में आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अवैध शराब बनाने के मामले का भंडाफोड़ हुआ है. जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई कार्रवाई के दौरान एक हजार लीटर तैयार अवैध शराब और 1500 किलो लहन बरामद किया गया. इस दौरान बड़े पैमाने पर शराब बनाने के उपकरण, भट्टियां और अन्य सामान भी मौके से मिला. सिविल लाइन क्षेत्र में आबकारी टीम ने 5 लोगों को शराब बनाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पुलिस और आबकारी टीम की छापेमारी से शराब बनाने वाले आरोपियों में हड़कंप मचा हुआ है और कई लोग घरों से फरार हो गए.

कोरोना काल में शराब माफिया बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनाने और बेचने में जुटे हैं. मुरादाबाद जनपद में आबकारी विभाग ने पुलिस के साथ कई थाना क्षेत्रों में अभियान चलाया, जिसमें बड़ी संख्या में शराब बनाने के धंधे का खुलासा हुआ. आबकारी विभाग की टीम ने सबसे पहले मूंढापांडे थाना क्षेत्र के अक्का डिलारी गांव में दबिश दी, जहां कुछ दिन पहले एक शराब माफिया पकड़ा गया था. दबिश के दौरान गांव में एक घर में शराब बनाने का कार्य हो रहा था, जिसके बाद टीम ने मौके से 400 लीटर तैयार अवैध शराब और 800 किलो लहन बरामद किया. मौके पर मौजूद शराब भट्टियों को तोड़ने के साथ ही लहन को नष्ट किया गया और आरोपियों को तलाश किया जा रहा है.

लहन को नष्ट किया गया
लहन को नष्ट किया गया

सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित आदर्श कॉलोनी में आबकारी टीम तलाशी के लिए पहुंची तो वहां हड़कंप मच गया. आदर्श कॉलोनी में बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनाने का काम किया जाता है. टीम को यहां 600 लीटर अवैध शराब और 700 किलो लहन मौके पर मिला, जिससे शराब बनाने का काम किया जा रहा था. घरों के अंदर भट्टियां लगाकर बड़े पैमाने पर शराब बनाने का खेल जारी था. जिसे देख अधिकारी भी हैरान रह गए. छापामार टीम ने मौके से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में अवैध शराब बनाने में जुटे आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए, जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है. आबकारी आयुक्त कुलदीप मिश्रा के मुताबिक, अवैध शराब बेचे जाने की शिकायतों के बाद विशेष अभियान चलाया जा रहा है जो लगातार जारी रहेगा. आबकारी आयुक्त ने शहर के साथ देहात क्षेत्रों में भी छापेमारी के निर्देश दिए हैं.

अवैध शराब बनाने का यह गोरखधंधा पिछले काफी समय से जारी है. आदर्श कॉलोनी में अवैध शराब पर लगाम लगाने के लिए पूर्व में पुलिस द्वारा युवाओं को उद्योगों में नौकरी भी दिलाई गई थी, लेकिन इसका खास प्रभाव नजर नहीं आ रहा. शहर के अलावा देहात क्षेत्रों में भी अवैध शराब बनाने और बेचने के मामले सामने आने के बाद अब आबकारी विभाग कार्रवाई का दावा कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.