मुरादाबाद: जनपद के बिलारी थाना क्षेत्र में एक युवती के अपहरण के बाद बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. परिजनों के मुताबिक युवती का अपहरण उस वक्त हुआ, जब वह कूड़ा फेंकने के लिए गई हुई थी. चौबीस घंटे बाद आरोपियों के कब्जे से छूटी हुई युवती को लेकर परिजन थाने पहुंचे. पीड़ित परिवार ने मामले में दबंगों द्वारा समझौता कर दबाव बनाने का भी आरोप लगाया है.
बिलारी थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली एक युवती ने तीन युवकों पर अपहरण कर अज्ञात स्थान पर ले जाने के बाद बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता के मुताबिक दो दिन पहले सोमवार को वह कूड़ा फेंकने जा रही थी. इसी दौरान कार सवार दो युवकों ने उसको जबरन गाड़ी में बैठा लिया और अपने साथ एक अज्ञात स्थान पर ले गए. इस दौरान आरोपियों ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और उसे एक कमरे में छोड़कर फरार हो गए. किसी तरह युवती आरोपियों के कब्जे से छूटकर बस अड्डे पर पहुंची, जिसके बाद युवती अपने परिजनों संग थाने पहुंची. पीड़िता ने थाने में दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
सीओ बिलारी रामसागर के मुताबिक पीड़िता की तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है. पुलिस युवती से मिली जानकारी के बाद उस स्थान का पता लगाने में जुटी है, जहां युवती को बंधक बनाकर रखा गया था. पीड़ित परिवार के मुताबिक आरोपी उनके गांव के ही रहने वाले हैं, जो कि अक्सर युवती से अभद्रता किया करते थे.