मुरादाबाद: जिले में सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पति-पत्नी आपसी विवाद को लेकर सड़क पर भिड़ गए. पुलिस लाइन से पारिवारिक मामले की सुनवाई के बाद वापस लौटते समय दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई, जिसके बाद पति ने पत्नी समेत उसके भाई को सड़क पर पीट दिया. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को लेकर थाने पहुंची, जहां दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
जानिए पूरा मामला-
- मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है, जहां आपसी विवाद के चलते पति ने पत्नी को सड़क पर ही पीट दिया.
- तीन तालाक को लेकर दोनों पक्षों में पारिवारिक विवाद चल रहा था.
- पुलिस लाइन से पारिवारिक मामले की सुनवाई के बाद दोनों पक्ष वापस लौट रहे थे, तभी दोनों को बीच कहासुनी हो गई.
- पत्नी ने पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि तीन तालाक का विरोध करने पर पति ने पत्नी समेत भाई को भी पीट दिया.
जानें क्यों हुआ था विवाद-
- कटघर थाना क्षेत्र के करूला मोहल्ले की रहने वाली मेरूनिशा नाम की युवती की शादी सहारनपुर में रहने वाले शान नाम के युवक से हुई थी.
- शादी दो साल पहले हुई थी, जिसके बाद दोनों में झगड़ा होना शुरू हो गया.
- झगड़े के बाद मेरूनिशा ने मुरादाबाद के महिला थाने में पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.
- इसी मामले को लेकर पारिवारिक मामले की सुनवाई के बाद लौटते समय दोनों के बीच मारपीट हो गई.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने लेकर गई, जहां उन पर कार्रवाई की जा रही है.