ETV Bharat / state

डीएम ने कहा, ऑक्सीजन प्लांट पर अस्पताल की गाड़ी रोकी तो दर्ज होगा हत्या का मुकदमा - moradabad corona update

मुरादाबाद के दलपतपुर स्थित कलिंगा ऑक्सीजन गैस प्लांट का डीएम ने औचक निरीक्षण किया तो यहां ऑक्सीजन लेने वालों की भीड़ लगी हुई थी. कुछ लोग अस्पताल के लिए सिलेंडर ले जाने वाली गाड़ी के निकलने में बाधा उत्पन्न कर रहे थे. इस पर डीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि कार्य में बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

ऑक्सीजन प्लांट
ऑक्सीजन प्लांट
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 9:40 PM IST

मुरादाबाद : जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगतार बढ़ रही है. वहीं, कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन गैस न मिलने की वजह से मरीजों के परिजनों को परेशानी हो रही है. इसे गंभीरता से लेते हुए डीएम और पुलिस कप्तान ने ऑक्सीजन प्लांट का औचक निरीक्षण किया. प्लांट पर गैस लेने वालों की भारी भीड़ देखकर डीएम ने वहां मौजूद लोगों को चेतावनी दी. कहा कि कार्य में बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

प्लांट पर ऑक्सीजन लेने वालों की भीड़
प्लांट पर ऑक्सीजन लेने वालों की भीड़
जिले में संक्रमितों की बढ़ती संख्या की वजह से ऑक्सीजन की डिमांड भी बढ़ रही है. आपूर्ति को पूरा कैसे किया जाए, यही सोचकर मुरादाबाद के डीएम राकेश कुमार ने पुलिस कप्तान प्रभाकर चौधरी के साथ भारी फोर्स लेकर दलपतपुर स्थित कलिंगा ऑक्सीजन गैस प्लांट का निरीक्षण किया. वहां का नजारा देखकर डीएम सकते आ गए. प्लांट पर ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाने वालों की बहुत अधिक भीड़ मौजूद थी. इसकी वजह से अस्पताल के लिए ऑक्सीजन ले जाने वाली गाड़ियां अंदर ही फंसी खड़ी थीं.
ऑक्सीजन गैस प्लांट का डीएम ने औचक निरीक्षण किया
ऑक्सीजन गैस प्लांट का डीएम ने औचक निरीक्षण किया

इसे भी पढ़ें- कोरोना संकट और पंचायत चुनाव पर मायावती ने किया ट्वीट, सरकार से की यह मांग

डीएम ने भीड़ लगाने वालों को दी चेतावनी

ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम राकेश कुमार ने एनाउंसमेंट के जरिये भीड़ को चेतावनी दी. कहा कि 'किसी ने भी हॉस्पिटल की गाड़ियों को रोकने की कोशिश की और उससे कोई जनहानि होती है तो उसके खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज करवाएंगे.' यह भी कहा कि 'उन लोगों को हर हाल में ऑक्सीजन मिलेगी जो कोरोना पॉजिटिव है.' मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में गुरुवार को हुई 6 मरीजों की मौत के बाद डीएम ने ये कदम उठाया. इस दौरान मौजूदा लोगों ने डीएम के सामने जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई.

मुरादाबाद : जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगतार बढ़ रही है. वहीं, कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन गैस न मिलने की वजह से मरीजों के परिजनों को परेशानी हो रही है. इसे गंभीरता से लेते हुए डीएम और पुलिस कप्तान ने ऑक्सीजन प्लांट का औचक निरीक्षण किया. प्लांट पर गैस लेने वालों की भारी भीड़ देखकर डीएम ने वहां मौजूद लोगों को चेतावनी दी. कहा कि कार्य में बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

प्लांट पर ऑक्सीजन लेने वालों की भीड़
प्लांट पर ऑक्सीजन लेने वालों की भीड़
जिले में संक्रमितों की बढ़ती संख्या की वजह से ऑक्सीजन की डिमांड भी बढ़ रही है. आपूर्ति को पूरा कैसे किया जाए, यही सोचकर मुरादाबाद के डीएम राकेश कुमार ने पुलिस कप्तान प्रभाकर चौधरी के साथ भारी फोर्स लेकर दलपतपुर स्थित कलिंगा ऑक्सीजन गैस प्लांट का निरीक्षण किया. वहां का नजारा देखकर डीएम सकते आ गए. प्लांट पर ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाने वालों की बहुत अधिक भीड़ मौजूद थी. इसकी वजह से अस्पताल के लिए ऑक्सीजन ले जाने वाली गाड़ियां अंदर ही फंसी खड़ी थीं.
ऑक्सीजन गैस प्लांट का डीएम ने औचक निरीक्षण किया
ऑक्सीजन गैस प्लांट का डीएम ने औचक निरीक्षण किया

इसे भी पढ़ें- कोरोना संकट और पंचायत चुनाव पर मायावती ने किया ट्वीट, सरकार से की यह मांग

डीएम ने भीड़ लगाने वालों को दी चेतावनी

ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम राकेश कुमार ने एनाउंसमेंट के जरिये भीड़ को चेतावनी दी. कहा कि 'किसी ने भी हॉस्पिटल की गाड़ियों को रोकने की कोशिश की और उससे कोई जनहानि होती है तो उसके खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज करवाएंगे.' यह भी कहा कि 'उन लोगों को हर हाल में ऑक्सीजन मिलेगी जो कोरोना पॉजिटिव है.' मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में गुरुवार को हुई 6 मरीजों की मौत के बाद डीएम ने ये कदम उठाया. इस दौरान मौजूदा लोगों ने डीएम के सामने जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.