मुरादाबाद : जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगतार बढ़ रही है. वहीं, कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन गैस न मिलने की वजह से मरीजों के परिजनों को परेशानी हो रही है. इसे गंभीरता से लेते हुए डीएम और पुलिस कप्तान ने ऑक्सीजन प्लांट का औचक निरीक्षण किया. प्लांट पर गैस लेने वालों की भारी भीड़ देखकर डीएम ने वहां मौजूद लोगों को चेतावनी दी. कहा कि कार्य में बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- कोरोना संकट और पंचायत चुनाव पर मायावती ने किया ट्वीट, सरकार से की यह मांग
डीएम ने भीड़ लगाने वालों को दी चेतावनी
ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम राकेश कुमार ने एनाउंसमेंट के जरिये भीड़ को चेतावनी दी. कहा कि 'किसी ने भी हॉस्पिटल की गाड़ियों को रोकने की कोशिश की और उससे कोई जनहानि होती है तो उसके खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज करवाएंगे.' यह भी कहा कि 'उन लोगों को हर हाल में ऑक्सीजन मिलेगी जो कोरोना पॉजिटिव है.' मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में गुरुवार को हुई 6 मरीजों की मौत के बाद डीएम ने ये कदम उठाया. इस दौरान मौजूदा लोगों ने डीएम के सामने जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई.