मुरादाबाद: जनपद में दबंगों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वो कहीं भी किसी के साथ भी मारपीट करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. कटघर थाने के समीप चार दबंगों ने खाने के विवाद को लेकर ढाबा कारोबारी और उसके स्टाफ के साथ जमकर मारपीट की. मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
दबंगों ने होटल के मालिक के साथ की मारपीट
जनपद के कटघर थाने के ठीक बगल में खाने का पंजाबी ढाबा है. इसे बीजेपी के नगर संयोजक कमल चड्डा और उसके भाई संजीव चड्ढा चलाते हैं. देर रात ढाबे में क्षेत्र का दबंग प्रमोद टैगोर अपने अन्य 3 साथियों के साथ खाना खाने पहुंचा था. इस दौरान खाने को लेकर उसकी होटल स्वामी संजीव चड्डा से कहासुनी हो गई. इसके बाद बदमाश ने चाकू और डंडे से संजीव की पिटाई शुरू कर दी.
तमाशबीन बनी रही पुलिस
दबंगों ने होटल के मालिक और उसके कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की. हैरानी की बात ये है कि घटना के समय थाने के पुलिसकर्मी भी वहां मौजूद थे. लेकिन किसी ने दबंगों को रोकने की कोशिश नहीं की. दबंगों से पिट रहे कुछ कर्मचारी थाने में मदद मांगने गए, लेकिन पुलिस ने उन्हें बचाना गवारा नहीं समझा. दबंगों की मारपीट की पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. वहीं घायलों ने अस्पताल पहुंचकर अपना इलाज कराया
ये भी पढ़ें: मुरादाबाद: CAA के समर्थन में पंफलेट बांट रही सूचना विभाग की टीम के साथ मारपीट, मुकदमा दर्ज
देर रात कटघर थाने के बगल में एक ढाबे पर कुछ लोगों द्वारा मारपीट की गई. दबंगों के जाने के बाद पीड़ितों ने थाने में तहरीर दी. तहरीर के आधार पर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि 2 फरार है.
-अमित कुमार आनंद, एसपी सिटी