ETV Bharat / bharat

हरियाणा चुनाव परिणाम : चुनाव आयोग पहुंचकर कांग्रेस बोली, 'ईवीएम में गड़बड़ी, ये हैं सबूत'

हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम के खिलाफ कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग पहुंची है. पार्टी ने कई आरोप लगाए हैं.

ECI
चुनाव आयोग (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 9, 2024, 6:35 PM IST

Updated : Oct 9, 2024, 7:05 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर बुधवार को चुनाव आयोग के पास शिकायत की है. पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में केसी वेणुगोपाल, अशोक गहलोत, जयराम रमेश, अजय माकन, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कई अन्य नेता शामिल थे.

प्रतिनिधिमंडल के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि हमलोगों ने चुनाव आयोग के पास करीब 20 शिकायतें दर्ज कराई हैं, जिनमें से सात लिखित शिकातयें हैं, जो सात विधानसभा क्षेत्रों से मिली हैं.

पार्टी के अनुसार ऐसी मशीनें थीं जो गिनती के दिन 99% पर थीं और अन्य सामान्य मशीनें 60-70% पर थीं, इसलिए हमने मांग की कि जांच पूरी होने तक उन मशीनों को सील कर सुरक्षित रखा जाए. पवन खेड़ा ने कहा कि हमने ईसीआई को यह भी बताया कि अगले 48 घंटों में हम बाकी शिकायतें भी उनके सामने रखेंगे.

मंगलवार को चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा था कि उन्हें राज्य के अलग-अलग जगहों से शिकायतें मिली हैं, इसलिए पार्टी इन शिकायतों को इकट्ठा करने के बाद चुनाव आयोग के पास जाएगी.

आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी उन्हीं बातों को दोहराया है. उन्होंने कहा कि वह हरियाणा चुनाव परिणाम का विश्लेषण कर रहे हैं, लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं ने जो सवाल उठाए हैं, उस पर हम विचार कर रहे हैं.

आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है. पार्टी उम्मीद कर रही थी कि उसे जीत मिलेगी, लेकिन परिणाम आने के बाद उन्हें निराशा हाथ लगी.

हरियाणा चुनाव में भाजपा लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटी है. हरियाणा के इतिहास में यह पहली बार है कि किसी भी पार्टी को लगातार तीसरी बार जीत मिली है.

हरियाणा विधानसभा के जैसे ही रिजल्ट सामने आई, कांग्रेस पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह कह दिया कि ये परिणाम उसे स्वीकार्य नहीं हैं. पार्टी ने कहा कि ईवीएम को लेकर भी सवाल हैं.

कांग्रेस पार्टी की इस प्रतिक्रिया पर चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को एक पत्र लिखकर उन्हें आयोग से मिलने का समय दिया. आयोग ने इस पत्र में लिखा है, "आयोग ने आपके और विपक्ष के नेता के बयानों पर गौर किया है, जिन्होंने हरियाणा के नतीजों को "अप्रत्याशित" बताया है, आयोग ने इस बाबत आपके प्रतिनिधिमंडल को मिलने का समय दिया है और आप अपना पक्ष रख सकते हैं."

ये भी पढ़ें : कांग्रेस बोली, 'हरियाणा चुनाव परिणाम स्वीकार नहीं, ईवीएम पर सवाल'

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर बुधवार को चुनाव आयोग के पास शिकायत की है. पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में केसी वेणुगोपाल, अशोक गहलोत, जयराम रमेश, अजय माकन, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कई अन्य नेता शामिल थे.

प्रतिनिधिमंडल के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि हमलोगों ने चुनाव आयोग के पास करीब 20 शिकायतें दर्ज कराई हैं, जिनमें से सात लिखित शिकातयें हैं, जो सात विधानसभा क्षेत्रों से मिली हैं.

पार्टी के अनुसार ऐसी मशीनें थीं जो गिनती के दिन 99% पर थीं और अन्य सामान्य मशीनें 60-70% पर थीं, इसलिए हमने मांग की कि जांच पूरी होने तक उन मशीनों को सील कर सुरक्षित रखा जाए. पवन खेड़ा ने कहा कि हमने ईसीआई को यह भी बताया कि अगले 48 घंटों में हम बाकी शिकायतें भी उनके सामने रखेंगे.

मंगलवार को चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा था कि उन्हें राज्य के अलग-अलग जगहों से शिकायतें मिली हैं, इसलिए पार्टी इन शिकायतों को इकट्ठा करने के बाद चुनाव आयोग के पास जाएगी.

आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी उन्हीं बातों को दोहराया है. उन्होंने कहा कि वह हरियाणा चुनाव परिणाम का विश्लेषण कर रहे हैं, लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं ने जो सवाल उठाए हैं, उस पर हम विचार कर रहे हैं.

आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है. पार्टी उम्मीद कर रही थी कि उसे जीत मिलेगी, लेकिन परिणाम आने के बाद उन्हें निराशा हाथ लगी.

हरियाणा चुनाव में भाजपा लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटी है. हरियाणा के इतिहास में यह पहली बार है कि किसी भी पार्टी को लगातार तीसरी बार जीत मिली है.

हरियाणा विधानसभा के जैसे ही रिजल्ट सामने आई, कांग्रेस पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह कह दिया कि ये परिणाम उसे स्वीकार्य नहीं हैं. पार्टी ने कहा कि ईवीएम को लेकर भी सवाल हैं.

कांग्रेस पार्टी की इस प्रतिक्रिया पर चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को एक पत्र लिखकर उन्हें आयोग से मिलने का समय दिया. आयोग ने इस पत्र में लिखा है, "आयोग ने आपके और विपक्ष के नेता के बयानों पर गौर किया है, जिन्होंने हरियाणा के नतीजों को "अप्रत्याशित" बताया है, आयोग ने इस बाबत आपके प्रतिनिधिमंडल को मिलने का समय दिया है और आप अपना पक्ष रख सकते हैं."

ये भी पढ़ें : कांग्रेस बोली, 'हरियाणा चुनाव परिणाम स्वीकार नहीं, ईवीएम पर सवाल'

Last Updated : Oct 9, 2024, 7:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.