नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर बुधवार को चुनाव आयोग के पास शिकायत की है. पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में केसी वेणुगोपाल, अशोक गहलोत, जयराम रमेश, अजय माकन, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कई अन्य नेता शामिल थे.
प्रतिनिधिमंडल के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि हमलोगों ने चुनाव आयोग के पास करीब 20 शिकायतें दर्ज कराई हैं, जिनमें से सात लिखित शिकातयें हैं, जो सात विधानसभा क्षेत्रों से मिली हैं.
#WATCH | After meeting the ECI officials, Congress leader Pawan Khera says " today, kc venugopal, ashok gehlot, jairam ramesh, ajay maken, bhupinder singh hooda and other party leaders met the officials of eci. we told eci about the 20 complaints of which 7 are in written… pic.twitter.com/e7FWrO0BkG
— ANI (@ANI) October 9, 2024
पार्टी के अनुसार ऐसी मशीनें थीं जो गिनती के दिन 99% पर थीं और अन्य सामान्य मशीनें 60-70% पर थीं, इसलिए हमने मांग की कि जांच पूरी होने तक उन मशीनों को सील कर सुरक्षित रखा जाए. पवन खेड़ा ने कहा कि हमने ईसीआई को यह भी बताया कि अगले 48 घंटों में हम बाकी शिकायतें भी उनके सामने रखेंगे.
#WATCH | Former Haryana CM and Congress leader Bhupinder Singh Hooda arrives at the Election Commission Office in Delhi.
— ANI (@ANI) October 9, 2024
Congress delegation will meet the ECI officials in connection with the Haryana Assembly Election results. pic.twitter.com/uOKxXI4Zdy
मंगलवार को चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा था कि उन्हें राज्य के अलग-अलग जगहों से शिकायतें मिली हैं, इसलिए पार्टी इन शिकायतों को इकट्ठा करने के बाद चुनाव आयोग के पास जाएगी.
आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी उन्हीं बातों को दोहराया है. उन्होंने कहा कि वह हरियाणा चुनाव परिणाम का विश्लेषण कर रहे हैं, लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं ने जो सवाल उठाए हैं, उस पर हम विचार कर रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर के लोगों का तहे दिल से शुक्रिया - प्रदेश में INDIA की जीत संविधान की जीत है, लोकतांत्रिक स्वाभिमान की जीत है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 9, 2024
हम हरियाणा के अप्रत्याशित नतीजे का विश्लेषण कर रहे हैं। अनेक विधानसभा क्षेत्रों से आ रही शिकायतों से चुनाव आयोग को अवगत कराएंगे।
सभी हरियाणा वासियों को…
आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है. पार्टी उम्मीद कर रही थी कि उसे जीत मिलेगी, लेकिन परिणाम आने के बाद उन्हें निराशा हाथ लगी.
हरियाणा चुनाव में भाजपा लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटी है. हरियाणा के इतिहास में यह पहली बार है कि किसी भी पार्टी को लगातार तीसरी बार जीत मिली है.
हरियाणा विधानसभा के जैसे ही रिजल्ट सामने आई, कांग्रेस पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह कह दिया कि ये परिणाम उसे स्वीकार्य नहीं हैं. पार्टी ने कहा कि ईवीएम को लेकर भी सवाल हैं.
कांग्रेस पार्टी की इस प्रतिक्रिया पर चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को एक पत्र लिखकर उन्हें आयोग से मिलने का समय दिया. आयोग ने इस पत्र में लिखा है, "आयोग ने आपके और विपक्ष के नेता के बयानों पर गौर किया है, जिन्होंने हरियाणा के नतीजों को "अप्रत्याशित" बताया है, आयोग ने इस बाबत आपके प्रतिनिधिमंडल को मिलने का समय दिया है और आप अपना पक्ष रख सकते हैं."
Election Commission writes to Congress President Mallikarjun Kharge.
— ANI (@ANI) October 9, 2024
" the commission has meanwhile noted the statements from your good self and the leader of opposition which have termed the haryana results as "unexpected" and that the inc proposes to analyse the same and… pic.twitter.com/QWJKBm0HdD
ये भी पढ़ें : कांग्रेस बोली, 'हरियाणा चुनाव परिणाम स्वीकार नहीं, ईवीएम पर सवाल'