ETV Bharat / lifestyle

IRCTC का ट्रेजर्स ऑफ तमिलनाडु सुपर पैकेज लॉन्च, सस्ते में करें दक्षिण भारत के मंदिरों के दर्शन, खाने से लेकर रहने की भी होगी व्यवस्था

भारतीय रेलवे ने तमिलनाडु टूर पैकेज की घोषणा की है. IRCTC ने 6 दिन के टूर पैकेज की व्यवस्था की है. जानिए इसकी कीमत ...

IRCTC launches Treasures of Tamil Nadu Super Package
IRCTC का ट्रेजर्स ऑफ तमिलनाडु सुपर पैकेज लॉन्च (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Lifestyle Team

Published : Oct 9, 2024, 6:11 PM IST

Updated : Oct 9, 2024, 6:35 PM IST

बहुत से लोग तमिलनाडु के प्रसिद्ध तीर्थस्थलों के दर्शन करना चाहते हैं, लेकिन कुछ लोग ठीक से योजना नहीं बना पाते, तो कुछ यात्रा शुल्क के कारण कदम पीछे खींच लेते हैं. लेकिन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ऐसे लोगों के लिए एक खास पैकेज लेकर आया है. आईआरसीटीसी ने ट्रेजर्स ऑफ तमिलनाडु नाम से यह खास टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस टूर में आप तमिलनाडु के कुंभकोणम, रामेश्वरम, मदुरै, तंजावुर जैसी मशहूर जगहों और मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं. इसके लिए यात्रा 22 अक्टूबर 2024 को हैदराबाद एयरपोर्ट से शुरू होगी.

अगर आप दक्षिण भारत के मंदिरों के दर्शन करना चाहते हैं तो यह टूर पैकेज आपके लिए बेस्ट है. आईआरसीटीसी के इस पैकेज में 6 दिन और 5 रातें हैं. इस टूर पैक्ज में आप तमिलनाडु के कुंभकोणम, रामेश्वरम, मदुरै, तंजावुर जैसी मशहूर जगहों और मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं. इसके लिए यात्रा 22 अक्टूबर 2024 को हैदराबाद एयरपोर्ट से शुरू होगी.

यहां देखें टूर से रिलेटेड सारी जानकारी

  • पहले दिन दोपहर में हैदराबाद एयरपोर्ट से फ्लाइट का सफर शुरू होगा. शाम को त्रिची हवाई अड्डे पर पहुंचने पर आप सभी को वहां से ले एक होटल ले पहुंचाया जाएगा. होटल में जांच के बाद सभी रात्रि रात वहां गुजारेंगे.
  • फिर दूसरे दिन नाश्ते के बाद होटल से निकलने के बाद श्रीरंगम मंदिर और जंबुकेश्वर मंदिर का दर्शन करवाया जाएगा. दोपहर तंजावुर ले जाया जाएगा जहां, बृहदीश्वर मंदिर के दर्शन होंगे.. इसके बाद कुंभकोणम ले जाया जाएग, जहां ऐरावतेश्वर मंदिर के दर्शन होंगे. रात को कुंभकोणम के एक होटल में ठहराया जाएगा.
  • तीसरे दिन होटल में नाश्ता करने के बाद चिदंबरम के लिए निकलेंगे. वहां नटराज स्वामी मंदिर के दर्शन होंगे. इसके बाद गंगईकोंडा चोलपुरम ले जाया जाएगा. फिर दोपहर तक कुंभकोणम लाया जाएगा, जहां दोपहर के भोजन के बाद कुंभकोणम के स्थानीय मंदिरों (काशी विश्वनाथ, सारंगपानी, आदि कुंभेश्वर मंदिर) के दर्शन होंगे. वहीं, रात्रि विश्राम के लिए कुंभकोणम में ही ठहराया जाएगा.
  • चौथे दिन होटल में नाश्ता करने के बाद चेकआउट करें और रामेश्वरम जाएं. दोपहर में रामेश्वरम पहुंचक होटल में चेक इन करें. इसके बाद रामनाथस्वामी मंदिर के दर्शन करें. रात्रि विश्राम के लिए रामेश्वरम में ही एक होटल में ठहराया जाएगा
  • पांचवें दिन, सुबह-सुबह दानुशकोडी के दर्शन के लिए ले जाया जाएगा. इसके बाद होटल में नाश्ता होगा. इसके बाद अब्दुल कलाम मेमोरियल का घुमाया जाएगा. इसके बाद सभी यात्री मदुरै के लिए रवाना होंगे. रात्रि विश्राम मदुरै में होगा.
  • छठे दिन होटल में नाश्ता करने के बाद मीनाक्षी अम्मावरी दर्शन के लिए ले जाया जाएगा. जहां दर्शन के बाद सभी यात्रियों को दोपहर में मदुरै एयरपोर्ट ले जाया जाएगा. वहां से सभी यात्री शाम की फ्लाइट से हैदराबाद पहुंचेंगे. यात्रा समाप्त...

कीमतों को देखें...

  • सिंगल ऑक्युपेंसी के लिए कम्फर्ट 41,100 रुपये, डबल ऑक्युपेंसी के लिए 31,700 रुपये और ट्रिपल ऑक्युपेंसी के लिए 30,500 रुपये तय की गई है.
  • 5 से 11 साल के बच्चों के लिए बेड के साथ 28,000 रुपये और बिना बेड के 23,850 रुपये है.
  • बिना बिस्तर वाली 2 से 4 साल की बच्चियों को 18,050 रुपये चुकाने होंगे.

पैकेज में क्या-क्या है शामिल:

  • उड़ान टिकट (हैदराबाद - त्रिची/ मदुरै - हैदराबाद)
  • होटल आवास
  • 5 नाश्ता, 5 रात्रि भोजन
  • पैकेज के अनुसार साइट सीइंग के लिए खाड़ी
  • यात्रा बीमा
  • फिलहाल यह टूर 22 अक्टूबर को उपलब्ध है.

इस टूर और पैकेज बुकिंग की पूरी जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://www.irctctourism.com/tourpackageBooking?packageCode=SHA37

ये भी पढ़ें-

बहुत से लोग तमिलनाडु के प्रसिद्ध तीर्थस्थलों के दर्शन करना चाहते हैं, लेकिन कुछ लोग ठीक से योजना नहीं बना पाते, तो कुछ यात्रा शुल्क के कारण कदम पीछे खींच लेते हैं. लेकिन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ऐसे लोगों के लिए एक खास पैकेज लेकर आया है. आईआरसीटीसी ने ट्रेजर्स ऑफ तमिलनाडु नाम से यह खास टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस टूर में आप तमिलनाडु के कुंभकोणम, रामेश्वरम, मदुरै, तंजावुर जैसी मशहूर जगहों और मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं. इसके लिए यात्रा 22 अक्टूबर 2024 को हैदराबाद एयरपोर्ट से शुरू होगी.

अगर आप दक्षिण भारत के मंदिरों के दर्शन करना चाहते हैं तो यह टूर पैकेज आपके लिए बेस्ट है. आईआरसीटीसी के इस पैकेज में 6 दिन और 5 रातें हैं. इस टूर पैक्ज में आप तमिलनाडु के कुंभकोणम, रामेश्वरम, मदुरै, तंजावुर जैसी मशहूर जगहों और मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं. इसके लिए यात्रा 22 अक्टूबर 2024 को हैदराबाद एयरपोर्ट से शुरू होगी.

यहां देखें टूर से रिलेटेड सारी जानकारी

  • पहले दिन दोपहर में हैदराबाद एयरपोर्ट से फ्लाइट का सफर शुरू होगा. शाम को त्रिची हवाई अड्डे पर पहुंचने पर आप सभी को वहां से ले एक होटल ले पहुंचाया जाएगा. होटल में जांच के बाद सभी रात्रि रात वहां गुजारेंगे.
  • फिर दूसरे दिन नाश्ते के बाद होटल से निकलने के बाद श्रीरंगम मंदिर और जंबुकेश्वर मंदिर का दर्शन करवाया जाएगा. दोपहर तंजावुर ले जाया जाएगा जहां, बृहदीश्वर मंदिर के दर्शन होंगे.. इसके बाद कुंभकोणम ले जाया जाएग, जहां ऐरावतेश्वर मंदिर के दर्शन होंगे. रात को कुंभकोणम के एक होटल में ठहराया जाएगा.
  • तीसरे दिन होटल में नाश्ता करने के बाद चिदंबरम के लिए निकलेंगे. वहां नटराज स्वामी मंदिर के दर्शन होंगे. इसके बाद गंगईकोंडा चोलपुरम ले जाया जाएगा. फिर दोपहर तक कुंभकोणम लाया जाएगा, जहां दोपहर के भोजन के बाद कुंभकोणम के स्थानीय मंदिरों (काशी विश्वनाथ, सारंगपानी, आदि कुंभेश्वर मंदिर) के दर्शन होंगे. वहीं, रात्रि विश्राम के लिए कुंभकोणम में ही ठहराया जाएगा.
  • चौथे दिन होटल में नाश्ता करने के बाद चेकआउट करें और रामेश्वरम जाएं. दोपहर में रामेश्वरम पहुंचक होटल में चेक इन करें. इसके बाद रामनाथस्वामी मंदिर के दर्शन करें. रात्रि विश्राम के लिए रामेश्वरम में ही एक होटल में ठहराया जाएगा
  • पांचवें दिन, सुबह-सुबह दानुशकोडी के दर्शन के लिए ले जाया जाएगा. इसके बाद होटल में नाश्ता होगा. इसके बाद अब्दुल कलाम मेमोरियल का घुमाया जाएगा. इसके बाद सभी यात्री मदुरै के लिए रवाना होंगे. रात्रि विश्राम मदुरै में होगा.
  • छठे दिन होटल में नाश्ता करने के बाद मीनाक्षी अम्मावरी दर्शन के लिए ले जाया जाएगा. जहां दर्शन के बाद सभी यात्रियों को दोपहर में मदुरै एयरपोर्ट ले जाया जाएगा. वहां से सभी यात्री शाम की फ्लाइट से हैदराबाद पहुंचेंगे. यात्रा समाप्त...

कीमतों को देखें...

  • सिंगल ऑक्युपेंसी के लिए कम्फर्ट 41,100 रुपये, डबल ऑक्युपेंसी के लिए 31,700 रुपये और ट्रिपल ऑक्युपेंसी के लिए 30,500 रुपये तय की गई है.
  • 5 से 11 साल के बच्चों के लिए बेड के साथ 28,000 रुपये और बिना बेड के 23,850 रुपये है.
  • बिना बिस्तर वाली 2 से 4 साल की बच्चियों को 18,050 रुपये चुकाने होंगे.

पैकेज में क्या-क्या है शामिल:

  • उड़ान टिकट (हैदराबाद - त्रिची/ मदुरै - हैदराबाद)
  • होटल आवास
  • 5 नाश्ता, 5 रात्रि भोजन
  • पैकेज के अनुसार साइट सीइंग के लिए खाड़ी
  • यात्रा बीमा
  • फिलहाल यह टूर 22 अक्टूबर को उपलब्ध है.

इस टूर और पैकेज बुकिंग की पूरी जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://www.irctctourism.com/tourpackageBooking?packageCode=SHA37

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Oct 9, 2024, 6:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.