ETV Bharat / state

7 साल के बच्चे का अपहरण कर भाग रहे दो बदमाशो को पुलिस ने दबोचा, बच्चा बरामद

मुरादाबाद पुलिस ने 7 साल के बच्चे को किडनैंप करने वाले 2 बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों ने बच्चों को उसके घर के बाहर किडनैप कर लिया था.

author img

By

Published : Aug 6, 2023, 4:24 PM IST

Crime news Moradabad
Crime news Moradabad

मुरादाबादः जिल के मझोला थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने मुठभेड़ मे 7 साल के बच्चे को किडनैंप करने वाले 2 गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से बच्चों को भी सकुशल बरामद कर लिया. मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश भी घायल हो गए. वहीं, मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी बदमाशों की गोली से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.

एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि बुद्धि विहार कॉलोनी के सेक्टर 9बी के रहने वाले नवनीत गुप्ता एक निजी मोबाइल ऑपरेटर कंपनी में इंजीनियर है. उनका बेटा वैदिक (7) कक्षा 2 का छात्र है. शनिवार को वो घर के बाहर साइकिल चला रहा था, तभी कार सवार बदमाश आएं और घर के बाहर से ही उसे किडनैप कर लिया. किडनैपिंग के कुछ समय बाद बदमाशों ने नवनीत को फोन कर बच्चे के किडनैपिंग की खबर दी और उसे छोड़ने के एवज में 40 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. बदमाशों ने नवनीत की उसके बेटे वैदिक से बात कराई और फोन काट दिया. नवनीत पुलिस को इसकी सूचना दी थी.

एसएसपी के अनुसार, सूचना के आधार पर मामला दर्ज कर 5 टीमों का गठन किया गया. सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया. इसके बाद रविवार सुबह को बदमाशों की कार बिलारी की तरफ जाते हुए ट्रेस किया गया. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पहुंचकर चेंकिग अभियान शुरू किया. कुछ देर बाद बदमाशों की कार सामने से आती दिखी. पुलिस ने कार को रोकने की कोशिश की. खुद को पुलिस से घिरा देख बदमाशों ने कार छोड़ दी और पुलिस पर फायरिंग कर जंगल की तरफ भागने लगे. बदमाशों की फायरिंग से एक एसआई अनुज घायल हो गए.

जबाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से दोनों अंकुश शर्मा और शशांक मेहता घायल हो गए. दोनों के पैर में गोली लगी. टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और बच्चे को कार से सकुशल बरामद कर लिया गया. सभी घायलों को इलाज के लिए बिलारी सीएससी में भर्ती कराया गया. बच्चे का मेडिकल कराकर परिवार को सौंप दिया गया है. किडनैपिंग की वजह बताते हुए एससएपी ने कहा कि पकड़े गए बदमाश में से एक बदमाश नवनीत के मोहल्ले का ही रहने वाला है. दूसरा बदमाश लाइनपार थाना क्षेत्र का निवासी है. पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उनकी परिवार से कोई दुश्मनी नहीं थी. उन्होंने पैसे के लिए बच्चे का अपहरण किया गया था.

उपचार के लिए इनको बिलारी सीएससी लाया गया इसके बाद उपचार के लिए मुरादाबाद जिले अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पकड़े गए बदमाश में से एक बदमाश उसी मोहल्ले का रहने वाला है जहां से बच्चे का अपहरण किया था, दूसरा बदमाश लाइनपार क्षेत्र का रहने वाला है. बदमाशो की परिवार से कोई दुश्मनी नही थी बस रुपये के लिए बच्चे का अपहरण किया गया था. बच्चे का भी मेडिकल कराकर परिवार को सौंपा जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः IIT रुड़की में चयनित छात्रा का अपहरण, परिजनों से मांगी दस लाख की फिरौती

मुरादाबादः जिल के मझोला थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने मुठभेड़ मे 7 साल के बच्चे को किडनैंप करने वाले 2 गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से बच्चों को भी सकुशल बरामद कर लिया. मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश भी घायल हो गए. वहीं, मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी बदमाशों की गोली से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.

एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि बुद्धि विहार कॉलोनी के सेक्टर 9बी के रहने वाले नवनीत गुप्ता एक निजी मोबाइल ऑपरेटर कंपनी में इंजीनियर है. उनका बेटा वैदिक (7) कक्षा 2 का छात्र है. शनिवार को वो घर के बाहर साइकिल चला रहा था, तभी कार सवार बदमाश आएं और घर के बाहर से ही उसे किडनैप कर लिया. किडनैपिंग के कुछ समय बाद बदमाशों ने नवनीत को फोन कर बच्चे के किडनैपिंग की खबर दी और उसे छोड़ने के एवज में 40 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. बदमाशों ने नवनीत की उसके बेटे वैदिक से बात कराई और फोन काट दिया. नवनीत पुलिस को इसकी सूचना दी थी.

एसएसपी के अनुसार, सूचना के आधार पर मामला दर्ज कर 5 टीमों का गठन किया गया. सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया. इसके बाद रविवार सुबह को बदमाशों की कार बिलारी की तरफ जाते हुए ट्रेस किया गया. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पहुंचकर चेंकिग अभियान शुरू किया. कुछ देर बाद बदमाशों की कार सामने से आती दिखी. पुलिस ने कार को रोकने की कोशिश की. खुद को पुलिस से घिरा देख बदमाशों ने कार छोड़ दी और पुलिस पर फायरिंग कर जंगल की तरफ भागने लगे. बदमाशों की फायरिंग से एक एसआई अनुज घायल हो गए.

जबाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से दोनों अंकुश शर्मा और शशांक मेहता घायल हो गए. दोनों के पैर में गोली लगी. टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और बच्चे को कार से सकुशल बरामद कर लिया गया. सभी घायलों को इलाज के लिए बिलारी सीएससी में भर्ती कराया गया. बच्चे का मेडिकल कराकर परिवार को सौंप दिया गया है. किडनैपिंग की वजह बताते हुए एससएपी ने कहा कि पकड़े गए बदमाश में से एक बदमाश नवनीत के मोहल्ले का ही रहने वाला है. दूसरा बदमाश लाइनपार थाना क्षेत्र का निवासी है. पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उनकी परिवार से कोई दुश्मनी नहीं थी. उन्होंने पैसे के लिए बच्चे का अपहरण किया गया था.

उपचार के लिए इनको बिलारी सीएससी लाया गया इसके बाद उपचार के लिए मुरादाबाद जिले अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पकड़े गए बदमाश में से एक बदमाश उसी मोहल्ले का रहने वाला है जहां से बच्चे का अपहरण किया था, दूसरा बदमाश लाइनपार क्षेत्र का रहने वाला है. बदमाशो की परिवार से कोई दुश्मनी नही थी बस रुपये के लिए बच्चे का अपहरण किया गया था. बच्चे का भी मेडिकल कराकर परिवार को सौंपा जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः IIT रुड़की में चयनित छात्रा का अपहरण, परिजनों से मांगी दस लाख की फिरौती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.