ETV Bharat / state

यूपी में मुर्दे को मिला लोन; 30 साल पहले मर चुका किसान, बैंक ने 3 लाख रुपए का KCC पास किया

KISAN CREDIT CARD FOR DEAD: लखीमपुर खीरी के आर्यावर्त बैंक में लोन घोटाला सामने आया है. गड़बड़झाला 2022 का, खुलासा अब हुआ. बैंक के आला-अधिकारी फिलहाल चुप्पी साधे हैं, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्जकर इस अजब-गजब कारनामे की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat
बैंक ने मुर्दे को दिया लोन (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 13, 2024, 10:53 PM IST

Updated : Oct 14, 2024, 12:11 PM IST

लखीमपुर खीरी: लखीमपुर के आर्यावर्त बैंक का एक अजब कारनामे का खुलासा हुआ है. मामला जिले की तहसील निघासन का है. जहां बैंक कर्मचारियों ने मुर्दे के नाम पर साल 2022 में तीन लाख का किसान क्रेडिट कार्ड का लोन पास कर दिया. दलाल और बैंक कर्मचारियों ने मिलकर लोन निकाल कर आपस में बंदर बांट कर लिया. इस लोन की जानकारी परिजनों को होने पर बैंक पहुंचे तो जानकारी मिली. जिसके बाद पीड़ित परिवार के लोग ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया और पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग की है.

जिले के थाना पढुआ क्षेत्र के गांव छेदुई पतिया भदुरइहा के निवासी ऑफिसर अली के पिता इब्राहिम अली की मृत्यु तीस वर्ष पहले हो गई थी. कटान से परेशान होकर आफिसर अली गांव छोड़कर दूसरे गांव में रहने लगे. यहीं से अपनी जमीन देख रेख करने जाया करते थे. अभी दो दिन पहले आफिसर अली ने जमीन की दाखिल खारीज कराने के लिए क्षेत्रीय लेखपाल से मिले तो लेखपाल ने इंतखाब और खतौनी मांगी. जिसके बाद किसान ऑफिसर अली जन सेवा केंद्र पर पहुंचे. जहां पर उनको जानकारी मिली की इंतखाब पर 3 लाख का लोन निकला हुआ है और सारी जमीन बैंक में बंधक है.

पीड़ित किसान ऑफिसर अली (Video Credit; ETV Bharat)

परेशान किसान सुजानपुर के आर्यावर्त बैंक की शाखा प्रबंधक से मिलने गया तो शाखा प्रबंधक ने बताया कि आपकी जमीन पर साल 2022 में किसान क्रेडिट कार्ड से तीन लाख का लोन पास हुआ है तो ऑफिसर अली ने शाखा प्रबंधक को जवाब दिया कि मेरे पिता की मृत्यु करीब 30 वर्ष पहले हो चुकी है. फिर यह लोन किसने और कब निकलवाया. जिसको लेकर शाखा प्रबंधक और ऑफिसर अली में बैंक के अदंर जमकर बहस भी हुई. उसके बाद आफिसर अली पढुआ थाने में एक शिकायत पत्र देकर के न्याय दिलाने की गुहार लगाई.

वहीं इस पूरे मामले में पढुआ थाना प्रभारी निराला तिवारी ने बताया की, तहरीर मिली है. जांच चल रही है. यह सही बात है कि उसके पिता की मृत्यु 30 साल पहले हो चुकी है. लेकिन मुर्दे को लोन यह पहली बार जिले में देख रहे हैं. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं मामले पर बैंक के बड़े अधिकारियों से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है.

यह भी पढ़ें: भाजपा विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मारने वाले वकील का करणी सेना ने किया सम्मान, लगाए नारे-'देखो देखो कौन आया, शेर आया-शेर आया'

लखीमपुर खीरी: लखीमपुर के आर्यावर्त बैंक का एक अजब कारनामे का खुलासा हुआ है. मामला जिले की तहसील निघासन का है. जहां बैंक कर्मचारियों ने मुर्दे के नाम पर साल 2022 में तीन लाख का किसान क्रेडिट कार्ड का लोन पास कर दिया. दलाल और बैंक कर्मचारियों ने मिलकर लोन निकाल कर आपस में बंदर बांट कर लिया. इस लोन की जानकारी परिजनों को होने पर बैंक पहुंचे तो जानकारी मिली. जिसके बाद पीड़ित परिवार के लोग ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया और पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग की है.

जिले के थाना पढुआ क्षेत्र के गांव छेदुई पतिया भदुरइहा के निवासी ऑफिसर अली के पिता इब्राहिम अली की मृत्यु तीस वर्ष पहले हो गई थी. कटान से परेशान होकर आफिसर अली गांव छोड़कर दूसरे गांव में रहने लगे. यहीं से अपनी जमीन देख रेख करने जाया करते थे. अभी दो दिन पहले आफिसर अली ने जमीन की दाखिल खारीज कराने के लिए क्षेत्रीय लेखपाल से मिले तो लेखपाल ने इंतखाब और खतौनी मांगी. जिसके बाद किसान ऑफिसर अली जन सेवा केंद्र पर पहुंचे. जहां पर उनको जानकारी मिली की इंतखाब पर 3 लाख का लोन निकला हुआ है और सारी जमीन बैंक में बंधक है.

पीड़ित किसान ऑफिसर अली (Video Credit; ETV Bharat)

परेशान किसान सुजानपुर के आर्यावर्त बैंक की शाखा प्रबंधक से मिलने गया तो शाखा प्रबंधक ने बताया कि आपकी जमीन पर साल 2022 में किसान क्रेडिट कार्ड से तीन लाख का लोन पास हुआ है तो ऑफिसर अली ने शाखा प्रबंधक को जवाब दिया कि मेरे पिता की मृत्यु करीब 30 वर्ष पहले हो चुकी है. फिर यह लोन किसने और कब निकलवाया. जिसको लेकर शाखा प्रबंधक और ऑफिसर अली में बैंक के अदंर जमकर बहस भी हुई. उसके बाद आफिसर अली पढुआ थाने में एक शिकायत पत्र देकर के न्याय दिलाने की गुहार लगाई.

वहीं इस पूरे मामले में पढुआ थाना प्रभारी निराला तिवारी ने बताया की, तहरीर मिली है. जांच चल रही है. यह सही बात है कि उसके पिता की मृत्यु 30 साल पहले हो चुकी है. लेकिन मुर्दे को लोन यह पहली बार जिले में देख रहे हैं. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं मामले पर बैंक के बड़े अधिकारियों से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है.

यह भी पढ़ें: भाजपा विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मारने वाले वकील का करणी सेना ने किया सम्मान, लगाए नारे-'देखो देखो कौन आया, शेर आया-शेर आया'

Last Updated : Oct 14, 2024, 12:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.