ETV Bharat / state

महाकुंभ 2025; कुंभ मेला क्षेत्र में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग शुरू, श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार करना सीखाया जा रहा

कुंभ मेले में 30 हजार जवानों की लगाई जाएगी ड्यूटी, ट्रेनिंग देने के लिए मेला क्षेत्र में बनाया गया विशाल हॉल

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 3 hours ago

Etv Bharat
महाकुंभ 2025 (Photo Credit; ETV Bharat)

प्रयागराज: संगम नगरी में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ मेले में ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों को नैतिकता और सेवा भाव का पाठ पढ़ाया जा रहा है. महाकुम्भ मेला पुलिस लाइंस में बुधवार को इस ट्रेनिंग की शुरुआत कर दी गयी है, जिसमें सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस वालों को सरलता, सहजता और सेवा भाव के साथ ड्यूटी करने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

महाकुम्भ मेले 2025 में ड्यूटी की शुरुआत करने से पहले प्रदेश के अलग अलग जिलों से आये पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण देने का काम शुरू कर दिया गया है. प्रयागराज में महाकुम्भ मेले में अलग अलग जिलों से 30 हजार से अधिक पुलिस वाले की ड्यूटी लगाई जा रही है. अलग अलग जिलों से आये हुए इन पुलिस वालों को प्रशिक्षण देने का काम शुरू कर दिया गया है.

महाकुंभ 2025 (Video Credit; ETV Bharat)

महाकुंभ मेले के परेड मैदान में अस्थायी पुलिस लाइंस का निर्माण करवाया जा रहा है. महाकुम्भ मेला पुलिस लाइंस के विशाल हॉल में पुलिस वालों को ट्रेनिंग देने का काम शुरू कर दिया गया है. महाकुम्भ एसएसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि मेले में आने वाली फोर्स में से दस फीसदी को मेला क्षेत्र में बुला लिया गया है. उन्हें ड्यूटी पर लगाने से पहले सॉफ्ट स्किल की ट्रेनिंग दी जा रही है. लेकिन इसकी औपचारिक शुरुआत शुक्रवार को की जा जाएगी.

महाकुंभ 2025 (Video Credit; ETV Bharat)

महाकुम्भ में ड्यूटी से पहले पुलिस वालों को मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं से किस तरह से मित्रवत सहयोगी के रूप में सेवा भाव के साथ ड्यूटी करनी है इस बारे में विस्तार से बताया जा रहा है.महाकुंभ मेला के एसएसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि, मेले में आने वाले पुलिस वालों को बताया जा रहा है कि मेला क्षेत्र की ड्यूटी और थाने की ड्यूटी में किस प्रकार का अंतर होता है.

मेला पुलिस लाइन के साथ ही इन पुलिस वालों को फील्ड में ले जाकर भी ड्यूटी करने की ट्रेनिंग दी जाएगी. पुलिस कर्मियों को महाकुंभ की विभिन्न सेक्टरों के साथ ही यात्रा रूटों और स्नान घाटों पर किस तरह से ड्यूटी करनी है यह भी बताया जा रहा है. महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को किस तरह से गाइड करना है और उनकी मदद करना है इस बारे में भी बताया जा रहा है. जिससे कि मेला क्षेत्र से जाने वाले श्रद्धालु यूपी पुलिस को लेकर एक यादगार अनुभव लेकर जाए.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 के लिए रेलवे चलाएगा 1000 स्पेशल ट्रेनें; प्रयागराज के 3 स्टेशनों कुंभ के लिए किया जा रहा तैयार

प्रयागराज: संगम नगरी में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ मेले में ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों को नैतिकता और सेवा भाव का पाठ पढ़ाया जा रहा है. महाकुम्भ मेला पुलिस लाइंस में बुधवार को इस ट्रेनिंग की शुरुआत कर दी गयी है, जिसमें सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस वालों को सरलता, सहजता और सेवा भाव के साथ ड्यूटी करने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

महाकुम्भ मेले 2025 में ड्यूटी की शुरुआत करने से पहले प्रदेश के अलग अलग जिलों से आये पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण देने का काम शुरू कर दिया गया है. प्रयागराज में महाकुम्भ मेले में अलग अलग जिलों से 30 हजार से अधिक पुलिस वाले की ड्यूटी लगाई जा रही है. अलग अलग जिलों से आये हुए इन पुलिस वालों को प्रशिक्षण देने का काम शुरू कर दिया गया है.

महाकुंभ 2025 (Video Credit; ETV Bharat)

महाकुंभ मेले के परेड मैदान में अस्थायी पुलिस लाइंस का निर्माण करवाया जा रहा है. महाकुम्भ मेला पुलिस लाइंस के विशाल हॉल में पुलिस वालों को ट्रेनिंग देने का काम शुरू कर दिया गया है. महाकुम्भ एसएसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि मेले में आने वाली फोर्स में से दस फीसदी को मेला क्षेत्र में बुला लिया गया है. उन्हें ड्यूटी पर लगाने से पहले सॉफ्ट स्किल की ट्रेनिंग दी जा रही है. लेकिन इसकी औपचारिक शुरुआत शुक्रवार को की जा जाएगी.

महाकुंभ 2025 (Video Credit; ETV Bharat)

महाकुम्भ में ड्यूटी से पहले पुलिस वालों को मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं से किस तरह से मित्रवत सहयोगी के रूप में सेवा भाव के साथ ड्यूटी करनी है इस बारे में विस्तार से बताया जा रहा है.महाकुंभ मेला के एसएसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि, मेले में आने वाले पुलिस वालों को बताया जा रहा है कि मेला क्षेत्र की ड्यूटी और थाने की ड्यूटी में किस प्रकार का अंतर होता है.

मेला पुलिस लाइन के साथ ही इन पुलिस वालों को फील्ड में ले जाकर भी ड्यूटी करने की ट्रेनिंग दी जाएगी. पुलिस कर्मियों को महाकुंभ की विभिन्न सेक्टरों के साथ ही यात्रा रूटों और स्नान घाटों पर किस तरह से ड्यूटी करनी है यह भी बताया जा रहा है. महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को किस तरह से गाइड करना है और उनकी मदद करना है इस बारे में भी बताया जा रहा है. जिससे कि मेला क्षेत्र से जाने वाले श्रद्धालु यूपी पुलिस को लेकर एक यादगार अनुभव लेकर जाए.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 के लिए रेलवे चलाएगा 1000 स्पेशल ट्रेनें; प्रयागराज के 3 स्टेशनों कुंभ के लिए किया जा रहा तैयार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.