मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायती राज विभाग के कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. मुरादाबाद सर्किट हाउस पहुंचे कैबिनेट मंत्री ने बातचीत में कोरोना संकट में केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की तारीफ करते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के जो भी मजदूर दूसरे राज्यों में मजदूरी करते थे और लाॅकडाउन के कारण फंस गए हैं, उन सभी को वापस लाने की योजना है. प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में क्वारंटाइन सेंटर तैयार किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि वापस आने वाले सभी मजदूरों को उनके मुताबिक रोजगार उपलब्ध कराने के लिए भी योजना बनाई जा रही है.
ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत भवन और सरकारी स्कूलों में बनाया जा रहा क्वारंटाइन सेंटर
कैबिनेट मंत्री रविवार को जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर लॉकडाउन-3 को लेकर चर्चा की. बैठक के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए भूपेंद्र चौधरी ने प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना संकट से निपटने के हर संभव इंतजाम किया गया है.
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के लिए सरकार गंभीरता से काम कर रही है और मजदूरों को स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइड लाइन का पालन करते हुए उनके घर तक पहुंचाया जाएगा. दूसरे राज्यों से आने वाले मजदूरों को क्वारंटाइन करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत भवन और स्कूलों को क्वारंटाइन सेंटर में तब्दील किया जा रहा है. वहीं मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश सरकार रोजगार भी मुहैया कराएगी.
रेड जोन को छोड़कर बाकी सभी जोन में 4 मई से शुरू होगा कार्य
मुरादाबाद जनपद में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के सामने आने के बाद जनपद को रेड जोन में शामिल किया गया है. भूपेंद्र चौधरी के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों और मजदूरों के बैंक खाते में आर्थिक सहायता राशि भेजने के साथ ही सभी जरूरतमंद लोगों को सरकारी राशन उपलब्ध कराया जा रहा है.
प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान सभी चीनी मिलों को लगातार चलाया गया, जिसके चलते गन्ना किसानों को मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ा. मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन 3 में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रूके हुए विकास आदि सभी कार्य केंद्र सरकार के निर्देशों के साथ 4 मई से शुरू होगा. रेड जोन में किसी भी प्रकार का कोई कार्य नहीं होगा.
मंडल मुख्यालय में जल्द ही तैयार होगा कोरोना टेस्ट लैब
कैबिनेट मंत्री ने कोरोना वॉरियर्स का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि प्रदेश में लगातार ज्यादा से ज्यादा टेस्ट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालय पर जल्द ही कोरोना टेस्ट लैब तैयार किया जाएगा.