मुरादाबाद: आर्यवीर महासम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और योग गुरु बाबा रामदेव मुरादाबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आजादी के आंदोलन का नेतृत्व करने में आर्य समाज के लोगों और महापुरुषों का अहम योगदान रहा है. कश्मीर से धारा 370 समाप्त करने और अयोध्या में प्रभु श्रीराम का विशाल मंदिर बनाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर इन महापुरुषों के सपनों को साकार किया है. अब मेडिकल और इंजियरिंग कि पढ़ाई भी अब सभी भाषाओं में होगी, सभी पाठ्यक्रम हिंदी में भी पढ़ने को मिलेंगे.
महात्मा नारायण स्वामी के 75वें निर्वाण दिवस पर आर्यवीर दल उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में एक महासम्मेलन का आयोजन किया गया. आर्यवीर महासम्मेलन में शामिल होने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और योग गुरु बाबा रामदेव मुरादाबाद पहुंचे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आर्यवीर महासम्मेलन में आए आर्यवीरों का अभिनंदन किया. उन्होंने कहा कि आजादी के आंदोलन का नेतृत्व करने में आर्य समाज के लोगों और महापुरुषों का अहम योगदान रहा है. शुद्धि का यज्ञ करने वाले स्वामी श्रद्धानंद की विधर्मियों ने हत्या कर दी, तब स्वामी नारायण स्वामी ने आर्य समाज को बचाने के लिए आर्यवीर दल का गठन किया था. आज भी हम व्यक्ति पूजा पर अधिक विश्वास करते हैं, उनके आदर्शों पर नहीं. यह सब स्वामी दयानंद के आदर्श के विपरीत है.
प्रधानमंत्री मोदी ने इन महापुरषों के सपने को साकार किया: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती, स्वामी श्रद्धानन्द के सपनों को साकार करने का काम कश्मीर से धारा 370 समाप्त करने और अयोध्या में प्रभु श्रीराम का विशाल मंदिर बनाने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. उन्होंने महापुरुषों के सपनों को साकार करने का कार्य किया है. लोगों के जीवन बचाने के साथ शिक्षा भारतीय भाषाओं में होना चाहिए. चिकित्सा और इंजीनियरिंग सहित अन्य विधा की पढ़ाई हिंदी, संस्कृत भाषाओं में अब उपलब्ध है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से भारत की विरासत को रक्षित करने का संकल्प लिया था और उसे पूरा कर रहे हैं.
योग गुरु बाबा रामदेव की तारीफ की: मुख्यमंत्री योगी ने योग गुरु बाबा रामदेव की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वामी जी ने योग, देशी सामग्रियों, आयुर्वेद को बढ़ावा देकर पूरे विश्व में स्वदेशी का डंका बजाया है. प्राकृतिक खेती दस हजार हेक्टेयर में हो रही है. अगले वर्षों में एक लाख हेक्टेयर में प्राकृतिक खेती होगी, इससे गोमाता का सम्मान बढ़ेगा. आयुष पद्धति को सरकार ने आगे बढ़ाया है. नया भारत विश्व को नई दिशा दे रहा है, उन्होंने कहा हमें संस्कारित होना पड़ेगा. विरासत और परंपरा को सहेजकर आगे बढ़ने की जरूरत है. आर्यवीर इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है, आने वाला समय भारत का है. भारत विश्व को नेतृत्व देगा उत्तर प्रदेश देश में सबसे युवा प्रदेश है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार कर देश को विश्व गुरु बनाएगा.
यह भी पढ़ें:सीएम योगी बोले, मुरादाबाद का एक्सपोर्ट 10 हजार करोड़ का होगा
यह भी पढ़ें:वैवाहिक बंधन में बंधी 2754 बेटियां, सीएम योगी ने दिया आशीर्वाद