मुरादाबाद: अनाज गोदाम पर सत्ताधारी नेताओं के दबाव में राशन का कुछ हिस्सा गोदाम पर ही रोके जाने की शिकायत पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह ने डीएम से की थी. इसके बाद कैबिनेट मंत्री ने आश्वासन दिया कि पूरे मामले की जांच पार्टी स्तर से की जाएगी और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
प्रदेश सरकार की ओर से लाॅकडाउन में जरूरतमंदों को परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसलिए सरकारी गल्ले की दुकान से मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. अनाज गोदाम पर सत्ताधारी नेताओं के हस्तक्षेप की शिकायत भाजपा के पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह ने डीएम से की. जिसके बाद डीएम ने पूर्ति अधिकारी को जांच सौंपी लेकिन इस तरह का कोई मामला नहीं पाया गया. वहीं कैबिनेट मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि पूरे मामले की जांच पार्टी स्तर से की जाएगी और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.